जशपुर: दुलदुला विकासखंड मुख्यालय में आज मतदाता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में खास तौर से शिरकत करने के लिए सीएम साय पहुंचे. मुख्यमंत्री ने अपनी जीत के लिए कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के वोटरों का धन्यवाद किया. सीएम ने कहा कि अब विकास का काम कभी रुकेगा नहीं. जशपुर का बेटा अब प्रदेश का मुख्यमंत्री है. जनहित में जो भी काम होगा वो पूरा होगा. सीएम ने अपने ही अंदाज में कहा कि अब छत्तीसगढ़ में विकास का काम सांय सांय हो रहा है.
आज जशपुर जिले के दुलदुला में आयोजित मतदाता अभिनन्दन समारोह में पहुंचकर विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के लिए कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं, नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए श्रीफल और शाल भेंट कर सम्मानित किया।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 14, 2024
आप सबके आशीर्वाद से प्रदेश के नेतृत्व… pic.twitter.com/xGjriVtjK9
मतदाता अभिनंदन समारोह में पहुंचे सीएम साय: सीएम ने कहा कि आप लोगों ने मुझे विधायक चुना है. पार्टी ने मुझे प्रदेश के नेतृत्व का जिम्मा सौंपा है. आपके प्यार और भरोसे पर पार्टी और हम खरा उतरेंगे. सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी आपने हमें जिताया है. आपके भरोसे की वजह से हम 10 सीटें जीतने में कामयाब रहे. हमारी सरकार ने 18 लाख पीएम आवास गरीबों को देने का काम शुरु किया है. 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना का पैसा हर महीने भेजा जा रहा है.
72 हजार से अधिक मितानिन दीदी-बहनों को पहले दो-ढाई महीने में पैसे मिलते थे। प्रदेश की मितानिन दीदी-बहनों के लिए हमने " नवा सौगात" कार्यक्रम की शुरुआत की है, इससे अब उनके खाते में राशि समय पर पहुंचेगी। pic.twitter.com/mEEyhHJ5oR
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 14, 2024
हमने तेंदूपत्ता संग्राहकों का मेहनताना भी 4000 से बढ़ाकर 5500 कर दिया है. रामलला दर्शन योजना के तहत लोगों को अयोध्या भी ले जा रहे हैं. सरकार पारदर्शिता के साथ अपना काम कर रही है. कमीशनखोरी को खत्म किया जा रहा है. शराब में एफएसल को हटा दिया गया है. मितानिन बहनों के लिए भी राशि जारी की है. सरकार हर वर्ग का ध्यान रख रही है. - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री
दुलदुला को मिली विकास की सौगात: सीएम ने इस मौके पर दुलदुला को विकास की बड़ी सौगात से भी नवाजा. सीएम ने दुलदुला में सामुदायिक भवन के लिए 1 करोड़ की राशि देने की घोषणा की. दुलदुला में बस स्टैंड, मिनी स्डेडियम और हायर सेकेंड्री स्कूल खोले जाने का भी ऐलान किया. सीएम ने दुर्गा पंडाल के लिए 10 लाख देने की घोषणा की. इसके साथ ही शारदा धाम के लिए जमीन और एंबुलेंस सहित शव वाहन देने का भी ऐलान किया. सीएम ने इस मौके पर ”संकल्प जशपुर” कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया.
एक पेड़ मां के नाम अभियान का भी आगाज किया: सीएम ने इस मौके पर एक पेड़ मां के नाम अभियान का भी आगाज किया. विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम में आए महतारी वंदन योजना की दस हितग्राहियों को अमरुद का पौधा और संदेश पत्र भेंट किया. एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा वितरण भी किया जा रहा है. इस अभियान के तहत महतारी वंदन की हितग्राहियों को जशपुर जिले में 2 लाख से अधिक पौधे वितरित किए जाने हैं. प्रशासन ने इसके लिए बड़े पैमाने पर पंचायत स्तर की तैयारियां की हैं.