रायपुर: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने एक बार फिर दावा किया है कि भूपेश बघेल बुरी तरह से चुनाव हारने वाले हैं. मतगणना से पहले जिस तरह से भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग पर संदेह पैदा किया है वो दुर्भाग्यजनक है. विजय शर्मा ने कहा कि ''कांग्रेस जहां जीतती है वहां पर वीवीपैट और ईवीएम सब ठीक होता है और जहां से वो हारती है वहां पर चुनाव का पूरा सिस्टम खराब हो जाता है.''
भूपेश बघेल के हारने का का किया दावा: विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि भूपेश बघेल खुद राजनांदगांव लोकसभा सीट से अपना चुनाव हारने वाले हैं. शर्मा ने दावा किया कि देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का फैसला कर लिया है. शुरुआती रुझानों पर संतोष जताते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि परिणाम बीजेपी के पक्ष में होंगे. छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर जीतने का दावा भी डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया.
''मोदी पर जनता को है भरोसा'': डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि देश की जनता चाहती है कि देश सुरक्षित हाथों में रहे. मोदी जी की सरकार में देश सुरक्षित है. भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने ये पूरा देश चाहता है. देश ने मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का मन बना लिया है. पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए छत्तीसगढ़ की जनता ने भी मतदान किया है. विजय शर्मा ने विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.