ETV Bharat / state

आचार संहिता समाप्त होते ही विभागीय कामकाज की समीक्षा में जुटे मुख्यमंत्री - Champai Soren Reviewing Departmental Work

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 7, 2024, 10:50 PM IST

Reviewing Departmental Work. चंपाई सोरेन ने शुक्रवार को वाणिज्यकर विभाग सहित कई विभागों की बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 6000 करोड़ रुपए के निर्धारित राजस्व संग्रहण का लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया है.

chief-minister-champai-soren-reviewing-departmental-work-in-ranchi
झारखंड मंत्रालय (ETV BHARAT)

रांची: आचार संहिता समाप्त होते ही मुख्यमंत्री चंपाई सोरेने विभागीय कामकाज की समीक्षा में जुट गए हैं. चंपाई सोरेन ने शुक्रवार को वाणिज्यकर विभाग सहित कई विभागों की बैठक की. इस बैठक का आयोजन प्रोजेक्ट भवन सभागार में की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 6000 करोड़ रुपए के निर्धारित राजस्व संग्रहण का लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया है.

बैठक के दौरान विभाग के द्वारा पहली तिमाही में अब तक 3500 करोड़ रुपए टैक्स की वसूली की जानकारी दी गई. जिस पर मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को कर संग्रह में तेजी लाने का निर्देश देते हुए ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़ और बंगाल जैसे राज्यों के संदर्भ में जीएसटी से संबंधित आकलन प्राप्त करने का निर्देश दिया.

वन टाइम सेटलमेंट स्कीम से राजस्व बढ़ाने पर जोर

वाणिज्यकर सचिव ने बैठक के दौरान बताया कि विभाग के द्वारा वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के माध्यम से राजस्व बढ़ाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री से वाणिज्य कर विभाग में एडिशनल कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर के रिक्त पदों को भरने की दिशा में आवश्यक निर्देश देने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि 2021-22 में जीएसटी कंपनसेशन के रूप में भारत सरकार के द्वारा 165 करोड रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई लेकिन इसका भुगतान अब तक नहीं हो पाया है.

भवन निर्माण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा

इसके अलावा मुख्यमंत्री के द्वारा झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के भवन निर्माण से जुड़ी योजनाओं की भी समीक्षा की गई. इस दौरान गोड्डा जामताड़ा और पाकुड़ में नई पुलिस लाइन का उद्घाटन जल्द से जल्द करने का निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री ने थाना परिसर में जहां वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया वहीं स्वीकृत सभी थाना भवनों का निर्माण जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया. बैठक में झारखंड कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष 100 प्रबंध निदेशक प्रशांत सिंह नहीं जानकारी देते हुए कहा कि राजभर में पुलिस भवन पुलिस लाइन और थानों से संबंधित 290 भावनाओं के निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.

ये भी पढ़ें: लातेहार में पानी मांगने के बहाने घर में घुसकर महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: लेवी वसूलने जा रहे तीन पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार, लूटी गई दो बाइक भी बरामद

रांची: आचार संहिता समाप्त होते ही मुख्यमंत्री चंपाई सोरेने विभागीय कामकाज की समीक्षा में जुट गए हैं. चंपाई सोरेन ने शुक्रवार को वाणिज्यकर विभाग सहित कई विभागों की बैठक की. इस बैठक का आयोजन प्रोजेक्ट भवन सभागार में की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 6000 करोड़ रुपए के निर्धारित राजस्व संग्रहण का लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया है.

बैठक के दौरान विभाग के द्वारा पहली तिमाही में अब तक 3500 करोड़ रुपए टैक्स की वसूली की जानकारी दी गई. जिस पर मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को कर संग्रह में तेजी लाने का निर्देश देते हुए ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़ और बंगाल जैसे राज्यों के संदर्भ में जीएसटी से संबंधित आकलन प्राप्त करने का निर्देश दिया.

वन टाइम सेटलमेंट स्कीम से राजस्व बढ़ाने पर जोर

वाणिज्यकर सचिव ने बैठक के दौरान बताया कि विभाग के द्वारा वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के माध्यम से राजस्व बढ़ाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री से वाणिज्य कर विभाग में एडिशनल कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर के रिक्त पदों को भरने की दिशा में आवश्यक निर्देश देने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि 2021-22 में जीएसटी कंपनसेशन के रूप में भारत सरकार के द्वारा 165 करोड रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई लेकिन इसका भुगतान अब तक नहीं हो पाया है.

भवन निर्माण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा

इसके अलावा मुख्यमंत्री के द्वारा झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के भवन निर्माण से जुड़ी योजनाओं की भी समीक्षा की गई. इस दौरान गोड्डा जामताड़ा और पाकुड़ में नई पुलिस लाइन का उद्घाटन जल्द से जल्द करने का निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री ने थाना परिसर में जहां वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया वहीं स्वीकृत सभी थाना भवनों का निर्माण जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया. बैठक में झारखंड कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष 100 प्रबंध निदेशक प्रशांत सिंह नहीं जानकारी देते हुए कहा कि राजभर में पुलिस भवन पुलिस लाइन और थानों से संबंधित 290 भावनाओं के निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.

ये भी पढ़ें: लातेहार में पानी मांगने के बहाने घर में घुसकर महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: लेवी वसूलने जा रहे तीन पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार, लूटी गई दो बाइक भी बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.