महासमुंद: जिले में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की 8वीं जनसुनवाई जिला पंचायत सभागार में हुई. इस दौरान 25 प्रकरणों की सुनवाई की गई. इनमें 16 प्रकरण मानसिक प्रताड़ना , सम्पत्ति विवाद के 5 प्रकरण, दहेज प्रताड़ना के 2 और शारीरिक शोषण और मारपीट के एक-एक प्रकरण की सुनवाई हुई. सुनवाई में कुछ मामलों को कलेक्ट किया गया. कुछ की सुनवाई अगली तारीख के लिए तय की गई. वहीं, कई मामलों में सुनवाई हुआ.
लोगों का विश्वास महिला आयोग के प्रति बढ़ा: इस बारे में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने कहा, "हमारे कार्यकाल के चार साल पूरे हो चुके हैं. इन चार सालों में प्रदेश में ये 266वीं सुनवाई थी. महासमुंद जिले की 8वीं सुनवाई हैं. महासमुंद में अभी तक करीब 225 प्रकरणों की सुनवाई हो चुकी है. प्रदेश में लगभग चार हजार मामलों में सुनवाई हो चुकी है. ढाई हजार मामलों की और सुनवाई होनी है, जिससे लोगों का विश्वास महिला आयोग के प्रति बढ़ा है. यही कारण है कि महिला आयोग में प्रकरणों की संख्या बढ़ रही है.
जल्दी न्याय के लिए लोग करते हैं आयोग का रूख: महासमुंद में आयोजित जनसुनवाई के दौरान महिला आयोग ने कई मामलों में सुनवाई की. 25 मामलों में सुनवाई होनी थी. कई मामलों में सुनवाई हुई. इस बीच कुछ मामलों में फैसला अगली सुनवाई को होना बताया गया. बता दें कि महिला आयोग की ओर से हर जिले में जनसुनवाई कर निःशुल्क लोगों की समस्याओं का निपटान किया जाता है. साथ ही पीड़ित पक्षों को तुरंत न्याय भी मिल जाता है. यही कारण है कि लोग जल्दी न्याय के लिए महिला आयोग का रूख करते हैं.