ETV Bharat / state

मकान का सपना 9 साल से अधूरा: डूंगरपुर में 360 परिवारों को फ्लैट का इंतजार, सभापति बोले- दिवाली तक देने का टारगेट - Mukhyamantri Avasiya Yozana

डूंगरपुर में नगर परिषद की ओर से बनाई गई मुख्यमंत्री आवास योजना में आवंटियों को नौ साल बाद भी घर नहीं मिला है. नगर परिषद हर बार उन्हें बुलाकर शीघ्र फ्लैट देने का भरोसा दिलाकर लौटा देती है.

मुख्यमंत्री आवास योजना
डूंगरपुर में 360 परिवारों को फ्लैट का इंतजार (Photo ETV Bharat Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 21, 2024, 3:38 PM IST

Updated : Sep 21, 2024, 4:52 PM IST

डूंगरपुर: नगर परिषद की ओर से वसुंधरा विहार कॉलोनी में 360 फ्लैट की मुख्यमंत्री आवासीय योजना में फ्लैटों का नौ साल से आवंटियों को कब्जा नहीं मिला है. आवंटी परिवार नगर परिषद के चक्कर लगाते लगाते थक गए, लेकिन उन्हें आज तक सपनों के घर की चाबी नहीं मिल सकी. नगर परिषद सभापति ने लाभान्वित होने वाले परिवारों की एक बैठक बुलाई और उन्हें भरोसा दिलाया कि उन्हें दिवाली तक फ्लैट दे दिए जाएंगे. वहीं, बैठक से निकलकर लोग बोले कि ऐसा भरोसा तो कई बार दिया गया है. उनका कहना है कि फ्लैटों को तैयार करने का काम इतना धीमा है कि इसे पूरा होने में 2 साल और लग जाएंगे.

डूंगरपुर में 360 परिवारों को फ्लैट का इंतजार (Photo ETV Bharat Dungarpur)

डूंगरपुर नगर परिषद की ओर से 9 साल पहले मुख्यमंत्री आवासीय योजना की शुरूआत की गई थी. इसके लिए मुरला गणेश मंदिर के पास वसुंधरा विहार कॉलोनी बनाई गई. इसमें गरीब और आवास विहीन परिवारों को 360 फ्लैट बनाकर देने की योजना शुरू की. घर मिलने का सपना देखते हुए लोगों ने दिलचस्पी दिखाई और आवेदन किए. लॉटरी के माध्यम से परिवारों को फ्लैटों का आवंटन हुआ. आवं​टी परिवारों ने बैंक से लोन या ब्याज पर पैसे लाकर अपने घर के लिए किश्तें चुकाई, लेकिन 9 साल बाद भी लोगों के घर का सपना साकार नहीं हुआ. फ्लैट का काम आज तक अधूरा है.

पढ़ें: 100 दिन में तैयार होंगे 2994 आवास व फ्लैट्स, कमजोर आय वर्ग के लोगों को होगा आवंटित

2 साल पहले मंत्री को बुलाकर 12 लोगो को दी थी फ्लैट की चाबियां: योजना में फ्लैट आवंटी प्रवीण और पद्मावती भट्ट ने बताया कि उन्हें 9 साल से खुद के घर का इंतजार है. हर बार फ्लैट देने का भरोसा दिया जाता है, लेकिन आज तक नगर परिषद की ओर से फ्लैट का काम पूरा नहीं करवाया गया है. पद्मावती बताती हैं कि उन्होंने 9 साल पहले ब्याज पर पैसे लाकर घर लेने के लिए जमा करवाए थे. उनका घर आज तक नहीं बना. प्रवीण बताते है कि 2 साल पहले मंत्रीजी को बुलाकर 12 लोगों को फ्लैट की चाबियां दी थीं, जिसे नगर परिषद ने बाद में वापस ले लिया. इसके बाद से कोई काम नहीं हुआ. इसके चलते आवंटियों का नगर परिषद से भरोसा ही उठ गया. उनका कहना था कि जिस गति से काम चल रहा है, उससे तो इन फ्लैटों के रहने लायक बनने में दो साल और लग सकते हैं. नगर परिषद को इस काम में गति लानी चाहिए, ताकि आवंटियों को समय पर फ्लैट मिल सके.

सभापति और आयुक्त बोले— दिवाली तक देंगे कब्जा: सभापति अमृत कलासुआ ने इस बारे में बताया कि शनिवार को फ्लैट आवंटी परिवारों को बुलाया गया था. लोगों ने फ्लैट के अधूरे काम को पूरा कर उनके घर देने की मांग रखी है. फ्लैट में जो काम अधूरे है उन्हे जल्द पूरा करवाया जाएगा. आरयूआईडीपी के तहत भी महीनेभर में सीवरेज और पाइप लाइन का काम शुरू कर देंगे. लोगों को बिजली कनेक्शन देकर दिवाली तक सभी फ्लैट दे देंगे.

डूंगरपुर: नगर परिषद की ओर से वसुंधरा विहार कॉलोनी में 360 फ्लैट की मुख्यमंत्री आवासीय योजना में फ्लैटों का नौ साल से आवंटियों को कब्जा नहीं मिला है. आवंटी परिवार नगर परिषद के चक्कर लगाते लगाते थक गए, लेकिन उन्हें आज तक सपनों के घर की चाबी नहीं मिल सकी. नगर परिषद सभापति ने लाभान्वित होने वाले परिवारों की एक बैठक बुलाई और उन्हें भरोसा दिलाया कि उन्हें दिवाली तक फ्लैट दे दिए जाएंगे. वहीं, बैठक से निकलकर लोग बोले कि ऐसा भरोसा तो कई बार दिया गया है. उनका कहना है कि फ्लैटों को तैयार करने का काम इतना धीमा है कि इसे पूरा होने में 2 साल और लग जाएंगे.

डूंगरपुर में 360 परिवारों को फ्लैट का इंतजार (Photo ETV Bharat Dungarpur)

डूंगरपुर नगर परिषद की ओर से 9 साल पहले मुख्यमंत्री आवासीय योजना की शुरूआत की गई थी. इसके लिए मुरला गणेश मंदिर के पास वसुंधरा विहार कॉलोनी बनाई गई. इसमें गरीब और आवास विहीन परिवारों को 360 फ्लैट बनाकर देने की योजना शुरू की. घर मिलने का सपना देखते हुए लोगों ने दिलचस्पी दिखाई और आवेदन किए. लॉटरी के माध्यम से परिवारों को फ्लैटों का आवंटन हुआ. आवं​टी परिवारों ने बैंक से लोन या ब्याज पर पैसे लाकर अपने घर के लिए किश्तें चुकाई, लेकिन 9 साल बाद भी लोगों के घर का सपना साकार नहीं हुआ. फ्लैट का काम आज तक अधूरा है.

पढ़ें: 100 दिन में तैयार होंगे 2994 आवास व फ्लैट्स, कमजोर आय वर्ग के लोगों को होगा आवंटित

2 साल पहले मंत्री को बुलाकर 12 लोगो को दी थी फ्लैट की चाबियां: योजना में फ्लैट आवंटी प्रवीण और पद्मावती भट्ट ने बताया कि उन्हें 9 साल से खुद के घर का इंतजार है. हर बार फ्लैट देने का भरोसा दिया जाता है, लेकिन आज तक नगर परिषद की ओर से फ्लैट का काम पूरा नहीं करवाया गया है. पद्मावती बताती हैं कि उन्होंने 9 साल पहले ब्याज पर पैसे लाकर घर लेने के लिए जमा करवाए थे. उनका घर आज तक नहीं बना. प्रवीण बताते है कि 2 साल पहले मंत्रीजी को बुलाकर 12 लोगों को फ्लैट की चाबियां दी थीं, जिसे नगर परिषद ने बाद में वापस ले लिया. इसके बाद से कोई काम नहीं हुआ. इसके चलते आवंटियों का नगर परिषद से भरोसा ही उठ गया. उनका कहना था कि जिस गति से काम चल रहा है, उससे तो इन फ्लैटों के रहने लायक बनने में दो साल और लग सकते हैं. नगर परिषद को इस काम में गति लानी चाहिए, ताकि आवंटियों को समय पर फ्लैट मिल सके.

सभापति और आयुक्त बोले— दिवाली तक देंगे कब्जा: सभापति अमृत कलासुआ ने इस बारे में बताया कि शनिवार को फ्लैट आवंटी परिवारों को बुलाया गया था. लोगों ने फ्लैट के अधूरे काम को पूरा कर उनके घर देने की मांग रखी है. फ्लैट में जो काम अधूरे है उन्हे जल्द पूरा करवाया जाएगा. आरयूआईडीपी के तहत भी महीनेभर में सीवरेज और पाइप लाइन का काम शुरू कर देंगे. लोगों को बिजली कनेक्शन देकर दिवाली तक सभी फ्लैट दे देंगे.

Last Updated : Sep 21, 2024, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.