ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में किसानों की तरह गोवंश पालकों का भी बनेगा क्रेडिट कार्ड, शहरों में चल रहे कांजी हाउस होंगे बंद - CHIEF MINISTER MOHAN YADAV

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गोवर्धन पूजा को लेकर आयोजित कार्यक्रम में की घोषणा. प्रति गोवंश गोशालाओं में अनुदान बढ़ाकर किया गया 40 रुपये.

CHIEF MINISTER MOHAN YADAV
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (X Handle Dr. Mohan Yadav)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 2, 2024, 3:36 PM IST

Updated : Nov 2, 2024, 5:11 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए 10 से अधिक गोवंश पालने वालों को विशेष अनुदान देगी. किसानों की तरह गोवंश पालकों का भी क्रेडिट कार्ड बनाया जाएगा. जिससे उनको गोपालन में कोई आर्थिक परेशानी का सामना न करने पड़े. साथ ही अपने व्यवसाय के लिए उन्हें सस्ता और सुलभ कर्ज मिल सके. यह घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी के रवींद्र भवन सभागार में गोवर्धन पूजा को लेकर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में की. इस दौरान उन्होंने शहरों में चल रहे कांजी हाउस को बंद करने का निर्णय भी लिया है.

जेल में नहीं रहेंगी गाय, गोशालाओं में होंगी शिफ्ट

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अभी कांजी हाउस बने हुए हैं, इनमें गोवंश को जेल की तरह रखा जाता है. जल्द ही इन कांजी हाउस को बंद किया जाएगा. यहां के गोवंश को गोशालाओं में शिफ्ट किया जाएगा. सरकार ने प्रति गोवंश गोशालाओं को दिए जाने वाले 20 रुपये के अनुदान को बढ़ाकर 40 रुपये करने का निर्णय लिया है. सीएम ने कहा कि प्रत्येक नगर निगम में 5 से 10 हजार गायों के रखने के लिए व्यवस्था की जाएगी. अभी 11 हजार गांवों में दुग्ध सहकारी समितियां बनाकर गोवंश पालकों को जोड़ा गया है. आने वाले समय में प्रदेश के सभी 51 हजार गांवों में दुग्ध उत्पादन समितियां बनेंगी.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें:

मोहन यादव ने उज्जैन के तिलकेश्वर महादेव मंदिर में की गोवर्धन पूजा, गौ सेवा में लीन सीएम

मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की बढ़ेगी रिटायरमेंट उम्र!, इनको होगा फायदा, मिलेगी इतनी पेंशन

पशुपालन विभाग को जारी किया गया 590 करोड़ रुपये का बजट

रवींद्र भवन सभागार में पशुपालन मंत्री लखन पटेल संबोधन दे रहे थे. उन्होंने कहा कि गोशालाओं में एक बड़ी समस्या बिजली के बिल की है. पटले ने सीएम से निवदेन करते हुए कहा कि यदि सभी गोशालाओं में सोलर लग जाए और सरकार इसमें 25 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान दे, तो बिजली के बिल की समस्या खत्म हो जाएगी. पटले ने आगे कहा कि सरकार यदि हाइवे के प्रति 50 किलोमीटर पर... जैसे पटेल ने इतना कहा सीएम ने उन्हें रोकते हुए वापस बैठने की सलाह दी. हालांकि बाद में सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि हमने पशुपालन विभाग को 590 करोड़ रुपये का बजट दिया है. लखन भैया किससे मांगोगे. इसकी व्यवस्था आपको ही करनी है. आपके सहयोग से ही सरकार चल रही है. जो मांगोगे सब देंगे.

गोवर्धन पूजा के माध्यम से होती है प्रकृति की पूजा

खजुराहो सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हम गोवर्धन पूजा के माध्यम से प्रकृति की पूजा करते हैं. यहां मुस्लिम भाई-बहन भी आए हैं, जो गौसेवा और गो पूजन करते हैं. आज सरकार ने समाज को जोड़ने का प्रयास किया है. हमने गोवर्धन पूजा का संकल्प लिया है जिससे आदमी गोशालाओं से सीधे जुड़ पाएगा. लोगों को पता चलेगा कि गोसेवा के माध्यम से अपनी संरचनाओं को मजबूत किया जा सकता है. गोवर्धन पूजा के दौरान रवींद्र भवन में गोवंश के उत्पादों से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसके बाद सीएम ने गोवंश को हरी घास खिलाकर उनकी विधिवत पूजा की. इसके बाद प्रदर्शनी का अवलोकन किया. गोवंश के उत्पादों से संबंधित प्रदर्शनी इस प्रकार है.

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए 10 से अधिक गोवंश पालने वालों को विशेष अनुदान देगी. किसानों की तरह गोवंश पालकों का भी क्रेडिट कार्ड बनाया जाएगा. जिससे उनको गोपालन में कोई आर्थिक परेशानी का सामना न करने पड़े. साथ ही अपने व्यवसाय के लिए उन्हें सस्ता और सुलभ कर्ज मिल सके. यह घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी के रवींद्र भवन सभागार में गोवर्धन पूजा को लेकर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में की. इस दौरान उन्होंने शहरों में चल रहे कांजी हाउस को बंद करने का निर्णय भी लिया है.

जेल में नहीं रहेंगी गाय, गोशालाओं में होंगी शिफ्ट

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अभी कांजी हाउस बने हुए हैं, इनमें गोवंश को जेल की तरह रखा जाता है. जल्द ही इन कांजी हाउस को बंद किया जाएगा. यहां के गोवंश को गोशालाओं में शिफ्ट किया जाएगा. सरकार ने प्रति गोवंश गोशालाओं को दिए जाने वाले 20 रुपये के अनुदान को बढ़ाकर 40 रुपये करने का निर्णय लिया है. सीएम ने कहा कि प्रत्येक नगर निगम में 5 से 10 हजार गायों के रखने के लिए व्यवस्था की जाएगी. अभी 11 हजार गांवों में दुग्ध सहकारी समितियां बनाकर गोवंश पालकों को जोड़ा गया है. आने वाले समय में प्रदेश के सभी 51 हजार गांवों में दुग्ध उत्पादन समितियां बनेंगी.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें:

मोहन यादव ने उज्जैन के तिलकेश्वर महादेव मंदिर में की गोवर्धन पूजा, गौ सेवा में लीन सीएम

मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की बढ़ेगी रिटायरमेंट उम्र!, इनको होगा फायदा, मिलेगी इतनी पेंशन

पशुपालन विभाग को जारी किया गया 590 करोड़ रुपये का बजट

रवींद्र भवन सभागार में पशुपालन मंत्री लखन पटेल संबोधन दे रहे थे. उन्होंने कहा कि गोशालाओं में एक बड़ी समस्या बिजली के बिल की है. पटले ने सीएम से निवदेन करते हुए कहा कि यदि सभी गोशालाओं में सोलर लग जाए और सरकार इसमें 25 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान दे, तो बिजली के बिल की समस्या खत्म हो जाएगी. पटले ने आगे कहा कि सरकार यदि हाइवे के प्रति 50 किलोमीटर पर... जैसे पटेल ने इतना कहा सीएम ने उन्हें रोकते हुए वापस बैठने की सलाह दी. हालांकि बाद में सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि हमने पशुपालन विभाग को 590 करोड़ रुपये का बजट दिया है. लखन भैया किससे मांगोगे. इसकी व्यवस्था आपको ही करनी है. आपके सहयोग से ही सरकार चल रही है. जो मांगोगे सब देंगे.

गोवर्धन पूजा के माध्यम से होती है प्रकृति की पूजा

खजुराहो सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हम गोवर्धन पूजा के माध्यम से प्रकृति की पूजा करते हैं. यहां मुस्लिम भाई-बहन भी आए हैं, जो गौसेवा और गो पूजन करते हैं. आज सरकार ने समाज को जोड़ने का प्रयास किया है. हमने गोवर्धन पूजा का संकल्प लिया है जिससे आदमी गोशालाओं से सीधे जुड़ पाएगा. लोगों को पता चलेगा कि गोसेवा के माध्यम से अपनी संरचनाओं को मजबूत किया जा सकता है. गोवर्धन पूजा के दौरान रवींद्र भवन में गोवंश के उत्पादों से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसके बाद सीएम ने गोवंश को हरी घास खिलाकर उनकी विधिवत पूजा की. इसके बाद प्रदर्शनी का अवलोकन किया. गोवंश के उत्पादों से संबंधित प्रदर्शनी इस प्रकार है.

Last Updated : Nov 2, 2024, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.