जमशेदपुरः मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पूर्वी सिंहभूम जिला के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास कर कई योजनाओं का उद्घाटन किया और मौके पर परिसंपत्ति का वितरण किया है. मौके पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि एक बार फिर विकास को गति देने की अभियान की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा की अगले माह से राज्य में 25 से 49 वर्ष की युवतियों और महिलाओं को प्रत्येक माह आर्थिक सहयोग राशि दी जाएगी. जबकि बिजली 125 यूनिट से बढ़ाकर 200 सौ यूनिट तक निःशुल्क किया गया है.
जमशेदपुर के मानगो स्थित गांधी मैदान मे आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री दीपक बिरुवा, विधायक रामदास सोरेन, मंगल कालिंदी, झारखड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष मौजूद रहे. कार्यक्रम में भारी संख्या में लाभुक और आम जनता मौजूद थी.
पूर्वी सिंहभूम जिला के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर में 152 करोड़ 76 लाख 71 हजार रुपये की लागत वाली 182 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. 3 लाख 41 हजार 759 लाभुकों के बीच 68 करोड़ 96 लाख 67 हजार रुपए की परिसंपत्ति का वितरण किया है. मौके पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बड़ी घोषणा करते हुए ने कहा कि अगले माह से 25 वर्ष से ज्यादा और 50 वर्ष से कम उम्र की सभी बहनों और माताओं को सरकार आर्थिक सहयोग करेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में किसानों के दो लाख रुपए तक का लोन माफ किया जायेगा. राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को अब 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. जबकि अगले तीन महीने के अंदर लगभग 40 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी. उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने राज्य की खनिज संपदा को लूटने का काम किया है. गरीबों की अनदेखी की गई है. अब राज्य के सभी धार्मिक स्थलों का संरक्षण और सौंदर्यीकरण किया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी, दलित, किसान, मजदूर, अल्पसंख्यक, पिछड़े, दिव्यांग महिला और युवा समेत हर वर्ग और तबके के उत्थान, विकास और कल्याण के लिए सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य के अंदर स्थित प्रतिष्ठानों और फैक्ट्री में 75 प्रतिशत नौकरी स्थानीय को देने का कानून बनाया है, इस कानून का अनिवार्य रूप से पालन होगा. इसके लिए निजी कंपनियों में स्थानीय को नौकरी दिलाने के लिए अभियान चलाया जाएगा.
राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में अगले माह से जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने आज भरोसा दिलाते हुए कहा कि इसके लिए जनजातीय शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी. इसके अलावा राज्य के सभी धार्मिक स्थलों का संरक्षण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः