ETV Bharat / state

मोहन सरकार का बढे़गा कुनबा, कमलेश शाह को मिलेगा जीत का रिटर्न गिफ्ट, सीएम मोहन यादव करेंगे बड़ा ऐलान - kamlesh shah becoming minister - KAMLESH SHAH BECOMING MINISTER

अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत के बाद कमलेश प्रताप शाह मंत्री बनाए जा सकते हैं. साथ ही इसी महीने दूसरी बार मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो सकता है. कमलेश प्रताप शाह को मंत्री बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार को अमरवाड़ा में अपनी आभार सभा के दौरान कर सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 2:06 PM IST

Updated : Jul 15, 2024, 2:12 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 16 जुलाई को अमरवाड़ा आएंगे. वे विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत पर रोड शो और सभाकर आभार जताएंगे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अमरवाड़ा में हेलीपेड से रोड शो करेंगे. यहां से वे अमरवाड़ा नगर के होटल तुलसा में जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे. इसके बाद फिर रोड शो के माध्यम से आभार जताते हुए स्टेडियम पहुंचेंगे. यहां जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है. कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के साथ मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में रविवार को सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

शेषराव यादव, जिला अध्यक्ष बीजेपी (ETV BHARAT)

शाह को मंत्री बनाने का संकेत दे चुके हैं CM मोहन यादव
8 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया, जिसमें कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा से इस्तीफा देने वाले कमलेश प्रताप शाह को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी. लेकिन आचार संहिता के चलते उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया. लेकिन मोहन यादव ने संकेत दिया था कि अगर अमरवाड़ा में बीजेपी चुनाव जीतती है तो कमलेश प्रताप शाह को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी. अब कमलेश प्रताप शाह ने अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की है. ऐसे में राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि कमलेश प्रताप शाह को मोहन सरकार के मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी और उन्हें राज्य मंत्री बनाया जाएगा.

CM Mohan Yadav meeting in amarwara
सीएम मोहन यादव कर सकते हैं ऐलान (ETV BHARAT)

Also Read:

अमरवाड़ा की जीत का निवाला कांग्रेस के मुंह तक आते-आते छिना, बीजेपी में शामिल कमलेश शाह ने फिर जीती बाजी - BJP Win Amarwada by Election 2024

अमरवाड़ा की जीत का जश्न, भाजपा हेडक्वार्टर पर डांस करते दिखे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा - Bjp Win Amarwara By Election 2024

पुजारी के पांव में झुकते थे वोटर्स, अमरवाड़ा चुनाव में पैर छू सम्मान खूब मिला पर वोट नहीं, क्यों - Amarwada By Election Result 2024

16 साल बाद अमरवाड़ा में बीजेपी ने किया कब्जा
अमरवाड़ा विधानसभा का चुनाव बीजेपी 16 साल बाद जीती है. इसके पहले 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए प्रेम नारायण ठाकुर बीजेपी से विधायक बने थे. उसके बाद से लगातार तीन बार कमलेश प्रताप शाह कांग्रेस से विधायक बने और लोकसभा चुनाव के पहले कमलेश प्रताप शाह ने विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली थी. उपचुनाव में बीजेपी ने कमलेश प्रताप शाह को मैदान में उतारा और चौथी बार कमलेश प्रताप शाह अमरवाड़ा से विधायक बने हैं. मंगलवार को अमरवाड़ा विधानसभा में जनता को धन्यवाद देने आ रहे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कमलेश प्रताप शाह को मंत्री बनाने का ऐलान कर सकते हैं.

kamlesh shah becoming minister
अमरवाड़ा से कमलेश शाह बनेंगे मंत्री (ETV BHARAT)

अमरवाड़ा सहित छिंदवाड़ा जिले का होगा विकास
छिंदवाड़ा जिला भाजपा के जिला अध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा है कि, ''अब लोकसभा और विधानसभा दोनों सदनों में छिंदवाड़ा जिले से प्रतिनिधित्व करने के लिए हमारे नेता पहुंच चुके हैं. इसके बाद हम छिंदवाड़ा जिले के विकास सहित अमरवाड़ा के विकास को भी आगे बढ़ाएंगे जो वादे किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा. मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल में कमलेश प्रताप शाह को भेजने के प्रयास किए जाएंगे.''

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 16 जुलाई को अमरवाड़ा आएंगे. वे विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत पर रोड शो और सभाकर आभार जताएंगे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अमरवाड़ा में हेलीपेड से रोड शो करेंगे. यहां से वे अमरवाड़ा नगर के होटल तुलसा में जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे. इसके बाद फिर रोड शो के माध्यम से आभार जताते हुए स्टेडियम पहुंचेंगे. यहां जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है. कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के साथ मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में रविवार को सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

शेषराव यादव, जिला अध्यक्ष बीजेपी (ETV BHARAT)

शाह को मंत्री बनाने का संकेत दे चुके हैं CM मोहन यादव
8 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया, जिसमें कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा से इस्तीफा देने वाले कमलेश प्रताप शाह को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी. लेकिन आचार संहिता के चलते उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया. लेकिन मोहन यादव ने संकेत दिया था कि अगर अमरवाड़ा में बीजेपी चुनाव जीतती है तो कमलेश प्रताप शाह को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी. अब कमलेश प्रताप शाह ने अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की है. ऐसे में राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि कमलेश प्रताप शाह को मोहन सरकार के मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी और उन्हें राज्य मंत्री बनाया जाएगा.

CM Mohan Yadav meeting in amarwara
सीएम मोहन यादव कर सकते हैं ऐलान (ETV BHARAT)

Also Read:

अमरवाड़ा की जीत का निवाला कांग्रेस के मुंह तक आते-आते छिना, बीजेपी में शामिल कमलेश शाह ने फिर जीती बाजी - BJP Win Amarwada by Election 2024

अमरवाड़ा की जीत का जश्न, भाजपा हेडक्वार्टर पर डांस करते दिखे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा - Bjp Win Amarwara By Election 2024

पुजारी के पांव में झुकते थे वोटर्स, अमरवाड़ा चुनाव में पैर छू सम्मान खूब मिला पर वोट नहीं, क्यों - Amarwada By Election Result 2024

16 साल बाद अमरवाड़ा में बीजेपी ने किया कब्जा
अमरवाड़ा विधानसभा का चुनाव बीजेपी 16 साल बाद जीती है. इसके पहले 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए प्रेम नारायण ठाकुर बीजेपी से विधायक बने थे. उसके बाद से लगातार तीन बार कमलेश प्रताप शाह कांग्रेस से विधायक बने और लोकसभा चुनाव के पहले कमलेश प्रताप शाह ने विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली थी. उपचुनाव में बीजेपी ने कमलेश प्रताप शाह को मैदान में उतारा और चौथी बार कमलेश प्रताप शाह अमरवाड़ा से विधायक बने हैं. मंगलवार को अमरवाड़ा विधानसभा में जनता को धन्यवाद देने आ रहे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कमलेश प्रताप शाह को मंत्री बनाने का ऐलान कर सकते हैं.

kamlesh shah becoming minister
अमरवाड़ा से कमलेश शाह बनेंगे मंत्री (ETV BHARAT)

अमरवाड़ा सहित छिंदवाड़ा जिले का होगा विकास
छिंदवाड़ा जिला भाजपा के जिला अध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा है कि, ''अब लोकसभा और विधानसभा दोनों सदनों में छिंदवाड़ा जिले से प्रतिनिधित्व करने के लिए हमारे नेता पहुंच चुके हैं. इसके बाद हम छिंदवाड़ा जिले के विकास सहित अमरवाड़ा के विकास को भी आगे बढ़ाएंगे जो वादे किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा. मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल में कमलेश प्रताप शाह को भेजने के प्रयास किए जाएंगे.''

Last Updated : Jul 15, 2024, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.