ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ राज्य खेल अलंकरण समारोह 2024, नब्बे से ज्यादा खिलाड़ियों का होगा सम्मान - Rajya Khel Alankaran 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 28, 2024, 9:23 AM IST

छत्तीसगढ़ में खेल अलंकरण सम्मान की घोषणा हो गई है. रायपुर में 29 अगस्त को राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. करीब 90 से ज्यादा खिलाड़ियों को 76 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी.

RAJYA KHEL ALANKARAN 2024
छत्तीसगढ़ में खेल अलंकरण सम्मान (ETV BHARAT)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में राज्य अलंकरण समारोह की घोषणा के बाद अब 29 अगस्त को खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. सीएम विष्णुदेव साय खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे. इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह करेंगे. रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में यह खेल सम्मान कार्यक्रम का आयोजन होगा. गुरुवार को दोपहर 12 बजे से यह कार्यक्रम शुरू होगा.

कितने खिलाड़ियों का होगा सम्मान: पुरस्कार समारोह में साल 2021-22 के लिए शहीद राजीव पांडेय पुरस्कार के तहत 6 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. शहीद कौशल यादव पुरस्कार के तहत 6 खिलाड़ी सम्मानित होंगे. दो खिलाड़ियों को वीर हनुमान सिंह पुरस्कार दिया जाएगा. 11 प्लेयर्स को शहीद पंकज विक्रम सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. 5 खिलाड़ियों को शहीद विनोद चौबे सम्मान मिलेगा. इसके साथ ही 11 खिलाड़ियों को सीएम ट्रॉफी प्रदान की जाएगी.

"साल 2021-22 एवं 2022-23 के लिए 97 खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया जाएगा. इसके तहत 76 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी. 502 पद विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा.": खेल विभाग के अधिकारी

साल 2022-23 के लिए किसे मिलेगा सम्मान: साल 2022-23 के लिए चार खिलाड़ियों को शहीद राजीव पांडेय पुरस्कार दिया जाएगा. शहीद कौशल यादव पुरस्कार से सात खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. एक खिलाड़ी को वीर हनुमान सिंह पुरस्कार दिया जाएगा. 15 खिलाड़ियों को शहीद पंकज विक्रम अवॉर्ड मिलेगा. पांच खिलाड़ियों को शहीद विनोद चौबे पुस्कार दिया जाएगा. सीएम ट्रॉफी के तहत 24 खिलाड़ी सम्मानित होंगे. इस सम्मान समारोह को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह है. साय सरकार ने खिलाड़ियों के विकास और खेल के क्षेत्र में हमेशा राज्य को आगे बढ़ाने का दावा किया है.

Positive भारत podcast: ध्यानचंद के नाम पर खेल रत्न पुरस्कार, जानें उनसे जुड़े किस्से

गुण्डाधूर और महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव सम्मान के लिए खिलाड़ी कर सकेंगे आवेदन

रायपुर: छत्तीसगढ़ में राज्य अलंकरण समारोह की घोषणा के बाद अब 29 अगस्त को खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. सीएम विष्णुदेव साय खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे. इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह करेंगे. रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में यह खेल सम्मान कार्यक्रम का आयोजन होगा. गुरुवार को दोपहर 12 बजे से यह कार्यक्रम शुरू होगा.

कितने खिलाड़ियों का होगा सम्मान: पुरस्कार समारोह में साल 2021-22 के लिए शहीद राजीव पांडेय पुरस्कार के तहत 6 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. शहीद कौशल यादव पुरस्कार के तहत 6 खिलाड़ी सम्मानित होंगे. दो खिलाड़ियों को वीर हनुमान सिंह पुरस्कार दिया जाएगा. 11 प्लेयर्स को शहीद पंकज विक्रम सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. 5 खिलाड़ियों को शहीद विनोद चौबे सम्मान मिलेगा. इसके साथ ही 11 खिलाड़ियों को सीएम ट्रॉफी प्रदान की जाएगी.

"साल 2021-22 एवं 2022-23 के लिए 97 खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया जाएगा. इसके तहत 76 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी. 502 पद विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा.": खेल विभाग के अधिकारी

साल 2022-23 के लिए किसे मिलेगा सम्मान: साल 2022-23 के लिए चार खिलाड़ियों को शहीद राजीव पांडेय पुरस्कार दिया जाएगा. शहीद कौशल यादव पुरस्कार से सात खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. एक खिलाड़ी को वीर हनुमान सिंह पुरस्कार दिया जाएगा. 15 खिलाड़ियों को शहीद पंकज विक्रम अवॉर्ड मिलेगा. पांच खिलाड़ियों को शहीद विनोद चौबे पुस्कार दिया जाएगा. सीएम ट्रॉफी के तहत 24 खिलाड़ी सम्मानित होंगे. इस सम्मान समारोह को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह है. साय सरकार ने खिलाड़ियों के विकास और खेल के क्षेत्र में हमेशा राज्य को आगे बढ़ाने का दावा किया है.

Positive भारत podcast: ध्यानचंद के नाम पर खेल रत्न पुरस्कार, जानें उनसे जुड़े किस्से

गुण्डाधूर और महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव सम्मान के लिए खिलाड़ी कर सकेंगे आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.