रायपुर: कांग्रेस की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का रायपुर में आज समापन हुआ. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस की न्याय यात्रा का समापन नहीं हुआ है,बल्कि अभी विराम लगा है. आगे भी ये यात्रा प्रदेश के दूसरी जगहों पर जारी रहेगी. छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा के समापन के अवसर पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने एक-एक करके प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश सरकार को बने अभी एक साल भी नहीं हुए और कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि जनता ने वोट दिया था एक ऐसे शासन चलाने वालों को जो उम्मीद पर खरा उतरे. लेकिन प्रदेश में पिछले 10 महीने में हिंसक वारदातें बढ़ी हैं. बलौदा बाजार में जो हुआ आदिवासियों के साथ दलितों के साथ कवर्धा में जो हुआ ये सारी जो घटनाएं हैं. वह सरकार की नाकामी दिखती है.
'' कांग्रेस लगातार जनता के लिए खड़ी रहेगी. लगातार उनके लिए लड़ाई लड़ेगी, न्याय यात्रा का उद्देश्य ही यही था कि सत्ता के नशे में चूर सरकार जो रायपुर के अंदर बैठी हुई है उनको नींद से जगाना.'' सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी, कांग्रेस, छत्तीसगढ़
इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर जोरदार हमला बोला. विष्णु का सुशासन 9 महीने में तार तार हो गया ,कोई क्षेत्र और शहर गांव नहीं बचा है जहां किसी के साथ गलत ना हुआ हो.
''यहां विष्णु का सुशासन बोलते हैं इससे बड़ा कुशासन और कुछ नहीं हो सकता. जब से बीजेपी की सरकार आई है लूट करने पर लगे हुए हैं. लगातार मंत्रियों के वीडियो वायरल हो रहे हैं.उनके विधायक भी बोलते हैं कि यह 5 साल की विधायकी है जितना लूटना है लूट लो.'' भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के लिए छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा हमने 6 दिन की निकाली. गांव वालों से हमने बात की उनके दुख सुने. सरकार ऐसा काम करेगी ऐसी उम्मीद नहीं थी.ये विष्णु का सुशासन नहीं बल्कि विष्णु का कुशासन है.
'' मैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से डिबेट करने के लिए तैयार हूं ,समय और जगह आप तय कर लीजिए. अपने 15 साल और इन 10 महीने के काम और आंकड़े ले आइए. मैं कांग्रेस के 5 साल के आंकड़े लेकर बैठता हूं.''- दीपक बैज, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस पूरे जोश में हैं. आने वाले समय में सरकार को घुटने टेकने हम मजबूर कर देंगे.जैसे-जैसे न्याय यात्रा के कदम बढ़ते गए वैसे-वैसे भारतीय जनता पार्टी के दिल की धड़कन बढ़ती गई. ये यात्रा समाप्त नहीं हुई हैं. अभी तो ये शुरुआत है , इस यात्रा को हम विराम देने जा रहे हैं, हम आगे अभी और बड़ा करने जा रहे हैं.