रायपुर: नौतपा की शुरुआत 25 मई से होने के साथ ही प्रदेश में गर्मी का कहर भी जारी है. अब धीरे धीरे अधिकतम तापमान बढ़ने लगा है. सोमवार को बेमेतरा में अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे कम अधिकतम तापमान जगदलपुर में 37.3 डिग्री दर्ज किया. राजधानी रायपुर में गर्मी 43.6 डिग्री दर्ज की गई. आज तो कोरबा का पारा 45 डिग्री पार पहुंच गया है. मौसम विभाग ने 28 मई से लेकर 30 मई तक प्रदेश के एक दो स्थानों पर हीट वेव चलने को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. इसके साथ ही 28 मई से 31 मई तक प्रदेश का मौसम ड्राई रहने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ का मौसम: मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया " एक टर्फ उत्तर पूर्वी राजस्थान के ऊपर स्थित है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्य प्रदेश से होते हुए उत्तरी छत्तीसगढ़ तक औसत समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री अब तक केरल में नहीं हुई है जिसके कारण छत्तीसगढ़ की मानसून की एंट्री की सही स्थिति फिलहाल नहीं बताया जा सकता. प्रदेश में हवा की दिशा में परिवर्तन होने के कारण 28 मई से लेकर 30 मई तक प्रदेश के कई स्थानों पर हीट वेव चलने की भी संभावना है.
हीट वेव का अलर्ट: 28 मई को प्रदेश के गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, मोहला मानपुर, अंतागढ़, अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, बालोद, बेमेतरा और कबीरधाम जिले के एक दो स्थानों पर हीट वेव चल सकता है. 29 और 30 मई को प्रदेश के बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के लगभग अधिकांश जिलों में हीट वेव चलने की संभावना जताई गई है.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: सोमवार को प्रदेश में बेमेतरा सबसे ज्यादा गर्म रहा. जगदलपुर में तापमान 37 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
- बेमेतरा में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री
- रायपुर का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री
- माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.02 डिग्री
- बिलासपुर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री
- पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री
- अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.02 डिग्री
- जगदलपुर का अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री
- दुर्ग का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री
- राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया