रायपुर: गणतंत्र दिवस परेड में छत्तीसगढ़ की झांकी को इस बार लोगों ने जमकर सराहा. कर्तव्य पथ पर जैसे ही छत्तीसगढ़ की झांकी निकली वैसे ही लोगों ने तालियों के साथ इसका जोरदार स्वागत किया. छत्तीसगढ़ की झांकी इस बार बस्तर की आदिम जन संसद यानि मुरिया दरबार पर आधारित थी. झांकी में मुरिया दरबार को दिखाया गया था. झांकी के जरिए बस्तर के आदिम जाति और जनजातियों के जीवन की सामाजिक चेतना को दिखाने का काम किया गया. झांकी में जनजातीय समाज में आदिम काल में मौजूद लोकतांत्रिक चेतना के प्रमाणों को दिखाने की कोशिश की गई. मुरिया दरबार और बड़े डोंगरे के लिमऊ राजा पर केंद्रित इस झांकी को लोगों ने खूब पसंद किया.
नजर आई छत्तीसगढ़ की संस्कृति: छत्तीसगढ़ी लोक-संगीत से सजी इस झांकी में परब नृत्य करती जब युवतियां निकलीं तो तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने किया. झांकी को छत्तीसगढ़ी थीम पर जनजातीय शिल्पों से सजाया गया था. झांकी को सजाने के लिए बेलमेटल और टेराकोटा जैसे आकर्षक चीजों का इस्तेमाल किया गया था. लोगों ने छत्तीसगढ़ की झांकी को काफी पसंद भी किया.
छत्तीसगढ़ की झांकी को दें अपना वोट: परेड में शामिल विभिन्न राज्यों की झांकियों के बारे में आम-नागरिकों की राय लेने के लिए रक्षा मंत्रालय ने आज एक पोल की शुरुआत की है. इसकी समय-सीमा शनिवार 27 जनवरी को शाम 5.30 बजे तक है. पोल यानि वोट के माध्यम से आप अपने पसंद की झांकी को वोट दे सकते हैं. जिस झांकी को ज्यादा से ज्यादा वोट लोगों का मिलेगा वो झांकी जीतेगी.
कैसे करें वोट: सबसे पहले भारत सरकार की MyGov एप को प्ले स्टोर से डाउन लोड करें फिर साइनअप करके अपने आपको रजिस्टर करें. रजिस्टर होते ही मोबाइल नंबर और ओटीपी के माध्यम से साइन इन कर सकते हैं. इसके बाद डैशबोर्ड में पोल/सर्वे बटन पर क्लिक करें, इसके बाद आपको वोट फॉर योर फेबरेट टेबल्यू एट रिपब्लिक डे 2024 लिंक के नीचे कंट्रीब्यूट नाऊ बटन दबाना होगा, जिसके बाद छत्तीसगढ़ थीम आदिम जनसंसद ऑफ बस्तर मुरिया दरबार को चुने और सबमिट करें. सबमिट बटन दबाते ही आपका वोट रक्षा मंत्रालय के पोल एप पर दर्ज हो जाएगा.