ETV Bharat / state

बलरामपुर में बारिश से बढ़ी ठंड, ओला गिरने से फसल को नुकसान - बलरामपुर में बारिश

chhattisgarh Weather Update उत्तरी छत्तीसगढ़ में बारिश से ठंड बढ़ गई है. आने वाले दिनों में फिर से मौसम बदलने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं.

chhattisgarh weather update
बलरामपुर में बारिश से बढ़ी ठंड
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 4, 2024, 1:08 PM IST

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम लगातार आंख मिचौली खेल रहा है. कभी बारिश हो रही है तो कभी धूप निकल रही है. बीते दो दिन प्रदेश के कई इलाकों, खासकर सरगुजा संभाग में जमकर बारिश हुई. बारिश और आंधी तूफान से कई घंटों का ब्लैकआउट होने के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई. जिससे फसल को काफी नुकसान पहुंचा. इधर रायपुर बिलासपुर और दुर्ग में बादल छाए रहे लेकिन काफी गर्मी महसूस की गई.

सरगुजा संभाग में बारिश: मौसम विभाग ने बीते चार दिन आंधी तूफान और गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी थी. जिसके बाद रविवार को अचानक बलरामपुर में मौसम बदल गया. चमक गरज के साथ जमकर बारिश हुई. आंधी तूफान से लगभग 14 से 15 घंटे तक ब्लैक आउट रहा. जिले के कुछ क्षेत्रों में हल्की ओलावृष्टि भी हुई है. बेमौसम बारिश होने से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है.

चारों तरफ छाया घना कोहरा: घने जंगलों और पहाड़ों से घिरे हुए बलरामपुर जिले में बारिश से ठंड बढ़ गई है. सुबह के समय सड़कों पर चारों तरफ घना कोहरा छाया रहा. जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई. ठंड से बचाव के लिए मार्च के महीने में फिर से लोग गर्म कपड़े पहनने लगे हैं.

बलरामपुर जिले में हुई बारिश से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है. आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है जबकि रात के समय न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. जिले में आमतौर पर मार्च के महीने तक हल्की ठंड रहती है. एक तरफ बारिश से ठंड बढ़ गी ह तो दूसरी तरफ रविवार को रायपुर सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज हुआ. दुर्ग में 34 डिग्री अधिकतम तापमान दुर्ग में रहा. बिलासपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री बिलासपुर में रिकॉर्ड किया गया.

राजिम कुंभ में विराट संत समागम का शुभारंभ, बद्रीनाथ और द्वारका पीठ के शंकराचार्य रहे मौजूद, देशभर के साधु-संत हुए शामिल
बलरामपुर यातायात विभाग ने स्कूल बसों की जांची फिटनेस, खामी मिलने पर वसूला जुर्माना
मैनपाट में नये पर्यटन प्वाइंट ढूंढने निकले सीतापुर विधायक, कही ये बात

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम लगातार आंख मिचौली खेल रहा है. कभी बारिश हो रही है तो कभी धूप निकल रही है. बीते दो दिन प्रदेश के कई इलाकों, खासकर सरगुजा संभाग में जमकर बारिश हुई. बारिश और आंधी तूफान से कई घंटों का ब्लैकआउट होने के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई. जिससे फसल को काफी नुकसान पहुंचा. इधर रायपुर बिलासपुर और दुर्ग में बादल छाए रहे लेकिन काफी गर्मी महसूस की गई.

सरगुजा संभाग में बारिश: मौसम विभाग ने बीते चार दिन आंधी तूफान और गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी थी. जिसके बाद रविवार को अचानक बलरामपुर में मौसम बदल गया. चमक गरज के साथ जमकर बारिश हुई. आंधी तूफान से लगभग 14 से 15 घंटे तक ब्लैक आउट रहा. जिले के कुछ क्षेत्रों में हल्की ओलावृष्टि भी हुई है. बेमौसम बारिश होने से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है.

चारों तरफ छाया घना कोहरा: घने जंगलों और पहाड़ों से घिरे हुए बलरामपुर जिले में बारिश से ठंड बढ़ गई है. सुबह के समय सड़कों पर चारों तरफ घना कोहरा छाया रहा. जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई. ठंड से बचाव के लिए मार्च के महीने में फिर से लोग गर्म कपड़े पहनने लगे हैं.

बलरामपुर जिले में हुई बारिश से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है. आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है जबकि रात के समय न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. जिले में आमतौर पर मार्च के महीने तक हल्की ठंड रहती है. एक तरफ बारिश से ठंड बढ़ गी ह तो दूसरी तरफ रविवार को रायपुर सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज हुआ. दुर्ग में 34 डिग्री अधिकतम तापमान दुर्ग में रहा. बिलासपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री बिलासपुर में रिकॉर्ड किया गया.

राजिम कुंभ में विराट संत समागम का शुभारंभ, बद्रीनाथ और द्वारका पीठ के शंकराचार्य रहे मौजूद, देशभर के साधु-संत हुए शामिल
बलरामपुर यातायात विभाग ने स्कूल बसों की जांची फिटनेस, खामी मिलने पर वसूला जुर्माना
मैनपाट में नये पर्यटन प्वाइंट ढूंढने निकले सीतापुर विधायक, कही ये बात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.