छत्तीसगढ़ की 11 में से 4 सीटें भाजपा जीत गई है. 6 लोकसभा सीटों पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं. 1 में कांग्रेस आगे चल रही है.
छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों का रिजल्ट: बस्तर, दुर्ग, जांजगीर चांपा, महासमुंद, सरगुजा, रायगढ़ और रायपुर में बीजेपी की जीत, कोरबा में कांग्रेस का चला जादू - Lok sabha Election Results 2024
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 4, 2024, 6:48 AM IST
|Updated : Jun 4, 2024, 6:42 PM IST
LIVE FEED
सरगुजा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महराज ने जीत दर्ज की
सरगुजा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महराज ने जीत दर्ज की. चिंतामणी महाराज को 704971 वोट मिले. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह को 639957 वोट मिले. चिंतामणि महराज ने कांग्रेस की शशि सिंह को करीब 64 हजार 503 मतों से दी मात. सरगुजा लोकसभा की 8 विधानसभा में मतगणना हुई संपन्न.
भूपेश बघेल को मिली कर्मों की सजा, छत्तीसगढ़ की जनता ने वोट की जोरदार चोट दी: राधिका खेड़ा
राधिका खेड़ा ने किया ट्वीट: पूर्व सीएम और राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल पर राधिका खेड़ा का ट्वीट. लिखा- "ये हैं छत्तीसगढ़ में अपरंपार भ्रष्टाचार करने वाले पूर्व CM भूपेश बघेल. ये एड़ी चोटी का जोर लगाए कांग्रेस को छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव हराने के लिए. महिला से बदसलूकी करने वाले दुशील को इन्ही कका का संरक्षण था/है. छत्तीसगढ़ ने इन्हें वोट की चोट जोरदार दी. KARMA Mr bhupeshbaghel KARMA"
सीटें कम मिली लेकिन भाजपा और एनडीए मिलकर बनाएगी सरकार: रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि "रुझान सामने आ गए हैं. एनडीए को 290 सीटें मिलेगी. भाजपा और एनडीए मिलकर देश में सरकार बनाएंगे. भाजपा को 270 सीटें मिलेगी. ओडिशा में भाजपा की सरकार बन रही है. आंध्रप्रदेश में भाजपा गठबंधन की सरकार बन रही है. अरुणाचल प्रदेश में भाजपा को जीत मिली. तीन राज्य अतिरिक्त मिले हैं. अपेक्षाकृत रिजल्ट नहीं मिला लेकिन भाजपा आने वाले समय में सरकार बनाएगी."
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव रिजल्ट पर रमन सिंह ने कहा- "भारतीय जनता पार्टी 10 सीटों पर आगे हैं लेकिन पूरी 11 लोकसभा सीटें भाजपा के खाते में जाएगी. "
छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों पर अब तक का ताजा रूझान
बस्तर से बीजेपी के महेश कश्यप को 29 हजार से ज्यादा वोटों की लीड
बिलासपुर से बीजेपी के तोखन साहू को 42222 वोटों की बढ़त
दुर्ग से बीजेपी के विजय बघेल 224846 मतों से आगे
जांजगीर चांपा से बीजेपी की कमलेश जांगड़े ने 44690 वोटों से बनाई बढ़त
कांकेर से बीजेपी के भोजराज नाग 19099 वोटों से चल रहे आगे
कोरबा से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत 8800 वोटों से लीड बनाई हुई हैं
महासमुंद से बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी ने 60 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाई
रायगढ़ से बीजेपी के राधेश्याम राठिया ने 163342 वोटों से लीड हासिल की
रायपुर से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल ने 237377 मतों से बढ़त बनाई
राजनांदगांव से बीजेपी के संतोष पांडे को मिली 30330 वोटों की लीड
सरगुजा से बीजेपी चिंतामणि महाराज को 90305 वोटों से आगे
रायपुर, दुर्ग और रायगढ़ लोकसभा सीटों पर बीजेपी को बंपर लीड
रायपुर से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल 204684 वोटों से कर रहे लीड
दुर्ग से बीजेपी के विजय बघेल 182933 वोट से आगे
रायगढ़ से राधेश्याम राठिया को 151964 वोटों की लीड
कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत10349 वोट से आगे
बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी के महेश कश्यप 29610 वोट से आगे
बिलासपुर के बीजेपी के तोखन साहू 40594 वोट से आगे
जांजगीर चांपा से बीजेपी की कमलेश जांगड़े को 42812 वोट की लीड
कांकेर से बीजेपी के भोजराज नाग 23736 मतों से आगे
महासमुंद से बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी 42984 वोटों से आगे
राजनांदगांव से बीजेपी के संतोष पांडेय 36453 वोटों से कर रहे लीड
सरगुजा से बीजेपी के चिंतामणि महाराज को 78023 वोटों की लीड
ज्योत्सना महंत को 8945 वोटों की लीड
कोरबा लोकसभा: दोपहर 01: 15 बजे तक की स्थिति में कांग्रेस आगे, लीड हुई कम
ज्योत्सना महंत : 254392
सरोज पांडेय : 245447
लीड : 8945(कांग्रेस)
रायपुर से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल बड़ी जीत की ओर
रायपुर से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल 204684 वोटों से कर रहे लीड
दुर्ग से बीजेपी के विजय बघेल 127007 वोट से आगे
रायगढ़ से राधेश्याम राठिया को 118281 वोटों की लीड
कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत 13390 वोट से आगे
बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी के महेश कश्यप 20674 वोट से आगे
बिलासपुर के बीजेपी के तोखन साहू 31487 वोट से आगे
जांजगीर चांपा से बीजेपी की कमलेश जांगड़े को 43997वोट की की लीड
कांकेर से बीजेपी के भोजराज नाग 29464 मतों से आगे
महासमुंद से बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी 20590 वोटों से आगे
राजनांदगांव से बीजेपी के संतोष पांडेय 23497 वोटों से कर रहे लीड
सरगुजा से बीजेपी के चिंतामणि महाराज को 64148 वोटों की लीड
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर अब तक की स्थिति
बस्तर लोकसभा सीट
भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप : 213416
कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा : 192742
लीड : 20674 (भाजपा)
कोरबा लोकसभा सीट
कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत : 174418
भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय : 165104
लीड : 9314(कांग्रेस)
सरगुजा लोकसभा सीट
भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज 340894
कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह 281489
लीड: 59405 भाजपा
बिलासपुर लोकसभा सीट
भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू 171380
कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव139893
लीड: 31487 भाजपा
जांजगीर चांपा लोकसभा
भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगडे़े 256498
कांग्रेस प्रत्याशी शिवकुमार डहरिया 213210
लीड: 43288 भाजपा
राजनांदगांव लोकसभा सीट:
भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय 299794 (+ 23497)
कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल
लीड: 23497 भाजपा
रायपुर लोकसभा सीट:
भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल 324404 (+ 165751)
कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय
लीड: 158653 भाजपा
रायपुर: छत्तीसगढ़ की 11 सीटों का रुझान. 10 सीटों पर बीजेपी आगे. एक सीट पर कांग्रेस आगे. कोरबा से कांग्रेस आगे चल रही है.
- राजनांदगांव से भूपेश बघेल पीछे.
- कोरबा से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत आगे.
- राजनांदगांव से कांग्रेस के भूपेश बघेल पीछे.
- महासमुंद से बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी आगे.
- बिलासपुर से बीजेपी के तोखन साहू आगे.
- जांजगीर चांपा से बीजेपी के कमलेश जांगड़े आगे.
- रायपुर से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल आगे
- कांकेर से बीजेपी के भोजराज नाग आगे
- दुर्ग से बीजेपी के विजय बघेल आगे
- बस्तर से बीजेपी के महेश कश्यप आगे
- रायगढ़ से बीजेपी के राघेश्याम राठिया आगे
- सरगुजा से बीजेपी के चिंतामणि महाराज आगे
बस्तर से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप को 121491 वोट
बस्तर: बस्तर लोकसभा सीट पर 5वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी को 117493 वोट, भाजपा को 121491 वोट. भाजपा 3998 वोट से आगे.
धमतरी: मतगणना केंद्रों के निरीक्षण पर निकले महासमुंद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू. धमतरी मतगणना केंद्र पहुंचकर जीत का जताया भरोसा. देशभर से आए रुझानों पर कहा कि प्रकृति न्याय कर रही है. भूपेश बघेल के पिछड़ने पर बोले कुछ राउंड में कभी-कभी बढ़ जाते हैं.
जांजगीर चांपा लोकसभा में कमलेश जांगड़े आगे
जांजगीर चांपा लोकसभा सीट पर बीजेपी की कमलेश जांगड़े को 100597 वोट, शिव डहरिया को 74267 वोट. भाजपा 26330 वोटों से आगे
महासमुंद में भाजपा प्रत्याशी आगे, ताम्रध्वज साहू पीछे
महासमुंद लोकसभा: भाजपा की रूप कुमारी चौधरी को 121887 वोट. कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू को 120658 वोट. भाजपा प्रत्याशी रूपकुमार चौधरी 1229 वोटों से आगे.
भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय 5059 वोटों से आगे
राजनांदगांव: राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय 5059 वोटों से आगे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीछे
दुर्ग ब्रेकिंग: दुर्ग लोकसभा सीट पर चौथे राउंड की काउंटिंग. भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद 113547 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को 56987 वोट मिले.
भूपेश पीछे, संतोष आगे
राजनांदगांव: भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे 293 वोटों से आगे, भूपेश बघेल पीछे
दुर्ग लोकसभा सीट से विजय बघेल 42463 वोटों से आगे
दुर्ग लोकसभा अपडेट: बीजेपी के विजय बघेल आगे. विजय बघेल 42463 मत से आगे. बीजेपी के विजय बघेल को 83987 वोट मिले. कांग्रेस के राजेन्द्र साहू को 41524 वोट.
कोरबा सीट पर सरोज पांडेय को 73991 वोट
कोरबा लोकसभा सीट पर ज्योत्सना महंत पीछे. सरोज पांडेय को 73991 वोट, ज्योत्सना महंत को 68628 वोट. कांग्रेस को 5363 की लीड. वनांचल विधानसभा क्षेत्र पाली-तानाखार से लगभग 18000 वोट की लीड ने कांग्रेस को कोरबा लोकसभा में दिलाई अब तक बड़ी बढ़त.
बृजमोहन अग्रवाल 2671 वोटों से आगे
रायपुर लोकसभा सीट रिजल्ट अपडेट: भाटापारा विधानसभा दूसरा चरण. भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को मिले 10218 वोट. विकास उपाध्याय को मिले 7547 वोट. बृजमोहन अग्रवाल 2671 वोट से चल रहे हैं आगे
भूपेश बघेल साढ़े 4 हजार वोटों से आगे
राजनांदगांव: कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल राजनांदगांव लोकसभा सीट से 4693 मतों से आगे.
कांकेर में दूसरे राउंड में भोजराज नाग आगे
कांकेर लोकसभा: दूसरे राउंड में भानुप्रतापपुर विधानसभा से कांग्रेस - 4578 वोट, बीजेपी - 2525 वोट.
अंतागढ़ विधानसभा से कांग्रेस - 2411, बीजेपी - 8049 वोट
कांकेर विधानसभा से बीजेपी - 4376, कांग्रेस 2906
बस्तर में कवासी लखमा पीछे
बस्तर: दूसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी 24644 वोटों से आगे. कांग्रेस के कवासी लखमा को 20705 वोट. भाजपा 4647 वोट से आगे
बस्तर सीट पर कवासी लखमा पीछे
बस्तर लोकसभा सीट पर कवासी लखमा पीछे. कवासी लखमा को पहले राउंड में 18629 वोट, भाजपा प्रत्याशी को 19337. भाजपा 708 वोट से आगे
जांजगीर में शिव डहरिया आगे
जांजगीर लोकसभा सीट: कसडोल विधानसभा से दूसरे चरण में कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया को मिले 12232 वोट. भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े को 11700 वोट. दूसरे चरण में कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया हैं 532 मतों से आगे.
रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल को लीड
रायपुर लोकसभा सीट: भाटापारा विधानसभा से पहले चरण में भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को मिले 4180 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को मिले 3433 वोट. बृजमोहन मोहन अग्रवाल 747 मतों से चल रहे हैं आगे.
विजय बघेल 27000 वोटों से आगे
दुर्ग: भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल 27000 से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के राजेंद्र साहू पीछे हैं.
रायगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम राठिया पहले राउंड में आगे
रायगढ़ 9 बजे तक राधेश्याम राठिया को 15343 वोट मिले, कांग्रेस की मेनका सिंह 9441 वोट मिले. अलबर्ट मिंज (हमर राज पार्टी) 244.
कांकेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर आगे
कांकेर लोकसभा सीट में पहले राउंड में भोजराज नाग को 4263 सीट मिली है. बीरेश ठाकुर को 4723 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी 457 वोट से लीड पर है.
राजनांदगांव लोकसभा सीट में बीजेपी आगे
राजनांदगांव ब्रेकिंग: राजनांदगांव विधानसभा से 2600 बीजेपी, डोंगरगढ़ विधानसभा से 997 से कांग्रेस आगे. खुज्जी विधानसभा से 542 से बीजेपी आगे. डोंगरगांव विधानसभा से 1163 बीजेपी आगे.
महासमुंद में भाजपा आगे
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में धमतरी में राउंड 1 में भाजपा की रूप कुमारी 9394 वोटों से आगे चल रही है. कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू 8061 वोटों से पीछे हैं.
दूसरे राउंड में ज्योत्सना महंत आगे
कोरबा लोकसभा चुनाव: मतगणना दूसरा राउंड में भरतपुर सोनहत में कांग्रेस 4 हजार वोटो से आगे हैं. मनेन्द्रगढ़ में भाजपा आगे
कोरबा लोकसभा में वोटों की गिनती जारी
कोरबा ब्रेकिंग: कोरबा लोकसभा के आठ विधानसभा में 2902 डाकमत पत्र की गिनती जारी. सभी आठ विधानसभा के डाक मत पत्रों को कोरबा लोकसभा के मुख्यालय में लाया गया. यहीं से अंतिम नतीजे घोषित किये जायेंगे. शुरूआती रुझान में कांग्रेस की ज्योत्सना महंत आगे चल रही. ईवीएम की गिनती भी ठीक 8:30 बजे शुरू हो चुकी है.
जांजगीर चांपा लोकसभा पहला राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया आगे
जांजगीर चांपा लोकसभा पहला राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया आगे हैं. भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े को मिला 5477 वोट. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शिव डहरिया को मिला 5915 वोट. कांग्रेस प्रत्याशी को 438 वोट का लीड मिला
दुर्ग लोकसभा: भाजपा आगे, विजय बघेल को 6981 वोट, कांग्रेस पीछे, राजेंद्र साहू को 2338
बैकुंठपुर विधानसभा में सरोज पांडेय आगे
कोरिया: कोरबा लोकसभा सीट में बैकुंठपुर विधानसभा से भाजपा पहले राउंड के बाद लगभग 700 मतों से आगे है. भाजपा कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय मतगणना स्थल पहुंची हैं. सरोज पांडेय ने कहा- भाजपा के पक्ष में माहौल हैं. भाजपा बहुत अच्छे मतों से चुनाव जीत रही हैं. देश में फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बन रहे हैं. देश में इस बार 400 पार और छत्तीसगढ़ में 11 का 11 सीटें भाजपा जीत रही है.
सरगुजा में चिंतामणी महाराज आगे, कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह पीछे
सरगुजा पहला राउंड: बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज आगे. कांग्रेस प्रत्याशी शशिसिंह - पीछे
11 लोकसभा सीटों में से 5 में बीजेपी आगे, 2 में कांग्रेस को बढ़त
कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी और सांसद ज्योत्सना महंत आगे. जांजगीर चांपा से कमलेश जांगड़े आगे चल रही हैं.
राजनांदगांव में ईवीएम मशीनों से गिनती शुरू
कवर्धा: राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कवर्धा व पंडरिया विधानसभा के ईवीएम मशीन की गिनती शुरू.
राजनांदगांव में भूपेश बघेल की हार तय- विजय शर्मा
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि "छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर भाजपा की जीत होगी. मोदी की गारंटी पर देश और छत्तीसगढ़ को भरोसा है. राजनांदगांव में भूपेश बघेल की हार तय है." छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा के लिए 1720 राउंड में EVM से मतों की गिनती होगी.
धमतरी में डाकमत पत्रों की गिनती खत्म
धमतरी: डाक मत पत्रों की गिनती खत्म. ईवीएम की गिनती शुरू.
महासमुंद में डाकमत पत्रों के बाद ईवीएम की गिनती
महासमुंद: महासमुंद लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 9 के मतगणना के लिए कृषि उपज मंडी पिटियाझर मे 8 बजे से शुरू हुई डाक मतपत्रों की गिनती. महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में 17 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतगणना के लिए ईवीएम में 14-14 टेबल में 72 पर्यवेक्षक और सहायक पर्यवेक्षकों की ड्यूटी. पोस्टल बैलेट के लिए 14 टेबल में 44 पर्यवेक्षक को ड्यूटी. महासमुंद में 18 राउंड, खल्लारी में 20 राउंड, बसना में 21 राउंड, सरायपाली में 20 राउंड में होगी मतगणना.
दुर्ग में 3 हजार से ज्यादा पोस्टल बैलेट
दुर्ग: दुर्ग लोकसभा की 9 विधानसभा क्षेत्रों में डाक मत पत्रों की गिनती शुरू हो गई है. जिले में 3 हजार से ज्यादा पोस्टल बैलेट मिले हैं. मतगणना स्थल पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल ने जीत का दावा किया. कहा- जनता के आशीर्वाद के आशीर्वाद से हम लोग जीत रहे है.मोदी के नाम के आगे सब कांग्रेसी फीके हैं.
दुर्ग से विजय बघेल, रायगढ़ से राधेश्याम राठिया आगे
बस्तर से कवासी लखमा, रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल आगे. दुर्ग से विजय बघेल, रायगढ़ से राधेश्याम राठिया आगे चल रहे हैं.
जांजगीर चांपा लोकसभा सीट पर वोटिंग की गिनती शुरू
जांजगीर चांपा लोकसभा सीट पर डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हो गई है. शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पेण्ड्रीभांठा जांजगीर में मतगणना शुरू. सक्ती जिले विधानसभा की कृषि उपज मंडी नंदेली भांठा सक्ती में और सारंगढ़ - बिलाईगढ़ क्षेत्र के विधानसभा की कृषि उपज मंडी सारंगढ़, बलौदाबाजार अंतर्गत विधानसभा का कृषि उपज मंडी बलौदाबाजार में मतगणना की जाएगी. विधानसभा अकलतरा में 17 राउंड, विधानसभा जांजगीर-चांपा और पामगढ़ में 16 - 16 राउंड में ईवीएम की गिनती होगी. विधानसभा सक्ती 17 राउंड, विधानसभा चन्द्रपुर 19 राउंड, जैजैपुर 20 राउंड में मतगणना होगी. बिलाईगढ़ में 18 और कसडोल में 20 राउंड में ईव्हीएम मशीनों की गिनती होगी.
कांकेर में काउंटिंग शुरू, 9 विधानसभा क्षेत्रों के पोस्टल बैलेट की गिनती
कांकेर - कांकेर लोकसभा सीट के लिए मतगणना शुरू, डाकमत पत्रों की गिनती हुई शुरू, सुबह 8 बजे शुरू हुई गणना. लोकसभा सीट से कुल 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में. कांकेर सीट से सीधा मुकाबला बीजेपी के भोजराज नाग और कांग्रेस के बीरेश ठाकुर के बीच.
राजनांदगांव में पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू
राजनांदगांव: राजनांदगांव में डाक मत पत्रों से गिनती शुरू. लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्र की डाक मतपत्रों की गिनती शहर के छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग बसंतपुर परिसर में की जा रही है.
रायपुर में पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू, साढ़े 8 बजे से EVM से शुरू होगी गिनती
रायपुर:रायपुर लोकसभा में मतगणना शुरू. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना शुरू. रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी डाक मत पत्र की सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज में हो रही काउंटिंग. 8:30 बजे रायपुर जिले के 7 विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीनों की गिनती होगी शुरू. दो विधानसभा की ईवीएम मशीन की काउंटिंग बलौदाबाजार जिले में होगी. रायपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 9 विधानसभा आते हैं. पोस्टल बैलेट में बृजमोहन अग्रवाल 221 वोट, विकास उपाध्याय को 114, अन्य को 12.
बलौदाबाजार में मतगणना की प्रक्रिया शुरू
बलौदाबाजार में मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई. राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला गया स्ट्रॉन्ग रूम. मतगणना ऑब्जर्वर और जिला कलेक्टर की उपस्थिति में खोले गए स्ट्रांग रूम. रायपुर के 2 और जांजगीर लोकसभा सीट के 1 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना बलौदा बाजार के कृषि उपज मंडी में होगी. बलौदा बाजार, भाटापारा और कसडोल विधानसभा के लिए अलग-अलग कमरे में की गई मतगणना की व्यवस्था,. विजेता प्रत्याशियों की घोषणा रायपुर और जांजगीर लोकसभा के आरओ करेंगे.
सरगुजा में डाक मतपत्रों की गिनती शुरू
सरगुजा: जिले में काउंटिंग शुरू हो चुकी है. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हो गई है. इससे पहले जिला कोषालय स्थित स्ट्रॉन्ग रूम को उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक, एआरओ अंबिकापुर और पोस्टल बैलेट नोडल फागेश सिन्हा और राजनीतिक दलों की उपस्थिति में खोला गया. डाक मतपत्र की गणना के लिए अलग से मतगणना हॉल बनाया गया है. जहां 6 टेबल पोस्टल बैलेट और 8 टेबल ईटीपीबी की प्री काउंटिंग के लिए लगाए गए हैं. अनिवार्य सेवा मतदाताओं, होम वोटिंग सहित निर्वाचन में संलग्न पुलिस कर्मियों द्वारा डाले गए डाक मतपत्र की संख्या 1699 और जिले में 860 मतदाताओं के ईटीपीबीएस यानी इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट मिले हैं.
रायगढ़ लोकसभा सीट पर डाक मतपत्रों की गिनती, सारंगढ़, जशपुर में ईवीएम वोटों की गिनती
रायगढ़: रायगढ़ लोकसभा सीट पर डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हो गई है. 8.30 बजे ईवीएम मशीनों से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. रायगढ़ में चार विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम की गिनती की जायेगी. सारंगढ़ जिले की एक विधानसभा और जशपुर की तीन विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम मशीनों की गिनती शुरू हो गई है.
कोरबा लोकसभा सीट पर कांग्रेस भाजपा के अपने अपने दावे
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, का कहना है कि जनता का आशीर्वाद मिलेगा. कोरबा से हमेशा कांग्रेस का परचम लहराता आया है. वहीं बीजेपी के जिलाध्यक्ष राजीव सिंह का दावा है कि भाजपा 400 पार जाने वाली है. कोरबा से सरोज पांडे जीत रही है.
कोरबा में खोला गया डाकमत पेटी का स्ट्रॉन्ग रूम, कांग्रेस भाजपा के अपने अपने दावे
कोरबा: राजनीतिक दल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में इटीपीबीएस और डाकमत पेटी का स्ट्रॉन्ग रूम खोला गया. सबसे पहले डाक मतपत्रों के लिए ही गिनती होगी.
LIVE FEED
छत्तीसगढ़ की 11 में से 4 सीटें भाजपा जीत गई है. 6 लोकसभा सीटों पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं. 1 में कांग्रेस आगे चल रही है.
सरगुजा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महराज ने जीत दर्ज की
सरगुजा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महराज ने जीत दर्ज की. चिंतामणी महाराज को 704971 वोट मिले. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह को 639957 वोट मिले. चिंतामणि महराज ने कांग्रेस की शशि सिंह को करीब 64 हजार 503 मतों से दी मात. सरगुजा लोकसभा की 8 विधानसभा में मतगणना हुई संपन्न.
भूपेश बघेल को मिली कर्मों की सजा, छत्तीसगढ़ की जनता ने वोट की जोरदार चोट दी: राधिका खेड़ा
राधिका खेड़ा ने किया ट्वीट: पूर्व सीएम और राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल पर राधिका खेड़ा का ट्वीट. लिखा- "ये हैं छत्तीसगढ़ में अपरंपार भ्रष्टाचार करने वाले पूर्व CM भूपेश बघेल. ये एड़ी चोटी का जोर लगाए कांग्रेस को छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव हराने के लिए. महिला से बदसलूकी करने वाले दुशील को इन्ही कका का संरक्षण था/है. छत्तीसगढ़ ने इन्हें वोट की चोट जोरदार दी. KARMA Mr bhupeshbaghel KARMA"
सीटें कम मिली लेकिन भाजपा और एनडीए मिलकर बनाएगी सरकार: रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि "रुझान सामने आ गए हैं. एनडीए को 290 सीटें मिलेगी. भाजपा और एनडीए मिलकर देश में सरकार बनाएंगे. भाजपा को 270 सीटें मिलेगी. ओडिशा में भाजपा की सरकार बन रही है. आंध्रप्रदेश में भाजपा गठबंधन की सरकार बन रही है. अरुणाचल प्रदेश में भाजपा को जीत मिली. तीन राज्य अतिरिक्त मिले हैं. अपेक्षाकृत रिजल्ट नहीं मिला लेकिन भाजपा आने वाले समय में सरकार बनाएगी."
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव रिजल्ट पर रमन सिंह ने कहा- "भारतीय जनता पार्टी 10 सीटों पर आगे हैं लेकिन पूरी 11 लोकसभा सीटें भाजपा के खाते में जाएगी. "
छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों पर अब तक का ताजा रूझान
बस्तर से बीजेपी के महेश कश्यप को 29 हजार से ज्यादा वोटों की लीड
बिलासपुर से बीजेपी के तोखन साहू को 42222 वोटों की बढ़त
दुर्ग से बीजेपी के विजय बघेल 224846 मतों से आगे
जांजगीर चांपा से बीजेपी की कमलेश जांगड़े ने 44690 वोटों से बनाई बढ़त
कांकेर से बीजेपी के भोजराज नाग 19099 वोटों से चल रहे आगे
कोरबा से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत 8800 वोटों से लीड बनाई हुई हैं
महासमुंद से बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी ने 60 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाई
रायगढ़ से बीजेपी के राधेश्याम राठिया ने 163342 वोटों से लीड हासिल की
रायपुर से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल ने 237377 मतों से बढ़त बनाई
राजनांदगांव से बीजेपी के संतोष पांडे को मिली 30330 वोटों की लीड
सरगुजा से बीजेपी चिंतामणि महाराज को 90305 वोटों से आगे
रायपुर, दुर्ग और रायगढ़ लोकसभा सीटों पर बीजेपी को बंपर लीड
रायपुर से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल 204684 वोटों से कर रहे लीड
दुर्ग से बीजेपी के विजय बघेल 182933 वोट से आगे
रायगढ़ से राधेश्याम राठिया को 151964 वोटों की लीड
कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत10349 वोट से आगे
बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी के महेश कश्यप 29610 वोट से आगे
बिलासपुर के बीजेपी के तोखन साहू 40594 वोट से आगे
जांजगीर चांपा से बीजेपी की कमलेश जांगड़े को 42812 वोट की लीड
कांकेर से बीजेपी के भोजराज नाग 23736 मतों से आगे
महासमुंद से बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी 42984 वोटों से आगे
राजनांदगांव से बीजेपी के संतोष पांडेय 36453 वोटों से कर रहे लीड
सरगुजा से बीजेपी के चिंतामणि महाराज को 78023 वोटों की लीड
ज्योत्सना महंत को 8945 वोटों की लीड
कोरबा लोकसभा: दोपहर 01: 15 बजे तक की स्थिति में कांग्रेस आगे, लीड हुई कम
ज्योत्सना महंत : 254392
सरोज पांडेय : 245447
लीड : 8945(कांग्रेस)
रायपुर से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल बड़ी जीत की ओर
रायपुर से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल 204684 वोटों से कर रहे लीड
दुर्ग से बीजेपी के विजय बघेल 127007 वोट से आगे
रायगढ़ से राधेश्याम राठिया को 118281 वोटों की लीड
कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत 13390 वोट से आगे
बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी के महेश कश्यप 20674 वोट से आगे
बिलासपुर के बीजेपी के तोखन साहू 31487 वोट से आगे
जांजगीर चांपा से बीजेपी की कमलेश जांगड़े को 43997वोट की की लीड
कांकेर से बीजेपी के भोजराज नाग 29464 मतों से आगे
महासमुंद से बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी 20590 वोटों से आगे
राजनांदगांव से बीजेपी के संतोष पांडेय 23497 वोटों से कर रहे लीड
सरगुजा से बीजेपी के चिंतामणि महाराज को 64148 वोटों की लीड
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर अब तक की स्थिति
बस्तर लोकसभा सीट
भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप : 213416
कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा : 192742
लीड : 20674 (भाजपा)
कोरबा लोकसभा सीट
कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत : 174418
भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय : 165104
लीड : 9314(कांग्रेस)
सरगुजा लोकसभा सीट
भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज 340894
कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह 281489
लीड: 59405 भाजपा
बिलासपुर लोकसभा सीट
भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू 171380
कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव139893
लीड: 31487 भाजपा
जांजगीर चांपा लोकसभा
भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगडे़े 256498
कांग्रेस प्रत्याशी शिवकुमार डहरिया 213210
लीड: 43288 भाजपा
राजनांदगांव लोकसभा सीट:
भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय 299794 (+ 23497)
कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल
लीड: 23497 भाजपा
रायपुर लोकसभा सीट:
भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल 324404 (+ 165751)
कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय
लीड: 158653 भाजपा
रायपुर: छत्तीसगढ़ की 11 सीटों का रुझान. 10 सीटों पर बीजेपी आगे. एक सीट पर कांग्रेस आगे. कोरबा से कांग्रेस आगे चल रही है.
- राजनांदगांव से भूपेश बघेल पीछे.
- कोरबा से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत आगे.
- राजनांदगांव से कांग्रेस के भूपेश बघेल पीछे.
- महासमुंद से बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी आगे.
- बिलासपुर से बीजेपी के तोखन साहू आगे.
- जांजगीर चांपा से बीजेपी के कमलेश जांगड़े आगे.
- रायपुर से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल आगे
- कांकेर से बीजेपी के भोजराज नाग आगे
- दुर्ग से बीजेपी के विजय बघेल आगे
- बस्तर से बीजेपी के महेश कश्यप आगे
- रायगढ़ से बीजेपी के राघेश्याम राठिया आगे
- सरगुजा से बीजेपी के चिंतामणि महाराज आगे
बस्तर से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप को 121491 वोट
बस्तर: बस्तर लोकसभा सीट पर 5वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी को 117493 वोट, भाजपा को 121491 वोट. भाजपा 3998 वोट से आगे.
धमतरी: मतगणना केंद्रों के निरीक्षण पर निकले महासमुंद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू. धमतरी मतगणना केंद्र पहुंचकर जीत का जताया भरोसा. देशभर से आए रुझानों पर कहा कि प्रकृति न्याय कर रही है. भूपेश बघेल के पिछड़ने पर बोले कुछ राउंड में कभी-कभी बढ़ जाते हैं.
जांजगीर चांपा लोकसभा में कमलेश जांगड़े आगे
जांजगीर चांपा लोकसभा सीट पर बीजेपी की कमलेश जांगड़े को 100597 वोट, शिव डहरिया को 74267 वोट. भाजपा 26330 वोटों से आगे
महासमुंद में भाजपा प्रत्याशी आगे, ताम्रध्वज साहू पीछे
महासमुंद लोकसभा: भाजपा की रूप कुमारी चौधरी को 121887 वोट. कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू को 120658 वोट. भाजपा प्रत्याशी रूपकुमार चौधरी 1229 वोटों से आगे.
भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय 5059 वोटों से आगे
राजनांदगांव: राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय 5059 वोटों से आगे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीछे
दुर्ग ब्रेकिंग: दुर्ग लोकसभा सीट पर चौथे राउंड की काउंटिंग. भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद 113547 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को 56987 वोट मिले.
भूपेश पीछे, संतोष आगे
राजनांदगांव: भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे 293 वोटों से आगे, भूपेश बघेल पीछे
दुर्ग लोकसभा सीट से विजय बघेल 42463 वोटों से आगे
दुर्ग लोकसभा अपडेट: बीजेपी के विजय बघेल आगे. विजय बघेल 42463 मत से आगे. बीजेपी के विजय बघेल को 83987 वोट मिले. कांग्रेस के राजेन्द्र साहू को 41524 वोट.
कोरबा सीट पर सरोज पांडेय को 73991 वोट
कोरबा लोकसभा सीट पर ज्योत्सना महंत पीछे. सरोज पांडेय को 73991 वोट, ज्योत्सना महंत को 68628 वोट. कांग्रेस को 5363 की लीड. वनांचल विधानसभा क्षेत्र पाली-तानाखार से लगभग 18000 वोट की लीड ने कांग्रेस को कोरबा लोकसभा में दिलाई अब तक बड़ी बढ़त.
बृजमोहन अग्रवाल 2671 वोटों से आगे
रायपुर लोकसभा सीट रिजल्ट अपडेट: भाटापारा विधानसभा दूसरा चरण. भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को मिले 10218 वोट. विकास उपाध्याय को मिले 7547 वोट. बृजमोहन अग्रवाल 2671 वोट से चल रहे हैं आगे
भूपेश बघेल साढ़े 4 हजार वोटों से आगे
राजनांदगांव: कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल राजनांदगांव लोकसभा सीट से 4693 मतों से आगे.
कांकेर में दूसरे राउंड में भोजराज नाग आगे
कांकेर लोकसभा: दूसरे राउंड में भानुप्रतापपुर विधानसभा से कांग्रेस - 4578 वोट, बीजेपी - 2525 वोट.
अंतागढ़ विधानसभा से कांग्रेस - 2411, बीजेपी - 8049 वोट
कांकेर विधानसभा से बीजेपी - 4376, कांग्रेस 2906
बस्तर में कवासी लखमा पीछे
बस्तर: दूसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी 24644 वोटों से आगे. कांग्रेस के कवासी लखमा को 20705 वोट. भाजपा 4647 वोट से आगे
बस्तर सीट पर कवासी लखमा पीछे
बस्तर लोकसभा सीट पर कवासी लखमा पीछे. कवासी लखमा को पहले राउंड में 18629 वोट, भाजपा प्रत्याशी को 19337. भाजपा 708 वोट से आगे
जांजगीर में शिव डहरिया आगे
जांजगीर लोकसभा सीट: कसडोल विधानसभा से दूसरे चरण में कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया को मिले 12232 वोट. भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े को 11700 वोट. दूसरे चरण में कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया हैं 532 मतों से आगे.
रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल को लीड
रायपुर लोकसभा सीट: भाटापारा विधानसभा से पहले चरण में भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को मिले 4180 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को मिले 3433 वोट. बृजमोहन मोहन अग्रवाल 747 मतों से चल रहे हैं आगे.
विजय बघेल 27000 वोटों से आगे
दुर्ग: भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल 27000 से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के राजेंद्र साहू पीछे हैं.
रायगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम राठिया पहले राउंड में आगे
रायगढ़ 9 बजे तक राधेश्याम राठिया को 15343 वोट मिले, कांग्रेस की मेनका सिंह 9441 वोट मिले. अलबर्ट मिंज (हमर राज पार्टी) 244.
कांकेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर आगे
कांकेर लोकसभा सीट में पहले राउंड में भोजराज नाग को 4263 सीट मिली है. बीरेश ठाकुर को 4723 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी 457 वोट से लीड पर है.
राजनांदगांव लोकसभा सीट में बीजेपी आगे
राजनांदगांव ब्रेकिंग: राजनांदगांव विधानसभा से 2600 बीजेपी, डोंगरगढ़ विधानसभा से 997 से कांग्रेस आगे. खुज्जी विधानसभा से 542 से बीजेपी आगे. डोंगरगांव विधानसभा से 1163 बीजेपी आगे.
महासमुंद में भाजपा आगे
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में धमतरी में राउंड 1 में भाजपा की रूप कुमारी 9394 वोटों से आगे चल रही है. कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू 8061 वोटों से पीछे हैं.
दूसरे राउंड में ज्योत्सना महंत आगे
कोरबा लोकसभा चुनाव: मतगणना दूसरा राउंड में भरतपुर सोनहत में कांग्रेस 4 हजार वोटो से आगे हैं. मनेन्द्रगढ़ में भाजपा आगे
कोरबा लोकसभा में वोटों की गिनती जारी
कोरबा ब्रेकिंग: कोरबा लोकसभा के आठ विधानसभा में 2902 डाकमत पत्र की गिनती जारी. सभी आठ विधानसभा के डाक मत पत्रों को कोरबा लोकसभा के मुख्यालय में लाया गया. यहीं से अंतिम नतीजे घोषित किये जायेंगे. शुरूआती रुझान में कांग्रेस की ज्योत्सना महंत आगे चल रही. ईवीएम की गिनती भी ठीक 8:30 बजे शुरू हो चुकी है.
जांजगीर चांपा लोकसभा पहला राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया आगे
जांजगीर चांपा लोकसभा पहला राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया आगे हैं. भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े को मिला 5477 वोट. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शिव डहरिया को मिला 5915 वोट. कांग्रेस प्रत्याशी को 438 वोट का लीड मिला
दुर्ग लोकसभा: भाजपा आगे, विजय बघेल को 6981 वोट, कांग्रेस पीछे, राजेंद्र साहू को 2338
बैकुंठपुर विधानसभा में सरोज पांडेय आगे
कोरिया: कोरबा लोकसभा सीट में बैकुंठपुर विधानसभा से भाजपा पहले राउंड के बाद लगभग 700 मतों से आगे है. भाजपा कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय मतगणना स्थल पहुंची हैं. सरोज पांडेय ने कहा- भाजपा के पक्ष में माहौल हैं. भाजपा बहुत अच्छे मतों से चुनाव जीत रही हैं. देश में फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बन रहे हैं. देश में इस बार 400 पार और छत्तीसगढ़ में 11 का 11 सीटें भाजपा जीत रही है.
सरगुजा में चिंतामणी महाराज आगे, कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह पीछे
सरगुजा पहला राउंड: बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज आगे. कांग्रेस प्रत्याशी शशिसिंह - पीछे
11 लोकसभा सीटों में से 5 में बीजेपी आगे, 2 में कांग्रेस को बढ़त
कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी और सांसद ज्योत्सना महंत आगे. जांजगीर चांपा से कमलेश जांगड़े आगे चल रही हैं.
राजनांदगांव में ईवीएम मशीनों से गिनती शुरू
कवर्धा: राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कवर्धा व पंडरिया विधानसभा के ईवीएम मशीन की गिनती शुरू.
राजनांदगांव में भूपेश बघेल की हार तय- विजय शर्मा
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि "छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर भाजपा की जीत होगी. मोदी की गारंटी पर देश और छत्तीसगढ़ को भरोसा है. राजनांदगांव में भूपेश बघेल की हार तय है." छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा के लिए 1720 राउंड में EVM से मतों की गिनती होगी.
धमतरी में डाकमत पत्रों की गिनती खत्म
धमतरी: डाक मत पत्रों की गिनती खत्म. ईवीएम की गिनती शुरू.
महासमुंद में डाकमत पत्रों के बाद ईवीएम की गिनती
महासमुंद: महासमुंद लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 9 के मतगणना के लिए कृषि उपज मंडी पिटियाझर मे 8 बजे से शुरू हुई डाक मतपत्रों की गिनती. महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में 17 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतगणना के लिए ईवीएम में 14-14 टेबल में 72 पर्यवेक्षक और सहायक पर्यवेक्षकों की ड्यूटी. पोस्टल बैलेट के लिए 14 टेबल में 44 पर्यवेक्षक को ड्यूटी. महासमुंद में 18 राउंड, खल्लारी में 20 राउंड, बसना में 21 राउंड, सरायपाली में 20 राउंड में होगी मतगणना.
दुर्ग में 3 हजार से ज्यादा पोस्टल बैलेट
दुर्ग: दुर्ग लोकसभा की 9 विधानसभा क्षेत्रों में डाक मत पत्रों की गिनती शुरू हो गई है. जिले में 3 हजार से ज्यादा पोस्टल बैलेट मिले हैं. मतगणना स्थल पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल ने जीत का दावा किया. कहा- जनता के आशीर्वाद के आशीर्वाद से हम लोग जीत रहे है.मोदी के नाम के आगे सब कांग्रेसी फीके हैं.
दुर्ग से विजय बघेल, रायगढ़ से राधेश्याम राठिया आगे
बस्तर से कवासी लखमा, रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल आगे. दुर्ग से विजय बघेल, रायगढ़ से राधेश्याम राठिया आगे चल रहे हैं.
जांजगीर चांपा लोकसभा सीट पर वोटिंग की गिनती शुरू
जांजगीर चांपा लोकसभा सीट पर डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हो गई है. शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पेण्ड्रीभांठा जांजगीर में मतगणना शुरू. सक्ती जिले विधानसभा की कृषि उपज मंडी नंदेली भांठा सक्ती में और सारंगढ़ - बिलाईगढ़ क्षेत्र के विधानसभा की कृषि उपज मंडी सारंगढ़, बलौदाबाजार अंतर्गत विधानसभा का कृषि उपज मंडी बलौदाबाजार में मतगणना की जाएगी. विधानसभा अकलतरा में 17 राउंड, विधानसभा जांजगीर-चांपा और पामगढ़ में 16 - 16 राउंड में ईवीएम की गिनती होगी. विधानसभा सक्ती 17 राउंड, विधानसभा चन्द्रपुर 19 राउंड, जैजैपुर 20 राउंड में मतगणना होगी. बिलाईगढ़ में 18 और कसडोल में 20 राउंड में ईव्हीएम मशीनों की गिनती होगी.
कांकेर में काउंटिंग शुरू, 9 विधानसभा क्षेत्रों के पोस्टल बैलेट की गिनती
कांकेर - कांकेर लोकसभा सीट के लिए मतगणना शुरू, डाकमत पत्रों की गिनती हुई शुरू, सुबह 8 बजे शुरू हुई गणना. लोकसभा सीट से कुल 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में. कांकेर सीट से सीधा मुकाबला बीजेपी के भोजराज नाग और कांग्रेस के बीरेश ठाकुर के बीच.
राजनांदगांव में पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू
राजनांदगांव: राजनांदगांव में डाक मत पत्रों से गिनती शुरू. लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्र की डाक मतपत्रों की गिनती शहर के छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग बसंतपुर परिसर में की जा रही है.
रायपुर में पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू, साढ़े 8 बजे से EVM से शुरू होगी गिनती
रायपुर:रायपुर लोकसभा में मतगणना शुरू. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना शुरू. रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी डाक मत पत्र की सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज में हो रही काउंटिंग. 8:30 बजे रायपुर जिले के 7 विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीनों की गिनती होगी शुरू. दो विधानसभा की ईवीएम मशीन की काउंटिंग बलौदाबाजार जिले में होगी. रायपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 9 विधानसभा आते हैं. पोस्टल बैलेट में बृजमोहन अग्रवाल 221 वोट, विकास उपाध्याय को 114, अन्य को 12.
बलौदाबाजार में मतगणना की प्रक्रिया शुरू
बलौदाबाजार में मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई. राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला गया स्ट्रॉन्ग रूम. मतगणना ऑब्जर्वर और जिला कलेक्टर की उपस्थिति में खोले गए स्ट्रांग रूम. रायपुर के 2 और जांजगीर लोकसभा सीट के 1 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना बलौदा बाजार के कृषि उपज मंडी में होगी. बलौदा बाजार, भाटापारा और कसडोल विधानसभा के लिए अलग-अलग कमरे में की गई मतगणना की व्यवस्था,. विजेता प्रत्याशियों की घोषणा रायपुर और जांजगीर लोकसभा के आरओ करेंगे.
सरगुजा में डाक मतपत्रों की गिनती शुरू
सरगुजा: जिले में काउंटिंग शुरू हो चुकी है. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हो गई है. इससे पहले जिला कोषालय स्थित स्ट्रॉन्ग रूम को उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक, एआरओ अंबिकापुर और पोस्टल बैलेट नोडल फागेश सिन्हा और राजनीतिक दलों की उपस्थिति में खोला गया. डाक मतपत्र की गणना के लिए अलग से मतगणना हॉल बनाया गया है. जहां 6 टेबल पोस्टल बैलेट और 8 टेबल ईटीपीबी की प्री काउंटिंग के लिए लगाए गए हैं. अनिवार्य सेवा मतदाताओं, होम वोटिंग सहित निर्वाचन में संलग्न पुलिस कर्मियों द्वारा डाले गए डाक मतपत्र की संख्या 1699 और जिले में 860 मतदाताओं के ईटीपीबीएस यानी इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट मिले हैं.
रायगढ़ लोकसभा सीट पर डाक मतपत्रों की गिनती, सारंगढ़, जशपुर में ईवीएम वोटों की गिनती
रायगढ़: रायगढ़ लोकसभा सीट पर डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हो गई है. 8.30 बजे ईवीएम मशीनों से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. रायगढ़ में चार विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम की गिनती की जायेगी. सारंगढ़ जिले की एक विधानसभा और जशपुर की तीन विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम मशीनों की गिनती शुरू हो गई है.
कोरबा लोकसभा सीट पर कांग्रेस भाजपा के अपने अपने दावे
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, का कहना है कि जनता का आशीर्वाद मिलेगा. कोरबा से हमेशा कांग्रेस का परचम लहराता आया है. वहीं बीजेपी के जिलाध्यक्ष राजीव सिंह का दावा है कि भाजपा 400 पार जाने वाली है. कोरबा से सरोज पांडे जीत रही है.
कोरबा में खोला गया डाकमत पेटी का स्ट्रॉन्ग रूम, कांग्रेस भाजपा के अपने अपने दावे
कोरबा: राजनीतिक दल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में इटीपीबीएस और डाकमत पेटी का स्ट्रॉन्ग रूम खोला गया. सबसे पहले डाक मतपत्रों के लिए ही गिनती होगी.