रायपुर: कांकेर लोकसभा सीट से विजय हासिल करने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में भोजराज नाग ने बड़ा खुलासा किया है. भोजराज नाग ने बड़ी ही साफगोई से ये स्वीकार किया है कि जीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की बदौलत उनको मिली है. भोजराज नाग ने कहा कि कांकेर लोकसभा सीट पर जीत के लिए सीएम विष्णु देव साय ने खास रणनीति बनाई थी. सीएम की खास रणनीति के चलते ही कांकेर लोकसभा सीट पर कमल खिला है.
सीएम की रणनीति से मिली जीत: कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद भोजराज नाग ने सीएम की जमकर तारीफ की. नाग ने कहा कि सीएम ने जो रणनीति कांकेर लोकसभा सीट पर जीत के लिए बनाई थी वो कारगर साबित हुई. सीएम ने खास दिशा निर्देश दिए थे उसपर पार्टी कार्यकर्ताओं ने काम किया. सीएम के दिशा निर्देश में कार्यकर्ताओं ने जो मेहनत की उसका नतीजा जीत के तौर पर हमें मिला.
''लगातार कांकेर में भारतीय जनता पार्टी जीतते आ रही है. मानीय विष्णु देव साय की जो रणनीति है और जो हमारा काम है उसके चलते जीत हासिल हुई. जीत में कहीं कोई कमी नहीं रही. कम वोट इसलिए मिला क्योंकि ये मुश्किल सीट है. कठिन इलाका है बावजूद इसके हमने जीत हासिल की है. छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है. डबल इंजन की सरकार के चलते छत्तीसगढ़ में तेजी से विकास का काम हो रहा है. छत्तीसगढ़ के सभा सांसद दिल्ली जा रहे हैं निश्चित रुप से केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर विकास का काम करने में जुटी है''. - भोजराज नाग, नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद, कांकेर
केंद्र और डबल इंजन की सरकार से होगा विकास: भोजराज नाग ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. डबल इंजन की सरकार लगातार विकास के काम पर आगे बढ़ रही है. केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ भी जनता को मिल रहा है. केंद्र की कल्याणकारी योजनाएं और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार की बदौलत कांकेर में जीत हासिल हुई. भोजराज नाग ने कहा कि केंद्र और राज्य की योजनाओं का फायदा जनता को मिला. जनता ने इसलिए हमें प्रचंड बहुमत से जिताया.
कम वोटों के अंतर से जीतने पर दी सफाई: भोजराज नाग से जब ईटीवी भारत की टीम ने पूछा कि जीत का मार्जिन आखिर क्यों कम रहा आपका. सवाल के जवाब में भोजराज नाग ने कहा कि ऐसा नहीं है. कांकेर सीट काफी मुश्किल सीट भौगोलिक कारण से है. कांकेर लोकसभा सीट हमेशा से बीजेपी की परंपरागत सीट रही है.