ETV Bharat / state

कांग्रेस के गढ़ में कसम, नहीं छोड़ेंगे नकुलनाथ का साथ...कर देंगे सब कुछ कुर्बान, आखिर क्या है मामला - nakul nath supporters oath

Chhindwara Congress workers Oath: मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है. छिंदवाड़ा में ही कई नेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं. इस सिलसिले को रोकने के लिए कांग्रेस ने शपथ का सहारा लिया है. छिंदवाड़ा में कार्यकर्ताओं को नकुलनाथ का साथ देने की शपथ दिलाई गई.

Chhindwara Congress workers Oath
कांग्रेस के गढ़ में कसम
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 8:29 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 9:44 PM IST

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नकुलनाथ का साथ देने की ली शपथ

छिंदवाड़ा। बीजेपी के लिए चुनौती बनी मध्य प्रदेश की एकमात्र लोकसभा सीट छिंदवाड़ा में कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की तैयारी की जा रही है. इसके चलते कांग्रेस की बैठकों में बाकायदा कांग्रेस को वोट और नकुल कमलनाथ का साथ नहीं छोड़ने के लिए कसम खिलाई जा रही है.

कांग्रेस में भगदड़ से घबराए कमलनाथ और नकुलनाथ

एमपी में बीजेपी के लिए चुनौती बनी एक मात्र छिंदवाड़ा सीट मे कमलनाथ की दलबदल की अटकलों के बाद मची भगदड़ को संभालने की कोशिश में अब कसमें दिलाई जा रही हैं. लोकसभा चुनाव के पहले कोई टूट न हो इसके लिए अब कांग्रेस की बैठकों में कांग्रेस नहीं छोड़ने और नकुलनाथ का साथ देने की कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई जा रही हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिला कांग्रेस कार्यालय में शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई गई.

नकुल कमलनाथ के लिए सब कुछ कुर्बान

जिला कांग्रेस कार्यालय में की गई बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के संबंध में आनंद बक्शी कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाते नजर आ रहे हैं. कार्यकर्ता भी बकायदा अपना हाथ आगे कर शपथ को दोहरा रहे हैं. शपथ में कहा जा रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हर एक कार्यकर्ता बूथ स्तर पर कांग्रेस पार्टी और चुनाव चिन्ह पंजे पर वोट डालने के लिए काम करेगा. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी कितना भी डराए धमकाए, जेल में डालने की धमकी दे, लेकिन हम डरेंगे नहीं और नकुलनाथ के लिए काम करेंगे. शपथ में यह भी कहा जा रहा है कि वे कमलनाथ और नकुलनाथ के लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने के लिए तैयार रहेंगे.

नगर निगम छिंदवाड़ा में बीजेपी की सेंधमारी

पिछले दिनों में पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की जमकर चर्चाएं चली थीं. इसके बाद पांढुर्णा नगर पालिका के कांग्रेस अध्यक्ष और पार्षदों ने मुख्यमंत्री के सामने बीजेपी का दामन थाम लिया. उसके बाद छिंदवाड़ा नगर निगम के भी सात पार्षदों ने भाजपा ज्वाइन कर ली. छिंदवाड़ा नगर निगम में कांग्रेस अल्प मत में हो गई. इसके बाद अब कांग्रेस और कमलनाथ को डर लग रहा है कि धीरे-धीरे उनकी पार्टी टूट रही है.

Also Read:

कमलनाथ के गढ़ को भेदने BJP का नया प्रयोग, बॉलीवुड अभिनेत्री को दे सकते हैं छिंदवाड़ा से टिकट

उमा भारती ने दिग्विजय सिंह की तारीफ की, कमलनाथ को बताया शानदार व्यक्ति, उमा का दोनों के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर क्यों!

कमलनाथ के गढ़ में BJP की सेंधमारी, सात पार्षदों ने ज्वाइन की भाजपा, अल्पमत में शहर सरकार

कांग्रेस का कोर वोट बैंक संशय में!

दरअसल, 1980 से कमलनाथ का साथ देते आ रहे छिंदवाड़ा जिले का कांग्रेसी कोर वोट बैंक कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें के बीच खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि राजनीतिक स्वार्थ के चलते कमलनाथ और नकुलनाथ कभी भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. ऐसे में आने वाले चुनाव में नकुलनाथ के लिए ये मतदाता घातक साबित हो सकता है. क्योंकि कमलनाथ के कट्टर समर्थक माने जाने वाले वरिष्ठ नेताओं ने भी भाजपा का दामन थामना शुरू कर दिया है. जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, पूर्व विधायक अर्जुन पलिया, गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, इंदौर के पूर्व विधायक संजय शुक्ला शामिल हैं, जो कमलनाथ के समर्थक माने जाते हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नकुलनाथ का साथ देने की ली शपथ

छिंदवाड़ा। बीजेपी के लिए चुनौती बनी मध्य प्रदेश की एकमात्र लोकसभा सीट छिंदवाड़ा में कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की तैयारी की जा रही है. इसके चलते कांग्रेस की बैठकों में बाकायदा कांग्रेस को वोट और नकुल कमलनाथ का साथ नहीं छोड़ने के लिए कसम खिलाई जा रही है.

कांग्रेस में भगदड़ से घबराए कमलनाथ और नकुलनाथ

एमपी में बीजेपी के लिए चुनौती बनी एक मात्र छिंदवाड़ा सीट मे कमलनाथ की दलबदल की अटकलों के बाद मची भगदड़ को संभालने की कोशिश में अब कसमें दिलाई जा रही हैं. लोकसभा चुनाव के पहले कोई टूट न हो इसके लिए अब कांग्रेस की बैठकों में कांग्रेस नहीं छोड़ने और नकुलनाथ का साथ देने की कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई जा रही हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिला कांग्रेस कार्यालय में शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई गई.

नकुल कमलनाथ के लिए सब कुछ कुर्बान

जिला कांग्रेस कार्यालय में की गई बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के संबंध में आनंद बक्शी कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाते नजर आ रहे हैं. कार्यकर्ता भी बकायदा अपना हाथ आगे कर शपथ को दोहरा रहे हैं. शपथ में कहा जा रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हर एक कार्यकर्ता बूथ स्तर पर कांग्रेस पार्टी और चुनाव चिन्ह पंजे पर वोट डालने के लिए काम करेगा. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी कितना भी डराए धमकाए, जेल में डालने की धमकी दे, लेकिन हम डरेंगे नहीं और नकुलनाथ के लिए काम करेंगे. शपथ में यह भी कहा जा रहा है कि वे कमलनाथ और नकुलनाथ के लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने के लिए तैयार रहेंगे.

नगर निगम छिंदवाड़ा में बीजेपी की सेंधमारी

पिछले दिनों में पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की जमकर चर्चाएं चली थीं. इसके बाद पांढुर्णा नगर पालिका के कांग्रेस अध्यक्ष और पार्षदों ने मुख्यमंत्री के सामने बीजेपी का दामन थाम लिया. उसके बाद छिंदवाड़ा नगर निगम के भी सात पार्षदों ने भाजपा ज्वाइन कर ली. छिंदवाड़ा नगर निगम में कांग्रेस अल्प मत में हो गई. इसके बाद अब कांग्रेस और कमलनाथ को डर लग रहा है कि धीरे-धीरे उनकी पार्टी टूट रही है.

Also Read:

कमलनाथ के गढ़ को भेदने BJP का नया प्रयोग, बॉलीवुड अभिनेत्री को दे सकते हैं छिंदवाड़ा से टिकट

उमा भारती ने दिग्विजय सिंह की तारीफ की, कमलनाथ को बताया शानदार व्यक्ति, उमा का दोनों के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर क्यों!

कमलनाथ के गढ़ में BJP की सेंधमारी, सात पार्षदों ने ज्वाइन की भाजपा, अल्पमत में शहर सरकार

कांग्रेस का कोर वोट बैंक संशय में!

दरअसल, 1980 से कमलनाथ का साथ देते आ रहे छिंदवाड़ा जिले का कांग्रेसी कोर वोट बैंक कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें के बीच खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि राजनीतिक स्वार्थ के चलते कमलनाथ और नकुलनाथ कभी भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. ऐसे में आने वाले चुनाव में नकुलनाथ के लिए ये मतदाता घातक साबित हो सकता है. क्योंकि कमलनाथ के कट्टर समर्थक माने जाने वाले वरिष्ठ नेताओं ने भी भाजपा का दामन थामना शुरू कर दिया है. जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, पूर्व विधायक अर्जुन पलिया, गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, इंदौर के पूर्व विधायक संजय शुक्ला शामिल हैं, जो कमलनाथ के समर्थक माने जाते हैं.

Last Updated : Mar 9, 2024, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.