रायपुर: पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश की वजह से छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. लेकिन, अब धीरे-धीरे प्रदेश के तापमान में बढ़ोत्तरी होने लगी है. इसे देखते हुए रायपुर मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश का अधिकतम तापमान और बढ़ने की संभावना जताई है.
पूरे प्रदेश में गर्मी बढ़ने की संभावना: रायपुर मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में नमी आने की वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव आया है. पिछले हफ्ते के दौरान 16 मार्च से प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई, जिसकी वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट आई है. लेकिन, होली के बाद एक बार फिर अब रायपुर समेत पूरे प्रदेश में गर्मी बढ़ने वाली है. रायपुर मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटों में प्रदेश का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है.
पिछले दिनों हुई बारिश और बर्फबारी: पिछले दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश का मौसम बदला हुआ सा है. दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ जगहों पर तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. बारिश और ओले गिरने से किसानों की 90 फीसदी फसलें खराब हो गई है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. किसानों को आस है कि फसलों का मुआवजा सरकार जल्दी से जल्द देगी. सीएम विष्णुदेव साय ने भी किसानों को मुआवजे को लेकर चिंता नहीं करने कहा है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही किसानों को मुआवजे की राशि मिल जाएगी.