नई दिल्ली : दिल्ली के संगम विहार के लोगों में आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ काफी नाराजगी है. सड़क-पानी की समस्या को लेकर लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से केजरीवाल की सरकार आई है, तब से सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है. संगम विहार इलाके में पीने का पानी एक महीने में एक बार आता है.
सड़कों की हालत को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ महीने पहले इस सड़क को सीवर की पाइपलाइन डालने के लिए खोदा गया था. कई महीने बीत गए लेकिन यहां किसी भी तरह की पाइपलाइन नहीं डाली गई, यहां रह रहे लोगों को हर रोज खराब सड़क, जगह-जगह गड्ढे, बहते नाले की पानी जैसे समस्या में जूझना पड़ता है. पैदल चलने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है, कभी-कभी बाइक से जा रहे लोग इस सड़क पर फिसल कर गिर भी जाते हैं.
ये भी पढ़ें : शरत रेड्डी के बयान पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- केजरीवाल के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश हो रही
बता दें कि संगम विहार इलाके की इस समस्या का मुद्दा दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच भी उठ चुका है. एलजी ने कॉलोनियों की दुर्दशा का मुद्दा उठाया जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने कॉलोनी और झुग्गी बस्तियों की बदहाली के मुद्दे को लेकर एलजी पर राजनीति का आरोप लगाया था. अभी कुछ दिन पहले मुख्य सचिव ने भी संगम विहार इलाके का दौरा किया था और अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी. इसके बावजूद भी संगम विहार इलाके का विकास कार्य अधूरा है.
ये भी पढ़ें : केजरीवाल की राजनीति 'कीक बैक टू सेल्फ' तक जा पहुंची..., AAP मंत्री के इस्तीफे पर बोलीं बांसुरी स्वराज