छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 16 जुलाई को अमरवाड़ा आएंगे. वे विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत पर रोड शो और सभाकर आभार जताएंगे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अमरवाड़ा में हेलीपेड से रोड शो करेंगे. यहां से वे अमरवाड़ा नगर के होटल तुलसा में जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे. इसके बाद फिर रोड शो के माध्यम से आभार जताते हुए स्टेडियम पहुंचेंगे. यहां जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है. कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के साथ मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में रविवार को सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
शाह को मंत्री बनाने का संकेत दे चुके हैं CM मोहन यादव
8 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया, जिसमें कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा से इस्तीफा देने वाले कमलेश प्रताप शाह को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी. लेकिन आचार संहिता के चलते उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया. लेकिन मोहन यादव ने संकेत दिया था कि अगर अमरवाड़ा में बीजेपी चुनाव जीतती है तो कमलेश प्रताप शाह को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी. अब कमलेश प्रताप शाह ने अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की है. ऐसे में राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि कमलेश प्रताप शाह को मोहन सरकार के मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी और उन्हें राज्य मंत्री बनाया जाएगा.
![CM Mohan Yadav meeting in amarwara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-07-2024/mp-chh-02-minister-kamlesh-shah-bjp-byte-7204291-sdmp4_15072024095124_1507f_1721017284_428.jpg)
Also Read: |
16 साल बाद अमरवाड़ा में बीजेपी ने किया कब्जा
अमरवाड़ा विधानसभा का चुनाव बीजेपी 16 साल बाद जीती है. इसके पहले 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए प्रेम नारायण ठाकुर बीजेपी से विधायक बने थे. उसके बाद से लगातार तीन बार कमलेश प्रताप शाह कांग्रेस से विधायक बने और लोकसभा चुनाव के पहले कमलेश प्रताप शाह ने विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली थी. उपचुनाव में बीजेपी ने कमलेश प्रताप शाह को मैदान में उतारा और चौथी बार कमलेश प्रताप शाह अमरवाड़ा से विधायक बने हैं. मंगलवार को अमरवाड़ा विधानसभा में जनता को धन्यवाद देने आ रहे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कमलेश प्रताप शाह को मंत्री बनाने का ऐलान कर सकते हैं.
![kamlesh shah becoming minister](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-07-2024/mp-chh-02-minister-kamlesh-shah-bjp-byte-7204291-sdmp4_15072024095124_1507f_1721017284_1102.jpg)
अमरवाड़ा सहित छिंदवाड़ा जिले का होगा विकास
छिंदवाड़ा जिला भाजपा के जिला अध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा है कि, ''अब लोकसभा और विधानसभा दोनों सदनों में छिंदवाड़ा जिले से प्रतिनिधित्व करने के लिए हमारे नेता पहुंच चुके हैं. इसके बाद हम छिंदवाड़ा जिले के विकास सहित अमरवाड़ा के विकास को भी आगे बढ़ाएंगे जो वादे किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा. मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल में कमलेश प्रताप शाह को भेजने के प्रयास किए जाएंगे.''