ETV Bharat / state

ऋषिकेश में जल्द शुरू होगी ऐरो मेडिकल सर्विस, एसओपी तैयार करने के दिये निर्देश, मुख्य सचिव ने ली बैठक - Aero Medical Service SOP

Aero Medical Service in Rishikesh, Aero Medical Service SOP मुख्य सचिव ने एरो मेडिकल सर्विस को लेकर बैठक की. इस बैठक में उन्होंने जल्द से जल्द SOP तैयार करने के निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने दूसरे हितधारकों से भी इससे जुड़े सुझाव मांगे हैं.

AERO MEDICAL SERVICE SOP
ऋषिकेश में जल्द शुरू होगी ऐरो मेडिकल सर्विस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 11, 2024, 7:40 PM IST

देहरादून: एम्स ऋषिकेश में शुरू होने वाली एरो मेडिकल सर्विस को लेकर जल्द SOP तैयार करने के निर्देश जारी किए गए हैं. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संदर्भ में बैठक लेते हुए अधिकारियों को इस पर जल्द से जल्द काम पूरा करने के लिए कहा है. मुख्य सचिव ने निर्देश दिए की दुर्गम क्षेत्र की गंभीर स्थिति वाली गर्भवती महिलाओं को तत्काल चिकित्सा सेवा के लिए एम्स की हेली इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं का लाभ दिया जाए.

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने एम्स ऋषिकेश में शुरू होने वाली ऐरो मेडिकल सर्विस के संबंध में बैठक ली. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मेडिकल सर्विस को लेकर SOP तैयार करने के लिए भी कहा है. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा जल्द से जल्द SOP को अंतिम रूप दिया जाये. इसके लिए सभी जिला अधिकारियों, सीएमओ जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों और दूसरे हित धारकों के साथ समन्वय करते हुए अंतिम रूप से SOP स्वास्थ्य विभाग को भेजे जाने के लिए भी कहा गया है.

मुख्य सचिव ने बैठक के दौरान गर्भवती महिलाओं पर अपनी बात रखते हुए कहा कि एम्स की हेली इमरजेंसी मेडिकल सेवा के लिए गंभीर स्थिति वाली गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. बैठक के दौरान एम्स ऋषिकेश की तरफ से भी कुछ जानकारियां दी गई. जिसमें बताया गया कि एरो मेडिकल सर्विस के लिए SOP तैयार कर ली गई है. हेली इमरजेंसी मेडिकल सर्विस कॉल सेंटर को भी स्थापित कर दिया गया है. हेल्पलाइन ऑडिट प्रोसीजर्स की गुणवत्ता सुधार पर काम चल रहा है. एम्स के मेडिकल स्टाफ और टीम की कैपेसिटी बिल्डिंग पर काम किया जा रहा है.

देहरादून: एम्स ऋषिकेश में शुरू होने वाली एरो मेडिकल सर्विस को लेकर जल्द SOP तैयार करने के निर्देश जारी किए गए हैं. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संदर्भ में बैठक लेते हुए अधिकारियों को इस पर जल्द से जल्द काम पूरा करने के लिए कहा है. मुख्य सचिव ने निर्देश दिए की दुर्गम क्षेत्र की गंभीर स्थिति वाली गर्भवती महिलाओं को तत्काल चिकित्सा सेवा के लिए एम्स की हेली इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं का लाभ दिया जाए.

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने एम्स ऋषिकेश में शुरू होने वाली ऐरो मेडिकल सर्विस के संबंध में बैठक ली. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मेडिकल सर्विस को लेकर SOP तैयार करने के लिए भी कहा है. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा जल्द से जल्द SOP को अंतिम रूप दिया जाये. इसके लिए सभी जिला अधिकारियों, सीएमओ जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों और दूसरे हित धारकों के साथ समन्वय करते हुए अंतिम रूप से SOP स्वास्थ्य विभाग को भेजे जाने के लिए भी कहा गया है.

मुख्य सचिव ने बैठक के दौरान गर्भवती महिलाओं पर अपनी बात रखते हुए कहा कि एम्स की हेली इमरजेंसी मेडिकल सेवा के लिए गंभीर स्थिति वाली गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. बैठक के दौरान एम्स ऋषिकेश की तरफ से भी कुछ जानकारियां दी गई. जिसमें बताया गया कि एरो मेडिकल सर्विस के लिए SOP तैयार कर ली गई है. हेली इमरजेंसी मेडिकल सर्विस कॉल सेंटर को भी स्थापित कर दिया गया है. हेल्पलाइन ऑडिट प्रोसीजर्स की गुणवत्ता सुधार पर काम चल रहा है. एम्स के मेडिकल स्टाफ और टीम की कैपेसिटी बिल्डिंग पर काम किया जा रहा है.

पढे़ं- नगर निगम संशोधन विधेयक को लेकर बड़ी खबर, 7 सदस्यीय प्रवर समिति गठित, जल्द होगी पहली बैठक - Municipal Corporation Amendment

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.