रायपुर: एमबीबीएस और बीडीएस में नामांकन कराने के लिए सीटों की पहली मेरिट लिस्ट आज जारी होगी. एडमिशन के लिए जिन स्टूडेंट्स ने राउंड एक में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है उनमें से चुन गए छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. राउंड वन के मेरिट लिस्ट में सफल होने वाले छात्र अपने नाम नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
27 अगस्त को राउंड वन सीट अलॉटमेंट रिजल्ट: डीएमई यानि चिकित्सा शिक्षा निदेशालय छत्तीसगढ़ की तरफ से नीट यूजी काउंसलिंग 2024 की राउंड वन सीट अलॉटमेंट के रिजल्ट की मेरिट लिस्ट मंगलवार को जारी होगी. चिकित्सा शिक्षा निदेशालय छत्तीसगढ़ के नियमों के मुताबिक मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा. NEET UG रैंक और कैटेगरी के मुताबिक ही सीट का अलॉटमेंट करने की बात हो रही है.
नीट यूजी 2024 के तहत एडमिशन प्रक्रिया होगी शुरू: 27 अगस्त से नीट यूजी के तहत एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी. 28 अगस्त से 29 अगस्त तक सीट अलॉटमेंट का प्रोसेस होगा. सीट अलॉटमेंट के बाद का रिजल्ट प्रोसेस 30 अगस्त को शुरू होगा. उसके बाद स्क्रूटनी का प्रोसेस होगा. यह 31 अगस्त से पांच सितंबर तक चलेगा. उसके साथ ही 31 अगस्त से पांच सितंबर तक मेडिकल कॉलेज और संस्थानों में अंतिम प्रवेश होगा.
क्या कहता है नियम: फर्स्ट राउंड में जिन छात्रों को सीट अलॉट की जाएगी उन छात्रों को तय समय सीमा में दाखिला का प्रोसेस पूरा करना होगा. छात्रों अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट cgdme.in पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं.