ETV Bharat / state

झमाझम बारिश से छत्तीसगढ़ में मौसम सुहाना, अगले 5 दिनों के लिए मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट - Chhattisgarh Weather today - CHHATTISGARH WEATHER TODAY

CHHATTISGARH WEATHER TODAY छत्तीसगढ़ में एक बार मौसम में बदलाव देखने को मिला. बारिश होने की वजह से शहरों के तापमान में लगभग 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. रायपुर मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक मौसम के ऐसे ही बने रहने संभावना जताई है.

CHHATTISGARH RAINS
छत्तीसगढ़ में बारिश (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 8, 2024, 9:49 AM IST

Updated : May 8, 2024, 10:04 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश ने भषण गर्मी से परेशान लोगों को राहत दी है. बारिश से प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का मौसम सुहाना हो गया. प्रदेश में कई जगहों पर तापमान में लगभग 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.

अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना: रायपुर मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले 4-5 दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा. उड़ीसा और तेलंगाना में एक ट्रफ बना हुआ है, जिसकी वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिला है. रायपुर सहित प्रदेश के कई जगहों पर अंधड़ चलने के साथ ही गरज चमक के साथ बारिश भी हुई है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान राजनांदगांव जिले में 41.6 डिग्री दर्ज किया गया.

"एक द्रोणिका उत्तरी आंतरिक ओडिशा से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश होते हुए दक्षिण पूर्व राजस्थान तक स्थित है. इसके साथ ही दूसरा द्रोणिका पूर्वी विदर्भ से तेलंगाना और कर्नाटक होते हुए उत्तरी तमिलनाडु तक स्थित है. इस सिस्टम के प्रभाव से अगले चार-पांच दिनों तक प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने और 30-40 किमी की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है." - संजय बैरागी, वैज्ञानिक, रायपुर मौसम केंद्र

प्रदेश के शहरों का तापमान: मंगलवार को झमाझम बारिश के बाद रायपुर के अधिकतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट की गई है. प्रदेश में सबसे कम अधिकतम तापमान जगदलपुर में 25.6 डिग्री दर्ज किया गया.

  • मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री दर्ज किया गया.
  • माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री दर्ज किया गया.
  • बिलासपुर का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया.
  • पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया.
  • अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया.
  • जगदलपुर का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री दर्ज किया गया.
  • दुर्ग का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया.
  • राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिन बदला बदला रहेगा मौसम, मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट से मिली ये चेतावनी - WEATHER UPDATE
कैसे करें नैचुरल तरबूज की पहचान, कहीं लाल कलर ना हो मीठा जहर - Ways to check watermelon
मई में दिल्ली समेत उत्तर भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना : IMD - High number of heatwave days
Last Updated : May 8, 2024, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.