जशपुर/रायपुर: रक्षाबंधन पर छत्तीसगढ़ पुलिस नशे के सौदागरों पर कार्रवाई कर रही है. जशपुर में पुलिस ने अंग्रेजी शराब के तस्करों पर कार्रवाई की है. इस एक्शन में पुलिस को दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. दोनों तस्करों के पास से 57 लीटर से अधिक शराब मिली है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. कुल शराब की कीमत 48 हजार रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.
जशपुर के फरसाबहार में हो रही थी शराब की तस्करी: शराब की तस्करी जशपुर के फरसाबहार इलाके में हो रही थी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली उसके बाद उसने चेकिंग अभियान चलाया. इस कैंपेन में जशपुर पुलिस को कामयाबी मिली.
"मुखबिर की सूचना पर हमने कार्रवाई करते हुए पटकोना चौक में एक वाहन को रोका. उसके बाद वाहन की चेकिंग में कुल 57 लीटर शराब बरामद हुई. जब्त की गई शराब की कीमत 48,240 रुपये है. पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है": शशिमोहन सिंह, एसपी, जशपुर
नशे के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस की मुहिम जारी: नशे के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है. रायपुर में पुलिस को निजात कार्यक्रम जो नशा विरोधी अभियान है. उसके तहत सफलता मिली है. पुलिस ने कुल सात लोगों को नशे की गिरफ्त से बाहर लाने का काम किया है. इस काम में डॉक्टरों ने भी पुलिस की मदद की है. जिससे यह सफलता मिली है.
"मनोवैज्ञानिक डॉ. आलोक शर्मा ने उरला पुलिस थाने में नशे की लत से पीड़ित कुछ लोगों के लिए काउंसलिंग सत्र लिया. इसकी वजह से सात लोगों ने नशे को गुडबाय कर दिया. सभी सात लोगों ने दावा किया है कि वह अब जिंदगी में कभी नशा नहीं करेंगे. इन लोगों ने दावा किया है कि उनकी जिंदगी पहले से अच्छी लग रही है. घरों में शांति और सद्भाव है.": संतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक, रायपुर
इस तरह नशे के खिलाफ कार्रवाई से छत्तीसगढ़ में नशे के सौदागर अरेस्ट हो रहे हैं. दूसरी तरफ पुलिस को सोशल पुलिसिंग की मदद से कई घर उजड़ने से बच रहे हैं.