ETV Bharat / state

कर्तव्य पथ पर छत्तीसगढ़ की झांकी रही लोगों के आकर्षण का केंद्र

गणतंत्र दिवस परेड पर इस बार छत्तीसगढ़ की झांकी कर्तव्य पथ पर लोगों के आकर्षण का केंद्र रही. छत्तीसगढ़ की झांकी इस बार बस्तर की आदिम जन संसद यानि मुरिया दरबार पर आधारित थी.

Chhattisgarh tableau
छत्तीसगढ़ की झांकी रही लोगों के आकर्षण का केंद्र
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 26, 2024, 6:30 PM IST

रायपुर: गणतंत्र दिवस परेड में छत्तीसगढ़ की झांकी को इस बार लोगों ने जमकर सराहा. कर्तव्य पथ पर जैसे ही छत्तीसगढ़ की झांकी निकली वैसे ही लोगों ने तालियों के साथ इसका जोरदार स्वागत किया. छत्तीसगढ़ की झांकी इस बार बस्तर की आदिम जन संसद यानि मुरिया दरबार पर आधारित थी. झांकी में मुरिया दरबार को दिखाया गया था. झांकी के जरिए बस्तर के आदिम जाति और जनजातियों के जीवन की सामाजिक चेतना को दिखाने का काम किया गया. झांकी में जनजातीय समाज में आदिम काल में मौजूद लोकतांत्रिक चेतना के प्रमाणों को दिखाने की कोशिश की गई. मुरिया दरबार और बड़े डोंगरे के लिमऊ राजा पर केंद्रित इस झांकी को लोगों ने खूब पसंद किया.

नजर आई छत्तीसगढ़ की संस्कृति: छत्तीसगढ़ी लोक-संगीत से सजी इस झांकी में परब नृत्य करती जब युवतियां निकलीं तो तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने किया. झांकी को छत्तीसगढ़ी थीम पर जनजातीय शिल्पों से सजाया गया था. झांकी को सजाने के लिए बेलमेटल और टेराकोटा जैसे आकर्षक चीजों का इस्तेमाल किया गया था. लोगों ने छत्तीसगढ़ की झांकी को काफी पसंद भी किया.

छत्तीसगढ़ की झांकी को दें अपना वोट: परेड में शामिल विभिन्न राज्यों की झांकियों के बारे में आम-नागरिकों की राय लेने के लिए रक्षा मंत्रालय ने आज एक पोल की शुरुआत की है. इसकी समय-सीमा शनिवार 27 जनवरी को शाम 5.30 बजे तक है. पोल यानि वोट के माध्यम से आप अपने पसंद की झांकी को वोट दे सकते हैं. जिस झांकी को ज्यादा से ज्यादा वोट लोगों का मिलेगा वो झांकी जीतेगी.

कैसे करें वोट: सबसे पहले भारत सरकार की MyGov एप को प्ले स्टोर से डाउन लोड करें फिर साइनअप करके अपने आपको रजिस्टर करें. रजिस्टर होते ही मोबाइल नंबर और ओटीपी के माध्यम से साइन इन कर सकते हैं. इसके बाद डैशबोर्ड में पोल/सर्वे बटन पर क्लिक करें, इसके बाद आपको वोट फॉर योर फेबरेट टेबल्यू एट रिपब्लिक डे 2024 लिंक के नीचे कंट्रीब्यूट नाऊ बटन दबाना होगा, जिसके बाद छत्तीसगढ़ थीम आदिम जनसंसद ऑफ बस्तर मुरिया दरबार को चुने और सबमिट करें. सबमिट बटन दबाते ही आपका वोट रक्षा मंत्रालय के पोल एप पर दर्ज हो जाएगा.

साइंटिस्ट सुनीता जेना की अगुवाई वाली DRDO की झांकी ने महिला सशक्तीकरण को प्रदर्शित किया
दिल्ली में कर्तव्य पथ पर छत्तीसगढ़ के मुरिया दरबार की झांकी, 600 साल पुरानी परंपरा ने लोगों का दिल जीता
गणतंत्र दिवस में राजपथ पर 600 साल पुराने मुरिया दरबार की झांकी

रायपुर: गणतंत्र दिवस परेड में छत्तीसगढ़ की झांकी को इस बार लोगों ने जमकर सराहा. कर्तव्य पथ पर जैसे ही छत्तीसगढ़ की झांकी निकली वैसे ही लोगों ने तालियों के साथ इसका जोरदार स्वागत किया. छत्तीसगढ़ की झांकी इस बार बस्तर की आदिम जन संसद यानि मुरिया दरबार पर आधारित थी. झांकी में मुरिया दरबार को दिखाया गया था. झांकी के जरिए बस्तर के आदिम जाति और जनजातियों के जीवन की सामाजिक चेतना को दिखाने का काम किया गया. झांकी में जनजातीय समाज में आदिम काल में मौजूद लोकतांत्रिक चेतना के प्रमाणों को दिखाने की कोशिश की गई. मुरिया दरबार और बड़े डोंगरे के लिमऊ राजा पर केंद्रित इस झांकी को लोगों ने खूब पसंद किया.

नजर आई छत्तीसगढ़ की संस्कृति: छत्तीसगढ़ी लोक-संगीत से सजी इस झांकी में परब नृत्य करती जब युवतियां निकलीं तो तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने किया. झांकी को छत्तीसगढ़ी थीम पर जनजातीय शिल्पों से सजाया गया था. झांकी को सजाने के लिए बेलमेटल और टेराकोटा जैसे आकर्षक चीजों का इस्तेमाल किया गया था. लोगों ने छत्तीसगढ़ की झांकी को काफी पसंद भी किया.

छत्तीसगढ़ की झांकी को दें अपना वोट: परेड में शामिल विभिन्न राज्यों की झांकियों के बारे में आम-नागरिकों की राय लेने के लिए रक्षा मंत्रालय ने आज एक पोल की शुरुआत की है. इसकी समय-सीमा शनिवार 27 जनवरी को शाम 5.30 बजे तक है. पोल यानि वोट के माध्यम से आप अपने पसंद की झांकी को वोट दे सकते हैं. जिस झांकी को ज्यादा से ज्यादा वोट लोगों का मिलेगा वो झांकी जीतेगी.

कैसे करें वोट: सबसे पहले भारत सरकार की MyGov एप को प्ले स्टोर से डाउन लोड करें फिर साइनअप करके अपने आपको रजिस्टर करें. रजिस्टर होते ही मोबाइल नंबर और ओटीपी के माध्यम से साइन इन कर सकते हैं. इसके बाद डैशबोर्ड में पोल/सर्वे बटन पर क्लिक करें, इसके बाद आपको वोट फॉर योर फेबरेट टेबल्यू एट रिपब्लिक डे 2024 लिंक के नीचे कंट्रीब्यूट नाऊ बटन दबाना होगा, जिसके बाद छत्तीसगढ़ थीम आदिम जनसंसद ऑफ बस्तर मुरिया दरबार को चुने और सबमिट करें. सबमिट बटन दबाते ही आपका वोट रक्षा मंत्रालय के पोल एप पर दर्ज हो जाएगा.

साइंटिस्ट सुनीता जेना की अगुवाई वाली DRDO की झांकी ने महिला सशक्तीकरण को प्रदर्शित किया
दिल्ली में कर्तव्य पथ पर छत्तीसगढ़ के मुरिया दरबार की झांकी, 600 साल पुरानी परंपरा ने लोगों का दिल जीता
गणतंत्र दिवस में राजपथ पर 600 साल पुराने मुरिया दरबार की झांकी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.