ETV Bharat / state

सीएम और सीपी जोशी ने ओम बिरला दी बधाई, कहा-फिर से लोकसभा अध्यक्ष चुना जाना राजस्थान के लिए गौरव का क्षण - Om Birla - OM BIRLA

कोटा से सांसद ओम बिरला को एक बार फिर लोकसभा अध्यक्ष बनने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने दिल्ली में उनसे मुलाकात कर उनको बधाई दी. इस मौके पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ मौजूद रहे, उन्होंने भी बिरला को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी.

सीएम और सीपी जोशी ने ओम बिरला को दी बधाई
सीएम और सीपी जोशी ने ओम बिरला को दी बधाई (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 26, 2024, 9:52 PM IST

नई दिल्ली/जयपुर. कोटा से तीसरी बार सांसद ओम बिरला को एक बार फिर लोकसभा अध्यक्ष चुना गया है. ओम बिरला ऐसे दूसरे सांसद हैं, जिन्हें लगता दो बार लोकसभा अध्यक्ष बनने का मौका मिला है. बिरला के लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश भर में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है, तो वही नेताओं का बधाई देने का सिलसिला भी लगातार जारी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित कई नेताओं ने उन्हें दिल्ली में व्यक्तिगत मुलाकात करके बधाई और शुभकामनाएं दी, जबकि पूर्व उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित प्रदेश के नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए बिरला को बधाई और शुभकामनाएं दी.

राजस्थान के लिए गौरव का क्षण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की. शर्मा ने पुनः दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बिरला को हार्दिक बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिरला के विस्तृत संसदीय ज्ञान एवं कुशल कार्यप्रणाली का लाभ सदन के समस्त सम्मानित सदस्यों को पूर्व की भांति प्राप्त होगा. बिरला का दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुना जाना राजस्थान के लिए गौरव का क्षण है. उनका यह कार्यकाल भी उल्लेखनीय उपलब्धियों से परिपूर्ण होगा.

इसे भी पढ़ें- ओम बिरला दोबारा चुने गए लोकसभा अध्यक्ष, बीते 25 सालों में सर्वाधिक काम सहित ये हैं बड़ी उपलब्धियां - LS Speaker Om Birla

आपातकाल के विरुद्ध प्रस्ताव स्वागत योग्य : सीएम भजनलाल ने नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 25 जून, 1975 को देश में लगाए गए आपातकाल के विरुद्ध बुधवार को लोकसभा में आया प्रस्ताव स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि तत्कालीन सरकार की ओर से देश के नागरिकों के अधिकार छीन लिए गए थे. लोकसभा में इस प्रस्ताव के जरिए दमन और शोषण के खिलाफ आवाज उठाने वाले सत्याग्रहियों के संघर्ष को सम्मान मिला है.

लोकतंत्र की मजबूती के लिए काम किया : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर ओम बिरला से मिलकर उन्हें बधाई दी. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ओम बिरला का सादा जीवन और विनम्र स्वभाव सभी को आकर्षित करता है. लोकसभा अध्यक्ष के रूप में उनका पिछला कार्यकाल बहुत उम्दा रहा और नवाचारों के लिए जाना गया. उनकी अगुवाई में नए और महिला सांसदों को प्रोत्साहित कर बोलने का अवसर मिला. साथ ही संसद का पेपर लेस होना. नई संसद का निर्माण और लोकसभा के खर्चों में कमी लाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए गए. सीपी जोशी ने कहा कि ओम बिरला ने संसद में लोकतंत्र की मजबूती के लिए काम किया. मेरी शुभकामना है कि लोकसभा अध्यक्ष के रूप में दूसरे कार्यकाल के दौरान भी उनके द्वारा लिए गए निर्णय ऐतिहासिक एवं भारतीय लोकतंत्र के लिए प्रभावी होंगे. ओम बिरला का दोबारा लोकसभा अध्यक्ष चुना जाना प्रदेशवासियों के लिए बहुत ही खुशी का क्षण है.

नई दिल्ली/जयपुर. कोटा से तीसरी बार सांसद ओम बिरला को एक बार फिर लोकसभा अध्यक्ष चुना गया है. ओम बिरला ऐसे दूसरे सांसद हैं, जिन्हें लगता दो बार लोकसभा अध्यक्ष बनने का मौका मिला है. बिरला के लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश भर में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है, तो वही नेताओं का बधाई देने का सिलसिला भी लगातार जारी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित कई नेताओं ने उन्हें दिल्ली में व्यक्तिगत मुलाकात करके बधाई और शुभकामनाएं दी, जबकि पूर्व उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित प्रदेश के नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए बिरला को बधाई और शुभकामनाएं दी.

राजस्थान के लिए गौरव का क्षण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की. शर्मा ने पुनः दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बिरला को हार्दिक बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिरला के विस्तृत संसदीय ज्ञान एवं कुशल कार्यप्रणाली का लाभ सदन के समस्त सम्मानित सदस्यों को पूर्व की भांति प्राप्त होगा. बिरला का दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुना जाना राजस्थान के लिए गौरव का क्षण है. उनका यह कार्यकाल भी उल्लेखनीय उपलब्धियों से परिपूर्ण होगा.

इसे भी पढ़ें- ओम बिरला दोबारा चुने गए लोकसभा अध्यक्ष, बीते 25 सालों में सर्वाधिक काम सहित ये हैं बड़ी उपलब्धियां - LS Speaker Om Birla

आपातकाल के विरुद्ध प्रस्ताव स्वागत योग्य : सीएम भजनलाल ने नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 25 जून, 1975 को देश में लगाए गए आपातकाल के विरुद्ध बुधवार को लोकसभा में आया प्रस्ताव स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि तत्कालीन सरकार की ओर से देश के नागरिकों के अधिकार छीन लिए गए थे. लोकसभा में इस प्रस्ताव के जरिए दमन और शोषण के खिलाफ आवाज उठाने वाले सत्याग्रहियों के संघर्ष को सम्मान मिला है.

लोकतंत्र की मजबूती के लिए काम किया : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर ओम बिरला से मिलकर उन्हें बधाई दी. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ओम बिरला का सादा जीवन और विनम्र स्वभाव सभी को आकर्षित करता है. लोकसभा अध्यक्ष के रूप में उनका पिछला कार्यकाल बहुत उम्दा रहा और नवाचारों के लिए जाना गया. उनकी अगुवाई में नए और महिला सांसदों को प्रोत्साहित कर बोलने का अवसर मिला. साथ ही संसद का पेपर लेस होना. नई संसद का निर्माण और लोकसभा के खर्चों में कमी लाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए गए. सीपी जोशी ने कहा कि ओम बिरला ने संसद में लोकतंत्र की मजबूती के लिए काम किया. मेरी शुभकामना है कि लोकसभा अध्यक्ष के रूप में दूसरे कार्यकाल के दौरान भी उनके द्वारा लिए गए निर्णय ऐतिहासिक एवं भारतीय लोकतंत्र के लिए प्रभावी होंगे. ओम बिरला का दोबारा लोकसभा अध्यक्ष चुना जाना प्रदेशवासियों के लिए बहुत ही खुशी का क्षण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.