इटावा: इटावा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुर्गा से लदी DCM का टायर फट गया. इसके चलते डीसीएम पलट गई. इसके बाद नेशनल हाइवे पर चिकन लूटने के लिए वहां ग्रामीण पहुंच गये. उनके अलावा कारों और बाइक पर सवार लोग भी बोरे में मुर्गे भरकर ले जाते (Chickens loot in Etawah) दिखे. डीसीएम आगरा से कानपुर जा रही थी. डीसीएम में करीब 40 से 45 कुंतल से अधिक मुर्गा लोड़ था. इसकी अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है.
![इटावा में टायर फटने से मुर्गा लदी DCM पलटी, चिकन लूटकर भागने लगे लोग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-02-2024/20864483_image.jpg)
सूचना मिलने पर पुलिस ने हाइड्रा की मदद से डीसीएम को साइड में खड़ा करवाया. पुलिस के जाते ही ग्रामीण मुर्गा लूटने में जुइटावा के नेशनल हाइवे पर पहुंच गये. बुधवार को मुर्गों से लदी डीसीएम टायर फटने के चलते पलट गई थी. जिसके बाद नेशनल हाइवे पर चिकन उठाने के लिए आस पास के ग्रामीण जुट गये. इसी के साथ वहां से गुजरने वाले कार सवार, बाइक सवार भी बोरे में भरकर मुर्गा ले जा रहे थे.
![इटावा में टायर फटने से मुर्गा लदी DCM पलटी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-02-2024/dcmladenwithchickenoverturnedduetotireburstinetawahaftertheaccidenttherewasacompetitionamongthepeopletolootthechickencarandbikeridersalsodidnotlagbehind_28022024182544_2802f_1709124944_146.jpg)
बुधवार की सुबह करीब 9 बजे कानपुर से आगरा की तरफ जा रहा कैंटर सराय भूपत रेलवे स्टेशन के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गया. इसमें 2000 से ज्यादा मुर्गे भरे हुए थे. यह सुनकर कुछ ही देर में आसपास की भीड़ वहां पहुंच गई और मुर्गों की लूट मच गयी. इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी. मौके पर उप निरीक्षक कपिल कुमार पहुंचे.
![Chicken robbery in Etawah after accident of DCM Truck on highway](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-02-2024/dcmladenwithchickenoverturnedduetotireburstinetawahaftertheaccidenttherewasacompetitionamongthepeopletolootthechickencarandbikeridersalsodidnotlagbehind_28022024182544_2802f_1709124944_592.jpg)
इसके चलते इटावा आगरा मार्ग में जाम की स्थिति हो गई. पुलिस ने क्रेन मंगवाकर पलटे कैंटर को सीधा कराया. लगभग 1 घंटे बाद यातायात बहाल हो सका. आगरा के रहने वाले कैंटर ड्राइवर शरीफ खां ने बताया कि वह सुबह कानपुर मंडी से चला था. इस दुर्घटना से लगभग 5 लाख का नुकसान हुआ है . बड़ी संख्या में मुर्गे मर भी गये थे.