ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में वोटिंग LIVE UPDATES: 7 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान खत्म, शाम 6 बजे तक 67.24 फीसदी हुआ मतदान - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

chhattisgarh LOK SABHA ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ में वोटिंग
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 7, 2024, 6:25 AM IST

Updated : May 7, 2024, 8:50 PM IST

20:47 May 07

छत्तीसगढ़ में थर्ड फेज की वोटिंग का समय पूरा, 67.24 फीसदी हुआ मतदान

छत्तीसगढ़ में मतदान प्रतिशत: शाम 6 बजे तक 67.24 फीसदी वोटिंग

  1. बिलासपुर: 60.05 प्रतिशत
  2. दुर्ग: 67.91 प्रतिशत
  3. जांजगीर-चांपा: 63.08 प्रतिशत
  4. कोरबा: 71.19 प्रतिशत
  5. रायगढ़: 76.38 प्रतिशत
  6. रायपुर: 61.25 प्रतिशत
  7. सरगुजा: 74.59 प्रतिशत

17:44 May 07

7 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 66.87 फीसदी हुआ मतदान

शाम 5 बजे तक 66.87 फीसदी हुआ मतदान

बिलासपुर लोकसभा सीट 60.05 फीसदी मतदान

दुर्ग लोकसभा सीट 67.33 फीसदी मतदान

जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट शाम 5 बजे तक 62.44 फीसदी मतदान

कोरबा लोकसभा सीट 70.60 फीसदी मतदान

रायगढ़ लोकसभा सीट 75.84 फीसदी मतदान

रायपुर लोकसभा 61.25 फीसदी मतदान

सरगुजा लोकसभा सीट 74.1 फीसदी मतदान

15:37 May 07

छत्तीसगढ़ में वोटरों का जोश हाई, दोपहर 3 बजे तक 58.19 फीसदी हुआ मतदान

दोपहर 3 बजे तक सभी सात लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत

बिलासपुर लोकसभा सीट - 50.76 प्रतिशत मतदान

दुर्ग लोकसभा सीट - 58.06 प्रतिशत मतदान

जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट - 55.38 प्रतिशत मतदान

कोरबा लोकसभा सीट - 62.14 प्रतिशत मतदान

रायगढ़ लोकसभा सीट - 67.87 प्रतिशत मतदान

रायपुर लोकसभा सीट - 51.66 प्रतिशत मतदान

सरगुजा लोकसभा सीट - 65.31 प्रतिशत मतदान

14:24 May 07

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह ग्राम बगिया में किया मतदान, जनता से की बड़ी अपील

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने गृह ग्राम बगिया के प्राथमिक शाला बूथ क्रमांक 49 में सपरिवार मतदान किया. मतदान के लिए साय, मां जसमनी साय, पत्नी कौशल्या साय, बेटा तोशेंद्र साय, बेटी स्मृति साय, बहु राजकुमारी साय सहित पूरे परिवार ने लाइन में लगकर अपने बारी का इंतजार किया और मतदान किया. मतदान के बाद सीएम साय ने कहा कि जन-जन में मोदी और भाजपा के प्रति उत्साह है. विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के लिए लोग कमल छाप पर जम कर मतदान कर रहे हैं. आगामी 4 जून को 400 पार होगा और प्रदेश की सभी 11 सीटें हम जीतेंगे.

13:43 May 07

छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 46.14 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 46.14 प्रतिशत मतदान

बिलासपुर- 39.93 प्रतिशत

दुर्ग- 46.68 प्रतिशत

जांजगीर-चांपा- 43.14 प्रतिशत

कोरबा- 48.107 प्रतिशत

रायगढ़- 55.87 प्रतिशत

रायपुर- 40.59 प्रतिशत

सरगुजा- 51.72 प्रतिशत

13:06 May 07

राधिका खेड़ा बीजेपी में शामिल

कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता राधिका खेड़ा बीजेपी में शामिल हो गई है. छत्तीसगढ़ के मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला पर रायपुर कांग्रेस कार्यालय में बदतमीजी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दिया था. खेड़ा ने दिल्ली में प्रेस कॉनफ्रेंस कर सुशील आनंद शुक्ला पर कई आरोप लगाए. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. राधिका खेड़ा के आरोपों को नकारते हुए सुशील आंनद शुक्ला ने राधिका खेड़ा को नार्को टेस्ट की चुनौती दी. शुक्ला ने कहा-" राधिका और मेरा दोनों का नार्को टेस्ट हो जाय पता चल जायेगा कौन झूठ बोल रहा है."

12:43 May 07

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने पत्नी के साथ किया मतदान

chhattisgarh LOK SABHA ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने पत्नी के साथ किया मतदान

छत्तीसगढ़ मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने अपनी धर्मपत्नी के साथ किया मतदान. अमिताभ जैन ने अपनी पत्नी रितु जैन के साथ देवेन्द्र नगर ऑफिसर्स काॅलोनी स्थित आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 52 में मतदान किया. मुख्य सचिव जैन ने मतदान करने के बाद अपनी उंगली में लगे अमिट स्याही का निशान दिखाते हुए कहा कि लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी को मतदान करना चाहिए.

12:35 May 07

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया मतदान

दुर्ग ब्रेकिंग : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया मतदान, भूपेश बघेल सहपरिवार अपने गृह ग्राम कुरूदडीह में किए मतदान. लोगों से की मतदान करने की अपील

11:42 May 07

छत्तीसगढ़ में सुबह 11 बजे तक 29.90 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक लगभग 30 प्रतिशत मतदान हुआ. बिलासपुर में 25.29 प्रतिशत, दुर्ग- 31.44 प्रतिशत, जांजगीर-चांपा- 25.76 प्रतिशत, कोरबा- 32.37 प्रतिशत, रायगढ़- 37.92 प्रतिशत, रायपुर- 26.05 प्रतिशत, सरगुजा, 32.86 प्रतिशत मतदान

10:57 May 07

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने किया मतदान

रायपुर: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारीरीना बाबासाहेब कंगाले ने रायपुर के धरमपुरा पूर्व माध्यमिक शाला स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया. उन्होंने और उनकी मां अनिता बाबासाहेब कंगाले ने आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर मतदान किया. वह मतदान शुरू होने के 15 मिनट पहले ही अपने मतदान केंद्र पहुंच गई थीं.कंगाले ने मतदान केंद्र में मतदाताओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा भी लिया. धरमपुरा पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने लोकतंत्र के इस त्योहार में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी के लिए 'छोड़कर सारे काम सबसे पहले करें मतदान' का संदेश दिया.

10:56 May 07

पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने अंबिकापुर में किया मतदान

पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने किया मतदान. मतदान करने मुम्बई से वापस अम्बिकापुर पहुंचकर किया मतदान.

10:53 May 07

जांजगीर चांपा में सुहावने मौसम में वोट देने बढ़चढ़ कर निकल रहे लोग

जांजगीर चांपा: मौसम ने बदली करवट. सुबह से बादल छाए. हल्की बूंदा बादी के साथ मौसम हुआ सुहावना. बूथों में पहुंच कर मताधिकार का प्रयोग कर रहे वोटर

10:49 May 07

जशपुर में मतदान करने आये ग्रामीणों पर मधुमक्खियों का हमला

जशपुर : मतदान करने आये ग्रामीणों पर मधुमक्खियों का हमला, 8 ग्रामीण घायल. सभी को जिला अस्पताल में करवाया गया भर्ती. जशपुर विधायक घायलों से मिलने पहुंची जिला अस्पताल. जशपुर के आरा मतदान केंद्र की घटना

10:48 May 07

बलौदाबाजार कलेक्टर और एसपी ने किया मतदान

बलौदाबाजार: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के एल चाैहान और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित मतदान केन्द्र 119 स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल बलौदाबाजार में वोट डाला.

10:46 May 07

रायगढ़ के लोहाखान मतदान केंद्र में 100 साल की बुनकी बाई ने किया मतदान

रायगढ़ के पुसौर विकासखंड के लोहाखान मतदान केंद्र में 100 वर्षीय बुनकी बाई ने वोट डालकर मतदान का फर्ज निभाया.

रायगढ़ लोकसभा- 18.05 प्रतिशत मतदान सुबह 9 बजे तक हुआ. धरमजयगढ़ विधानसभा में -19.20%, लैलूंगा- 20.29%, खरसिया - 18.49%, रायगढ़- 15.45 %, जशपुर - 19.72%, कुनकुरी - 20.03%, पत्थलगांव - 17.73%, सारंगढ़- 14.84% मतदान हुआ.

10:12 May 07

कोरिया: शेराडांड़ में शतप्रतिशत मतदान, जिला निर्वाचन अधिकारी ने वोट देने के लिए जताया आभार

कोरिया जिले के शेराडांड़ में शत प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान केंद्र क्रमांक 143 में 3 पुरुष और 2 महिला यानी कुल 5 मतदाता हैं. सुबह 9 बजे सभी मतदाताओं ने यहां वोट डाला. शेराडांड मतदान केंद्र कोरिया जिले के सोनहत जनपद पंचायत में सुदूर वनांचल में स्थित है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं के प्रति लोकतंत्र में अपनी शत प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए आभार जताया है.

09:43 May 07

छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक रायगढ़ में सबसे ज्यादा 18 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत:

  1. बिलासपुर- 10.38 प्रतिशत
  2. दुर्ग- 13.96 प्रतिशत
  3. जांजगीर-चांपा- 12.85 प्रतिशत
  4. कोरबा- 15.54 प्रतिशत
  5. रायगढ़- 18.05 प्रतिशत
  6. रायपुर- 9.78 प्रतिशत
  7. सरगुजा 13.80 प्रतिशत

09:28 May 07

जांजगीर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने किया मतदान

सक्ती: जांजगीर लोकसभा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने किया मतदान. सक्ती के अपने ग्रह ग्राम मसनिया में डाला वोट. मतदान के बाद भाजपा प्रत्याशी ने कहा- मोदी पर भरोसा जता रहे लोग. " भारी मतों से जीतने का किया दावा.

09:14 May 07

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने परिवार के साथ शेफर स्कूल में डाला वोट, 11 सीटें जीतने का किया दावा

बिलासपुर में अरुण साव ने डाला वोट: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने परिवार सहित मतदान किया. बिलासपुर के शेफर स्कूल मतदान केंद्र में मतदान कर उन्होंने प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में आने का दावा किया है. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि जिस तरह का माहौल पूरे देश में है इससे पहले ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार बनने वाली है. देश के भविष्य और विकास के लिए अब तक के 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितना काम किया है उतना काम 70 सालों में नहीं हुआ है. यही कारण है कि प्रदेश सहित देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर है और इसी लहर से भाजपा 400 सीट पाने में कामयाब होगी. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दावा किया है कि जिस तरह से देश में लोग भाजपा को मतदान करने बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं इसी तरह प्रदेश में वोट करने प्रदेश की जनता घर से निकल रही है और वह भाजपा को वोट कर रही है.

09:09 May 07

सरगुजा लोकसभा सीट की कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने शिवपुर गांव में किया मतदान

कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने किया वोट: सरगुजा लोकसभा सीट की कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने मतदान किया. शशि सिंह ने अपने गृह ग्राम शिवपुर के मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. मतदान के बाद शशि ने सरगुजा लोकसभा सीट से अपनी जीत और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया.

09:01 May 07

दुर्ग लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल गणेश मंदिर में पूजा के बाद मतदान करने निकले

दुर्ग: भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल मतदान करने हुए रवाना. भिलाई के सेक्टर 5 स्थित गणेश मंदिर में की पूजा अर्चना. ईश्वर से मांगा जीत का आशीर्वाद. कुछ ही देर में पहुचेंगे मतदान केंद्र.सेक्टर 5 स्थित गर्ल्स स्कूल में करेंगे मतदान.

08:59 May 07

मुंगेली: बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू ने किया मतदान

मुंगेली: बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू ने किया मतदान. अपने परिवार वालों के साथ पैतृक गांव डिंडोरी में डाला वोट.

08:56 May 07

मुंगेली: पीथमपुर में गांव वालों ने किया मतदान का बहिष्कार

मुंगेली: पीथमपुर में गांव वालों ने किया मतदान का बहिष्कार. अब तक नहीं पड़ा ए भी वोट. गांव की समस्याओं को लेकर परेशान मतदाता नहीं कर रहे मतदान. निर्वाचन अधिकारी ग्रामीणों से बातचीत करने हुए गांव रवाना

08:53 May 07

जांजगीर चांपा: पैर की समस्या से परेशान 80 साल की बुजुर्ग महिला ने व्हील चेयर में पहुंच कर किया मतदान

जांजगीर चांपा ब्रेकिंग: इंद्रधनुषी आदर्श मतदान केंद्र मे 80 साल की बुजुर्ग महिला पद्मावती पाण्डेय ने किया मतदान. व्हील चेयर में बैठकर बेटा बहू और नाती के साथ पहुंची मतदान केंद्र. कहा- "जब से मतदान करना शुरू किया तब से एक बार भी वोट डालना नहीं छोड़ी. पैर की समस्या के बाद बच्चों के साथ व्हील चेयर पर बैठकर मतदान करने पहुंची हूं. एक वोट से हार और एक वोट से जीत होती है, इसलिए एक एक वोट महत्वपूर्ण हैं."

08:35 May 07

बेमेतरा ब्लॉक के घठोली गांव की महिलाओं ने जड़ा ताला

बेमेतरा: पानी की समस्या को लेकर जिले के घठोली में ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का किया बहिष्कार. महिलाओं ने मतदान केंद्र के बाहर जड़ा ताला. बेमेतरा ब्लॉक के घठोली गांव की घटना.

08:28 May 07

जांजगीर चांपा में दृष्टि बाधित वोटर ने पत्नी और बेटी के साथ पहुंच कर किया मतदान

जांजगीर चांपा में वोटिंग का उत्साह

जांजगीर चाम्पा: कलेक्टर आकाश छिकारा पहुंचे मतदान केंद्र. मतदान केंद्र की व्यवस्था का लिया जायजा. पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे. कलेक्टर आकाश छिकारा ने किया मतदान. आम लोगों को नगर पालिका सीएमओ ने तिलक लगाकर किया सम्मान. रामबाई यादव 94 वर्षीय महिला ने अपने बेटा और नाती नातिन के साथ किया मतदान. एसपी विवेक शुक्ला और उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मंडावी ने भी किया मतदान.दृष्टि बाधित छोटे लाल पटेल ने किया मतदान. पत्नी और बेटी के साथ पहुंच कर वोट डाला. कहा मतदान हमारा अधिकार है. इसका उपयोग हर नागरिक को करना चाहिए.

08:19 May 07

वनांचल क्षेत्र जनकपुर के ग्राम पंचायत रामगढ़ में शुरू नहीं हुआ मतदान

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के वनांचल क्षेत्र जनकपुर के ग्राम पंचायत रामगढ़ में अब तक शुरू नहीं हुआ मतदान.

08:15 May 07

बैकुंठपुर के चरचा के मतदान केंद्र में मशीन हुई बंद

कोरिया: बैकुंठपुर के चरचा में मतदान केंद्र में मशीन हुई बंद, 50 वोट डालने के बाद मशीन में आया एरर, मतदान के लिए लगी भीड़

08:07 May 07

कोरबा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, निगम आयुक्त और जिला पंचायत सीएमओ ने किया मतदान

कोरबा: कलेक्टर अजीत वसन्त ने पत्नी रूपल ठाकुर, पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी, निगमायुक्त प्रतिष्ठा ममगई, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा ने रामपुर पीडब्ल्यूडी आदर्श मतदान केंद्र 127 में किया मतदान. इस दौरान उन्होंने सभी से वोट डालने की अपील की और सेल्फी भी ली.

08:06 May 07

बेमेतरा में 91 साल के बुजुर्ग के वोट डालने पर ग्रामीणों ने हार पहनाकर किया स्वागत

बेमेतरा: बेमेतरा जिले में मतदान शुरू. मतदान केंद्रों में सुबह से उमड़ी भीड़. मतदाताओं में उत्साह. धनगांव में 91 साल के गंगाप्रसाद तिवारी ने किया मतदान. ग्रामीणों ने माला पहना कर किया अभिनंदन.

07:49 May 07

सूरजपुर में वोटिंग का उत्साह, 90 वर्षीय महिला ने पोलिंग बूथ पहुंचकर किया मतदान

सूरजपुर के मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. सूरजपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने भी अपने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 90 वर्षीय महिला ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. जिले में 728 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हो रही है.

07:48 May 07

भिलाई में मतदान केंद्र 53 पर ईवीएम खराब होने के बाद देर से शुरू हुआ मतदान

दुर्ग भिलाई- सेक्टर 5 के मतदान केंद्र 53 पर ईवीएम खराब के बाद थोड़ी देर से शुरू हुआ मतदान.

07:46 May 07

बिलासपुर में पोलिंग बूथ में वोटर्स की लंबी लाइन

बिलासपुर: बिलासपुर लोकसभा में मंगलवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. मतदान शुरू होने के साथ ही मतदाताओं को भीड़ एक एक कर मतदान केंद्र पहुंची. जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है.मतदाता मतदान कर सेल्फी ले रहे है.

07:44 May 07

बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने भिलाई सेक्टर 5 में पत्नी के साथ किया मतदान

दुर्ग: भिलाई नगर विधायक और बिलासपुर के लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने किया मतदान. पत्नी श्रुतिका के साथ वोट डालने पहुंचे. लोगों से मतदान करने की अपील की. सेक्टर 5 बीएसपी स्कूल में वोट डाला.

07:39 May 07

जांजगीर चांपा में 94 साल की रामबाई यादव ने बेटा और नाती नातिन के साथ डोला वोट, कलेक्टर, एसपी ने किया मतदान

जांजगीर चाम्पा: कलेक्टर आकाश छिकारा पहुंचे मतदान केंद्र. मतदान केंद्र की व्यवस्था का लिया जायजा. पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे. कलेक्टर आकाश छिकारा ने किया मतदान. आम लोगों को नगर पालिका सीएमओ ने तिलक लगाकर किया सम्मान. रामबाई यादव 94 वर्षीय महिला ने अपने बेटा और नाती नातिन के साथ किया मतदान. एसपी विवेक शुक्ला और उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मंडावी ने भी किया मतदान.

07:32 May 07

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में पहले वोट फिर दूसरा काम, पोलिंग बूथ में लंबी लाइन

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा है. पहले वोट फिर दूसरा काम के आह्वान के साथ मतदाता मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई हैं.

07:15 May 07

रायगढ़ में मतदान शुरू, कुछ देर में वित्त मंत्री ओपी चौधरी पहुंचेंगे वोट डालने

रायगढ़: रायगढ़ लोकसभा चुनाव सुबह 7 बजे से मतदान शुरू. भारी उत्साह के साथ लोग मतदान केंद्र पहुंचने लगे. सुबह 8 बजे आयुर्वेदिक औषधालय के मतदान केंद्र क्रमांक 81 में वित्त मंत्री ओपी चौधरी वोट करेंगे.

06:58 May 07

कोरबा में वोटिंग के लिए सुबह 6 बजे से लाइन में लगे लोग

कोरबा में वोटिंग के लिए लंबी लाइन

कोरबा: सुबह लगभग 6:00 बजे से ही वोटिंग के लिए लोग कतारों में लग गए हैं. शहर के पास हाई स्कूल दर्री के मतदान केंद्र में वोटर्स की लंबी लाइन लगी हुई हैं. जिले के दूसरे मतदान केंद्रों में भी धूप से बचने के लिए सुबह होते ही लोग लंबी कतारों में लग चुके हैं. मतदान केंद्रों में मॉक पोल की प्रक्रिया जारी है. मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो रहा है.

06:28 May 07

गौरेला पेंड्रा मरवाही: वोटिंग से पहले मॉक पोल

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: राजनीतिक पार्टियों के सामने मतदान केंद्रों में मॉक पोल की प्रक्रिया जारी.

06:17 May 07

CG LIVE UPDATE

रायपुर: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज वोटिंग है. इस चरण में छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़ में वोटिंग है. इस चरण में 168 उम्मीदवार मैदान में हैं.

छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं. रायपुर में 38 उम्मीदवार, बिलासपुर में 37, कोरबा में 27 प्रत्याशी, दुर्ग में 25, जांजगीर-चांपा में 18, रायगढ़ में 13 और सरगुजा में 10 कैंडिडेट मैदान में हैं.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार सातों सीटों पर कुल 1,39,01,285 मतदाता हैं, जिनमें 69,33,121 पुरुष, 69,67,544 महिलाएं हैं. थर्ड जेंटर के 620 वोटर्स शामिल हैं. 18-19 आयु वर्ग के वोटर्स की संख्या 3,98,416 है.

20:47 May 07

छत्तीसगढ़ में थर्ड फेज की वोटिंग का समय पूरा, 67.24 फीसदी हुआ मतदान

छत्तीसगढ़ में मतदान प्रतिशत: शाम 6 बजे तक 67.24 फीसदी वोटिंग

  1. बिलासपुर: 60.05 प्रतिशत
  2. दुर्ग: 67.91 प्रतिशत
  3. जांजगीर-चांपा: 63.08 प्रतिशत
  4. कोरबा: 71.19 प्रतिशत
  5. रायगढ़: 76.38 प्रतिशत
  6. रायपुर: 61.25 प्रतिशत
  7. सरगुजा: 74.59 प्रतिशत

17:44 May 07

7 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 66.87 फीसदी हुआ मतदान

शाम 5 बजे तक 66.87 फीसदी हुआ मतदान

बिलासपुर लोकसभा सीट 60.05 फीसदी मतदान

दुर्ग लोकसभा सीट 67.33 फीसदी मतदान

जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट शाम 5 बजे तक 62.44 फीसदी मतदान

कोरबा लोकसभा सीट 70.60 फीसदी मतदान

रायगढ़ लोकसभा सीट 75.84 फीसदी मतदान

रायपुर लोकसभा 61.25 फीसदी मतदान

सरगुजा लोकसभा सीट 74.1 फीसदी मतदान

15:37 May 07

छत्तीसगढ़ में वोटरों का जोश हाई, दोपहर 3 बजे तक 58.19 फीसदी हुआ मतदान

दोपहर 3 बजे तक सभी सात लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत

बिलासपुर लोकसभा सीट - 50.76 प्रतिशत मतदान

दुर्ग लोकसभा सीट - 58.06 प्रतिशत मतदान

जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट - 55.38 प्रतिशत मतदान

कोरबा लोकसभा सीट - 62.14 प्रतिशत मतदान

रायगढ़ लोकसभा सीट - 67.87 प्रतिशत मतदान

रायपुर लोकसभा सीट - 51.66 प्रतिशत मतदान

सरगुजा लोकसभा सीट - 65.31 प्रतिशत मतदान

14:24 May 07

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह ग्राम बगिया में किया मतदान, जनता से की बड़ी अपील

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने गृह ग्राम बगिया के प्राथमिक शाला बूथ क्रमांक 49 में सपरिवार मतदान किया. मतदान के लिए साय, मां जसमनी साय, पत्नी कौशल्या साय, बेटा तोशेंद्र साय, बेटी स्मृति साय, बहु राजकुमारी साय सहित पूरे परिवार ने लाइन में लगकर अपने बारी का इंतजार किया और मतदान किया. मतदान के बाद सीएम साय ने कहा कि जन-जन में मोदी और भाजपा के प्रति उत्साह है. विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के लिए लोग कमल छाप पर जम कर मतदान कर रहे हैं. आगामी 4 जून को 400 पार होगा और प्रदेश की सभी 11 सीटें हम जीतेंगे.

13:43 May 07

छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 46.14 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 46.14 प्रतिशत मतदान

बिलासपुर- 39.93 प्रतिशत

दुर्ग- 46.68 प्रतिशत

जांजगीर-चांपा- 43.14 प्रतिशत

कोरबा- 48.107 प्रतिशत

रायगढ़- 55.87 प्रतिशत

रायपुर- 40.59 प्रतिशत

सरगुजा- 51.72 प्रतिशत

13:06 May 07

राधिका खेड़ा बीजेपी में शामिल

कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता राधिका खेड़ा बीजेपी में शामिल हो गई है. छत्तीसगढ़ के मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला पर रायपुर कांग्रेस कार्यालय में बदतमीजी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दिया था. खेड़ा ने दिल्ली में प्रेस कॉनफ्रेंस कर सुशील आनंद शुक्ला पर कई आरोप लगाए. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. राधिका खेड़ा के आरोपों को नकारते हुए सुशील आंनद शुक्ला ने राधिका खेड़ा को नार्को टेस्ट की चुनौती दी. शुक्ला ने कहा-" राधिका और मेरा दोनों का नार्को टेस्ट हो जाय पता चल जायेगा कौन झूठ बोल रहा है."

12:43 May 07

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने पत्नी के साथ किया मतदान

chhattisgarh LOK SABHA ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने पत्नी के साथ किया मतदान

छत्तीसगढ़ मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने अपनी धर्मपत्नी के साथ किया मतदान. अमिताभ जैन ने अपनी पत्नी रितु जैन के साथ देवेन्द्र नगर ऑफिसर्स काॅलोनी स्थित आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 52 में मतदान किया. मुख्य सचिव जैन ने मतदान करने के बाद अपनी उंगली में लगे अमिट स्याही का निशान दिखाते हुए कहा कि लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी को मतदान करना चाहिए.

12:35 May 07

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया मतदान

दुर्ग ब्रेकिंग : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया मतदान, भूपेश बघेल सहपरिवार अपने गृह ग्राम कुरूदडीह में किए मतदान. लोगों से की मतदान करने की अपील

11:42 May 07

छत्तीसगढ़ में सुबह 11 बजे तक 29.90 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक लगभग 30 प्रतिशत मतदान हुआ. बिलासपुर में 25.29 प्रतिशत, दुर्ग- 31.44 प्रतिशत, जांजगीर-चांपा- 25.76 प्रतिशत, कोरबा- 32.37 प्रतिशत, रायगढ़- 37.92 प्रतिशत, रायपुर- 26.05 प्रतिशत, सरगुजा, 32.86 प्रतिशत मतदान

10:57 May 07

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने किया मतदान

रायपुर: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारीरीना बाबासाहेब कंगाले ने रायपुर के धरमपुरा पूर्व माध्यमिक शाला स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया. उन्होंने और उनकी मां अनिता बाबासाहेब कंगाले ने आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर मतदान किया. वह मतदान शुरू होने के 15 मिनट पहले ही अपने मतदान केंद्र पहुंच गई थीं.कंगाले ने मतदान केंद्र में मतदाताओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा भी लिया. धरमपुरा पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने लोकतंत्र के इस त्योहार में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी के लिए 'छोड़कर सारे काम सबसे पहले करें मतदान' का संदेश दिया.

10:56 May 07

पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने अंबिकापुर में किया मतदान

पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने किया मतदान. मतदान करने मुम्बई से वापस अम्बिकापुर पहुंचकर किया मतदान.

10:53 May 07

जांजगीर चांपा में सुहावने मौसम में वोट देने बढ़चढ़ कर निकल रहे लोग

जांजगीर चांपा: मौसम ने बदली करवट. सुबह से बादल छाए. हल्की बूंदा बादी के साथ मौसम हुआ सुहावना. बूथों में पहुंच कर मताधिकार का प्रयोग कर रहे वोटर

10:49 May 07

जशपुर में मतदान करने आये ग्रामीणों पर मधुमक्खियों का हमला

जशपुर : मतदान करने आये ग्रामीणों पर मधुमक्खियों का हमला, 8 ग्रामीण घायल. सभी को जिला अस्पताल में करवाया गया भर्ती. जशपुर विधायक घायलों से मिलने पहुंची जिला अस्पताल. जशपुर के आरा मतदान केंद्र की घटना

10:48 May 07

बलौदाबाजार कलेक्टर और एसपी ने किया मतदान

बलौदाबाजार: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के एल चाैहान और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित मतदान केन्द्र 119 स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल बलौदाबाजार में वोट डाला.

10:46 May 07

रायगढ़ के लोहाखान मतदान केंद्र में 100 साल की बुनकी बाई ने किया मतदान

रायगढ़ के पुसौर विकासखंड के लोहाखान मतदान केंद्र में 100 वर्षीय बुनकी बाई ने वोट डालकर मतदान का फर्ज निभाया.

रायगढ़ लोकसभा- 18.05 प्रतिशत मतदान सुबह 9 बजे तक हुआ. धरमजयगढ़ विधानसभा में -19.20%, लैलूंगा- 20.29%, खरसिया - 18.49%, रायगढ़- 15.45 %, जशपुर - 19.72%, कुनकुरी - 20.03%, पत्थलगांव - 17.73%, सारंगढ़- 14.84% मतदान हुआ.

10:12 May 07

कोरिया: शेराडांड़ में शतप्रतिशत मतदान, जिला निर्वाचन अधिकारी ने वोट देने के लिए जताया आभार

कोरिया जिले के शेराडांड़ में शत प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान केंद्र क्रमांक 143 में 3 पुरुष और 2 महिला यानी कुल 5 मतदाता हैं. सुबह 9 बजे सभी मतदाताओं ने यहां वोट डाला. शेराडांड मतदान केंद्र कोरिया जिले के सोनहत जनपद पंचायत में सुदूर वनांचल में स्थित है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं के प्रति लोकतंत्र में अपनी शत प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए आभार जताया है.

09:43 May 07

छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक रायगढ़ में सबसे ज्यादा 18 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत:

  1. बिलासपुर- 10.38 प्रतिशत
  2. दुर्ग- 13.96 प्रतिशत
  3. जांजगीर-चांपा- 12.85 प्रतिशत
  4. कोरबा- 15.54 प्रतिशत
  5. रायगढ़- 18.05 प्रतिशत
  6. रायपुर- 9.78 प्रतिशत
  7. सरगुजा 13.80 प्रतिशत

09:28 May 07

जांजगीर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने किया मतदान

सक्ती: जांजगीर लोकसभा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने किया मतदान. सक्ती के अपने ग्रह ग्राम मसनिया में डाला वोट. मतदान के बाद भाजपा प्रत्याशी ने कहा- मोदी पर भरोसा जता रहे लोग. " भारी मतों से जीतने का किया दावा.

09:14 May 07

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने परिवार के साथ शेफर स्कूल में डाला वोट, 11 सीटें जीतने का किया दावा

बिलासपुर में अरुण साव ने डाला वोट: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने परिवार सहित मतदान किया. बिलासपुर के शेफर स्कूल मतदान केंद्र में मतदान कर उन्होंने प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में आने का दावा किया है. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि जिस तरह का माहौल पूरे देश में है इससे पहले ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार बनने वाली है. देश के भविष्य और विकास के लिए अब तक के 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितना काम किया है उतना काम 70 सालों में नहीं हुआ है. यही कारण है कि प्रदेश सहित देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर है और इसी लहर से भाजपा 400 सीट पाने में कामयाब होगी. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दावा किया है कि जिस तरह से देश में लोग भाजपा को मतदान करने बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं इसी तरह प्रदेश में वोट करने प्रदेश की जनता घर से निकल रही है और वह भाजपा को वोट कर रही है.

09:09 May 07

सरगुजा लोकसभा सीट की कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने शिवपुर गांव में किया मतदान

कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने किया वोट: सरगुजा लोकसभा सीट की कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने मतदान किया. शशि सिंह ने अपने गृह ग्राम शिवपुर के मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. मतदान के बाद शशि ने सरगुजा लोकसभा सीट से अपनी जीत और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया.

09:01 May 07

दुर्ग लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल गणेश मंदिर में पूजा के बाद मतदान करने निकले

दुर्ग: भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल मतदान करने हुए रवाना. भिलाई के सेक्टर 5 स्थित गणेश मंदिर में की पूजा अर्चना. ईश्वर से मांगा जीत का आशीर्वाद. कुछ ही देर में पहुचेंगे मतदान केंद्र.सेक्टर 5 स्थित गर्ल्स स्कूल में करेंगे मतदान.

08:59 May 07

मुंगेली: बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू ने किया मतदान

मुंगेली: बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू ने किया मतदान. अपने परिवार वालों के साथ पैतृक गांव डिंडोरी में डाला वोट.

08:56 May 07

मुंगेली: पीथमपुर में गांव वालों ने किया मतदान का बहिष्कार

मुंगेली: पीथमपुर में गांव वालों ने किया मतदान का बहिष्कार. अब तक नहीं पड़ा ए भी वोट. गांव की समस्याओं को लेकर परेशान मतदाता नहीं कर रहे मतदान. निर्वाचन अधिकारी ग्रामीणों से बातचीत करने हुए गांव रवाना

08:53 May 07

जांजगीर चांपा: पैर की समस्या से परेशान 80 साल की बुजुर्ग महिला ने व्हील चेयर में पहुंच कर किया मतदान

जांजगीर चांपा ब्रेकिंग: इंद्रधनुषी आदर्श मतदान केंद्र मे 80 साल की बुजुर्ग महिला पद्मावती पाण्डेय ने किया मतदान. व्हील चेयर में बैठकर बेटा बहू और नाती के साथ पहुंची मतदान केंद्र. कहा- "जब से मतदान करना शुरू किया तब से एक बार भी वोट डालना नहीं छोड़ी. पैर की समस्या के बाद बच्चों के साथ व्हील चेयर पर बैठकर मतदान करने पहुंची हूं. एक वोट से हार और एक वोट से जीत होती है, इसलिए एक एक वोट महत्वपूर्ण हैं."

08:35 May 07

बेमेतरा ब्लॉक के घठोली गांव की महिलाओं ने जड़ा ताला

बेमेतरा: पानी की समस्या को लेकर जिले के घठोली में ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का किया बहिष्कार. महिलाओं ने मतदान केंद्र के बाहर जड़ा ताला. बेमेतरा ब्लॉक के घठोली गांव की घटना.

08:28 May 07

जांजगीर चांपा में दृष्टि बाधित वोटर ने पत्नी और बेटी के साथ पहुंच कर किया मतदान

जांजगीर चांपा में वोटिंग का उत्साह

जांजगीर चाम्पा: कलेक्टर आकाश छिकारा पहुंचे मतदान केंद्र. मतदान केंद्र की व्यवस्था का लिया जायजा. पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे. कलेक्टर आकाश छिकारा ने किया मतदान. आम लोगों को नगर पालिका सीएमओ ने तिलक लगाकर किया सम्मान. रामबाई यादव 94 वर्षीय महिला ने अपने बेटा और नाती नातिन के साथ किया मतदान. एसपी विवेक शुक्ला और उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मंडावी ने भी किया मतदान.दृष्टि बाधित छोटे लाल पटेल ने किया मतदान. पत्नी और बेटी के साथ पहुंच कर वोट डाला. कहा मतदान हमारा अधिकार है. इसका उपयोग हर नागरिक को करना चाहिए.

08:19 May 07

वनांचल क्षेत्र जनकपुर के ग्राम पंचायत रामगढ़ में शुरू नहीं हुआ मतदान

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के वनांचल क्षेत्र जनकपुर के ग्राम पंचायत रामगढ़ में अब तक शुरू नहीं हुआ मतदान.

08:15 May 07

बैकुंठपुर के चरचा के मतदान केंद्र में मशीन हुई बंद

कोरिया: बैकुंठपुर के चरचा में मतदान केंद्र में मशीन हुई बंद, 50 वोट डालने के बाद मशीन में आया एरर, मतदान के लिए लगी भीड़

08:07 May 07

कोरबा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, निगम आयुक्त और जिला पंचायत सीएमओ ने किया मतदान

कोरबा: कलेक्टर अजीत वसन्त ने पत्नी रूपल ठाकुर, पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी, निगमायुक्त प्रतिष्ठा ममगई, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा ने रामपुर पीडब्ल्यूडी आदर्श मतदान केंद्र 127 में किया मतदान. इस दौरान उन्होंने सभी से वोट डालने की अपील की और सेल्फी भी ली.

08:06 May 07

बेमेतरा में 91 साल के बुजुर्ग के वोट डालने पर ग्रामीणों ने हार पहनाकर किया स्वागत

बेमेतरा: बेमेतरा जिले में मतदान शुरू. मतदान केंद्रों में सुबह से उमड़ी भीड़. मतदाताओं में उत्साह. धनगांव में 91 साल के गंगाप्रसाद तिवारी ने किया मतदान. ग्रामीणों ने माला पहना कर किया अभिनंदन.

07:49 May 07

सूरजपुर में वोटिंग का उत्साह, 90 वर्षीय महिला ने पोलिंग बूथ पहुंचकर किया मतदान

सूरजपुर के मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. सूरजपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने भी अपने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 90 वर्षीय महिला ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. जिले में 728 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हो रही है.

07:48 May 07

भिलाई में मतदान केंद्र 53 पर ईवीएम खराब होने के बाद देर से शुरू हुआ मतदान

दुर्ग भिलाई- सेक्टर 5 के मतदान केंद्र 53 पर ईवीएम खराब के बाद थोड़ी देर से शुरू हुआ मतदान.

07:46 May 07

बिलासपुर में पोलिंग बूथ में वोटर्स की लंबी लाइन

बिलासपुर: बिलासपुर लोकसभा में मंगलवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. मतदान शुरू होने के साथ ही मतदाताओं को भीड़ एक एक कर मतदान केंद्र पहुंची. जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है.मतदाता मतदान कर सेल्फी ले रहे है.

07:44 May 07

बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने भिलाई सेक्टर 5 में पत्नी के साथ किया मतदान

दुर्ग: भिलाई नगर विधायक और बिलासपुर के लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने किया मतदान. पत्नी श्रुतिका के साथ वोट डालने पहुंचे. लोगों से मतदान करने की अपील की. सेक्टर 5 बीएसपी स्कूल में वोट डाला.

07:39 May 07

जांजगीर चांपा में 94 साल की रामबाई यादव ने बेटा और नाती नातिन के साथ डोला वोट, कलेक्टर, एसपी ने किया मतदान

जांजगीर चाम्पा: कलेक्टर आकाश छिकारा पहुंचे मतदान केंद्र. मतदान केंद्र की व्यवस्था का लिया जायजा. पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे. कलेक्टर आकाश छिकारा ने किया मतदान. आम लोगों को नगर पालिका सीएमओ ने तिलक लगाकर किया सम्मान. रामबाई यादव 94 वर्षीय महिला ने अपने बेटा और नाती नातिन के साथ किया मतदान. एसपी विवेक शुक्ला और उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मंडावी ने भी किया मतदान.

07:32 May 07

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में पहले वोट फिर दूसरा काम, पोलिंग बूथ में लंबी लाइन

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा है. पहले वोट फिर दूसरा काम के आह्वान के साथ मतदाता मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई हैं.

07:15 May 07

रायगढ़ में मतदान शुरू, कुछ देर में वित्त मंत्री ओपी चौधरी पहुंचेंगे वोट डालने

रायगढ़: रायगढ़ लोकसभा चुनाव सुबह 7 बजे से मतदान शुरू. भारी उत्साह के साथ लोग मतदान केंद्र पहुंचने लगे. सुबह 8 बजे आयुर्वेदिक औषधालय के मतदान केंद्र क्रमांक 81 में वित्त मंत्री ओपी चौधरी वोट करेंगे.

06:58 May 07

कोरबा में वोटिंग के लिए सुबह 6 बजे से लाइन में लगे लोग

कोरबा में वोटिंग के लिए लंबी लाइन

कोरबा: सुबह लगभग 6:00 बजे से ही वोटिंग के लिए लोग कतारों में लग गए हैं. शहर के पास हाई स्कूल दर्री के मतदान केंद्र में वोटर्स की लंबी लाइन लगी हुई हैं. जिले के दूसरे मतदान केंद्रों में भी धूप से बचने के लिए सुबह होते ही लोग लंबी कतारों में लग चुके हैं. मतदान केंद्रों में मॉक पोल की प्रक्रिया जारी है. मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो रहा है.

06:28 May 07

गौरेला पेंड्रा मरवाही: वोटिंग से पहले मॉक पोल

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: राजनीतिक पार्टियों के सामने मतदान केंद्रों में मॉक पोल की प्रक्रिया जारी.

06:17 May 07

CG LIVE UPDATE

रायपुर: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज वोटिंग है. इस चरण में छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़ में वोटिंग है. इस चरण में 168 उम्मीदवार मैदान में हैं.

छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं. रायपुर में 38 उम्मीदवार, बिलासपुर में 37, कोरबा में 27 प्रत्याशी, दुर्ग में 25, जांजगीर-चांपा में 18, रायगढ़ में 13 और सरगुजा में 10 कैंडिडेट मैदान में हैं.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार सातों सीटों पर कुल 1,39,01,285 मतदाता हैं, जिनमें 69,33,121 पुरुष, 69,67,544 महिलाएं हैं. थर्ड जेंटर के 620 वोटर्स शामिल हैं. 18-19 आयु वर्ग के वोटर्स की संख्या 3,98,416 है.

Last Updated : May 7, 2024, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.