ETV Bharat / state

मुख्य सचिव के दौरे के बाद भी संगम विहार की सड़कों का बुरा हाल, लोगों ने केजरीवाल सरकार को ठहराया जिम्मेदार - Bad Condition Road in Sangam Vihar - BAD CONDITION ROAD IN SANGAM VIHAR

नई दिल्ली के संगम विहार के सड़कों का हाल काफी खराब है. स्थानीय लोगों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि जब से केजरीवाल सरकार सत्ता में आई है, तब से यहां के सड़कों की हालत खराब हो गई है. इस इलाके में पीने का पानी महीने में एक बार आता है.

संगम विहार का सड़क
संगम विहार का सड़क
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 14, 2024, 2:19 PM IST

सड़कों का खस्ता हाल

नई दिल्ली : दिल्ली के संगम विहार के लोगों में आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ काफी नाराजगी है. सड़क-पानी की समस्या को लेकर लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से केजरीवाल की सरकार आई है, तब से सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है. संगम विहार इलाके में पीने का पानी एक महीने में एक बार आता है.

सड़कों की हालत को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ महीने पहले इस सड़क को सीवर की पाइपलाइन डालने के लिए खोदा गया था. कई महीने बीत गए लेकिन यहां किसी भी तरह की पाइपलाइन नहीं डाली गई, यहां रह रहे लोगों को हर रोज खराब सड़क, जगह-जगह गड्ढे, बहते नाले की पानी जैसे समस्या में जूझना पड़ता है. पैदल चलने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है, कभी-कभी बाइक से जा रहे लोग इस सड़क पर फिसल कर गिर भी जाते हैं.

ये भी पढ़ें : शरत रेड्डी के बयान पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- केजरीवाल के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश हो रही

बता दें कि संगम विहार इलाके की इस समस्या का मुद्दा दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच भी उठ चुका है. एलजी ने कॉलोनियों की दुर्दशा का मुद्दा उठाया जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने कॉलोनी और झुग्गी बस्तियों की बदहाली के मुद्दे को लेकर एलजी पर राजनीति का आरोप लगाया था. अभी कुछ दिन पहले मुख्य सचिव ने भी संगम विहार इलाके का दौरा किया था और अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी. इसके बावजूद भी संगम विहार इलाके का विकास कार्य अधूरा है.

ये भी पढ़ें : केजरीवाल की राजनीति 'कीक बैक टू सेल्फ' तक जा पहुंची..., AAP मंत्री के इस्तीफे पर बोलीं बांसुरी स्वराज

सड़कों का खस्ता हाल

नई दिल्ली : दिल्ली के संगम विहार के लोगों में आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ काफी नाराजगी है. सड़क-पानी की समस्या को लेकर लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से केजरीवाल की सरकार आई है, तब से सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है. संगम विहार इलाके में पीने का पानी एक महीने में एक बार आता है.

सड़कों की हालत को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ महीने पहले इस सड़क को सीवर की पाइपलाइन डालने के लिए खोदा गया था. कई महीने बीत गए लेकिन यहां किसी भी तरह की पाइपलाइन नहीं डाली गई, यहां रह रहे लोगों को हर रोज खराब सड़क, जगह-जगह गड्ढे, बहते नाले की पानी जैसे समस्या में जूझना पड़ता है. पैदल चलने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है, कभी-कभी बाइक से जा रहे लोग इस सड़क पर फिसल कर गिर भी जाते हैं.

ये भी पढ़ें : शरत रेड्डी के बयान पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- केजरीवाल के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश हो रही

बता दें कि संगम विहार इलाके की इस समस्या का मुद्दा दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच भी उठ चुका है. एलजी ने कॉलोनियों की दुर्दशा का मुद्दा उठाया जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने कॉलोनी और झुग्गी बस्तियों की बदहाली के मुद्दे को लेकर एलजी पर राजनीति का आरोप लगाया था. अभी कुछ दिन पहले मुख्य सचिव ने भी संगम विहार इलाके का दौरा किया था और अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी. इसके बावजूद भी संगम विहार इलाके का विकास कार्य अधूरा है.

ये भी पढ़ें : केजरीवाल की राजनीति 'कीक बैक टू सेल्फ' तक जा पहुंची..., AAP मंत्री के इस्तीफे पर बोलीं बांसुरी स्वराज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.