रांची: जिला में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद चिकन और अंडा खाने वाले लोग काफी सहम गए हैं. राजधानी के लोगों के डर का असर अंडा और चिकन के व्यापार पर देखने को मिल रहा है. बुधवार को होटवार क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और हजारों ब्रॉयलर (फॉर्म वाले मुर्गे) को जला कर मारने का काम किया.
रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन ने होटवार क्षेत्र के एक किलोमीटर एरिया तक के सभी मुर्गियां और पक्षियों को जलाकर मारने का निर्णय लिया. इसके साथ ही प्रभावित क्षेत्र के सभी पोल्ट्री फार्म को चिकन की बिक्री नहीं करने का आदेश भी दिया गया है. जिससे बर्ड फ्लू का वायरस मनुष्य तक ना पहुंच सके.
जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार करीब दो हजार पक्षियों को मारा गया और करीब ढाई हजार अंडों को नष्ट किया गया. बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद जैसे ही लोगों तक यह खबर पहुंची कि लोगों ने चिकन और अंडा के खरीद पर अपने आप रोक लगा दी.
रांची के बड़े अंडा व्यापारी में शुमार केडी सिंह बताते हैं कि रांची जिला में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद व्यापार पर खासा असर पड़ा है. बर्ड फ्लू के बाद चिकन की बिक्री में 40 फीसदी और अंडे की बिक्री में 50 से 60 प्रतिशत की गिरावट आई है. लगन के समय में चिकन की बिक्री काफी होती है. लेकिन बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद शादी विवाह में लोग चिकन का आर्डर कैंसिल कर रहे हैं. रांची में प्रतिदिन 60 से 70 हजार केजी चिकन की बिक्री होती है. लेकिन बुधवार के बाद यह घटकर तीस हजार केजी से चालीस हजार केजी तक पहुंच गया है.
वहीं हजारीबाग स्थित कोलकाता हेचरी के मालिक राजीव रंजन बताते हैं कि झारखंड में प्रतिमाह 500 करोड़ का व्यापार चिकन और अंडे का होता है. रांची जिला में हुए बर्ड फ्लू का असर झारखंड के दूसरे जिलों में भी थोड़ा बहुत देखने को मिल रहा है. हालांकि हजारीबाग, धनबाद जैसे जिलों में अभी तक बर्ड फ्लू के कोई केस नहीं देखने को मिले हैं. लेकिन 10 प्रतिशत लोग चिकन और अंडा खरीदने से परहेज करते दिख रहे हैं.
बता दें कि झारखंड जैसे प्रदेश में चिकन और अंडे की खूब बिक्री होती है. ऐसे में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद रांची जिला के चिकन और अंडे से जुड़े व्यापारियों को खासा नुकसान सहना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- बर्ड फ्लू अलर्ट! संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बेहद जरूरी, 21 दिन चिकन-अंडे से परहेज जरूरी - Bird Flu in Ranchi
इसे भी पढ़ें- सावधान! बर्ड फ्लू 'कोरोना' से अधिक तबाही मचा सकता है, H5N1 वायरस क्यों है खतरनाक? - caution against H5N1 influenza