ETV Bharat / state

कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर भ्रम फैला रही, बघेल शासनकाल में छत्तीसगढ़ था अपराधगढ़: बीजेपी - Raipur Vidhan sabha gherao - RAIPUR VIDHAN SABHA GHERAO

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को बीजेपी ने महज भ्रम फैलाने की साजिश करार दिया है. बीजेपी की तरफ से डिप्टी सीएम विजय शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस को बघेल सरकार का दौर याद कराया. बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस पर राज्य को अपराधियों का गढ़ बनाने का आरोप लगाया. इसके साथ ही बीजेपी नेताओं ने साय सरकार में क्राइम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होने का दावा किया.

BJP ON CONGRESS VIDHAN SABHA GHERAO
कांग्रेस के हल्ला बोल पर बीजेपी का बड़ा हमला (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 24, 2024, 9:06 PM IST

डिप्टी सीएम विजय शर्मा का कांग्रेस पर अटैक (ETV BHARAT)

रायपुर: कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर रायपुर में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस के घेराव और प्रदर्शन पर बीजेपी ने पलटवार किया है. प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने इसे कांग्रेस की तरफ से भ्रम फैलाने वाला बताया है. विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि लगातार साय सरकार जनता के हितों के कार्य कर रही है. कांग्रेस सिर्फ कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भ्रम फैलाने का काम कर रही है. बघेल सरकार के शासनकाल में बिरनपुर हिंसा से लेकर कई तरह के कांड हुए. उस पर ये बात नहीं कर रहे हैं.

"कानून व्यवस्था मतलब क्या लोगों के बीच भ्रम फैलाना. मैं तो कह रहा हूं जांच एजेंसी पर देख लें. आंकड़ों और तथ्यों पर देख लें. आप सभी प्रभावों पर देख लें. इस बात को सदन ने भी माना है. ऐसे में भी आप फिर भी धरना प्रदर्शन करना है तो लोकतंत्र है आप राजनीतिक दल हैं आप स्वतंत्र है": विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव का कांग्रेस पर अटैक: इस पूरे धरना प्रदर्शन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने बघेल सरकार के दौरान के शासनकाल को याद दिलाते हुए कहा है कि कैसे छत्तीसगढ़ इस दौर में अपराधगढ़ बन गया था. पीड़ित को और परेशान करने काम कांग्रेस की सरकार करती थी. कांग्रेस के शासनकाल में अपराधी बेलगाम हो गए थे. विष्णुदेव साय की सरकार ने छत्तीसगढ़ में सुरक्षित माहौल देने का काम किया है.

"विष्णुदेव साय की सरकार में सभी की मुक्कमल सुरक्षा का उपाय किया गया है. जबकि कांग्रेस के शासनकाल में अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया जा रहा है. कांग्रेस के राज में जो पीड़ित लोग थे उनकी एफआईआर दर्ज नहीं होती थी. कांग्रेस सरकार में हुए क्राइम को लेकर साय सरकार आज काम कर रही है. कई अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम साय सरकार ने किया है. कांग्रेस के शासन में कांग्रेस के ही विधायक तक तत्कालीन गृह मंत्री के सामने यह बोलते थे कि पुलिस एफआईआर नहीं लिखती है और सब्जी वालों, टमाटर वालों से भी पैसे वसूली करती है. उस दौर में माफिया और गुंडाराज था. कांग्रेस को आज बताना चाहिए कि बघेल सरकार के समय ये सब क्या हो रहा था. बघेल सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया था": किरण सिंहदेव, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ बीजेपी

बीजेपी की सरकार में अपराधियों पर हो रही कार्रवाई: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने दावा किया कि बीजेपी की सरकार में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. हर अपराध को लेकर केस दर्ज होते हैं. छत्तीसगढ़ जो बघेल के शासनकाल में अपराधगढ़ बन गया था उसे शांति का टापू बनाने का काम किया जा रहा है.

किरण सिंहदेव ने यह दावा किया कि साय सरकार लगातार लोगों की सेवा करने का काम कर रही है. कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर खुद के सोए संगठन को जिंदा करने का काम कर रही है.

बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कांग्रेस का साय सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, सचिन पायलट बोले, सो गई है सरकार जगाने आया हूं

छत्तीसगढ़ विधानसभा घेरने कांग्रेस ने बनाया फुल प्रूफ प्लान, सरकार ने की बैरिकेडिंग

कांग्रेस के जंगी प्रदर्शन के लिए भूपेश बघेल ने संभाला मोर्चा, दुर्ग में कार्यकर्ताओं को किया चार्ज

डिप्टी सीएम विजय शर्मा का कांग्रेस पर अटैक (ETV BHARAT)

रायपुर: कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर रायपुर में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस के घेराव और प्रदर्शन पर बीजेपी ने पलटवार किया है. प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने इसे कांग्रेस की तरफ से भ्रम फैलाने वाला बताया है. विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि लगातार साय सरकार जनता के हितों के कार्य कर रही है. कांग्रेस सिर्फ कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भ्रम फैलाने का काम कर रही है. बघेल सरकार के शासनकाल में बिरनपुर हिंसा से लेकर कई तरह के कांड हुए. उस पर ये बात नहीं कर रहे हैं.

"कानून व्यवस्था मतलब क्या लोगों के बीच भ्रम फैलाना. मैं तो कह रहा हूं जांच एजेंसी पर देख लें. आंकड़ों और तथ्यों पर देख लें. आप सभी प्रभावों पर देख लें. इस बात को सदन ने भी माना है. ऐसे में भी आप फिर भी धरना प्रदर्शन करना है तो लोकतंत्र है आप राजनीतिक दल हैं आप स्वतंत्र है": विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव का कांग्रेस पर अटैक: इस पूरे धरना प्रदर्शन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने बघेल सरकार के दौरान के शासनकाल को याद दिलाते हुए कहा है कि कैसे छत्तीसगढ़ इस दौर में अपराधगढ़ बन गया था. पीड़ित को और परेशान करने काम कांग्रेस की सरकार करती थी. कांग्रेस के शासनकाल में अपराधी बेलगाम हो गए थे. विष्णुदेव साय की सरकार ने छत्तीसगढ़ में सुरक्षित माहौल देने का काम किया है.

"विष्णुदेव साय की सरकार में सभी की मुक्कमल सुरक्षा का उपाय किया गया है. जबकि कांग्रेस के शासनकाल में अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया जा रहा है. कांग्रेस के राज में जो पीड़ित लोग थे उनकी एफआईआर दर्ज नहीं होती थी. कांग्रेस सरकार में हुए क्राइम को लेकर साय सरकार आज काम कर रही है. कई अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम साय सरकार ने किया है. कांग्रेस के शासन में कांग्रेस के ही विधायक तक तत्कालीन गृह मंत्री के सामने यह बोलते थे कि पुलिस एफआईआर नहीं लिखती है और सब्जी वालों, टमाटर वालों से भी पैसे वसूली करती है. उस दौर में माफिया और गुंडाराज था. कांग्रेस को आज बताना चाहिए कि बघेल सरकार के समय ये सब क्या हो रहा था. बघेल सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया था": किरण सिंहदेव, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ बीजेपी

बीजेपी की सरकार में अपराधियों पर हो रही कार्रवाई: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने दावा किया कि बीजेपी की सरकार में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. हर अपराध को लेकर केस दर्ज होते हैं. छत्तीसगढ़ जो बघेल के शासनकाल में अपराधगढ़ बन गया था उसे शांति का टापू बनाने का काम किया जा रहा है.

किरण सिंहदेव ने यह दावा किया कि साय सरकार लगातार लोगों की सेवा करने का काम कर रही है. कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर खुद के सोए संगठन को जिंदा करने का काम कर रही है.

बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कांग्रेस का साय सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, सचिन पायलट बोले, सो गई है सरकार जगाने आया हूं

छत्तीसगढ़ विधानसभा घेरने कांग्रेस ने बनाया फुल प्रूफ प्लान, सरकार ने की बैरिकेडिंग

कांग्रेस के जंगी प्रदर्शन के लिए भूपेश बघेल ने संभाला मोर्चा, दुर्ग में कार्यकर्ताओं को किया चार्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.