रायपुर: छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में गुरुवार को स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन को 6 दिनों की ईओडब्ल्यू की रिमांड पर सौंप दिया है. 8 मई को फिर से उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं कोर्ट ने रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर के साथ ही अरविंद सिंह और अरुणपति त्रिपाठी को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. 16 मई तक तीनों आरोपी जेल में रहेंगे. अनवर ढेबर ने स्पेशल कोर्ट में जमानत याचिका भी लगाई है. जिसकी सुनवाई 4 मई को होगी.
लगातार बढ़ रही शराब घोटाले में फंसे लोगों की मुश्किलें: 18 अप्रैल को शराब घोटाला मामले में सुनवाई हुई थी. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कारोबारी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को 14 दिन और अरुणपति त्रिपाठी को 7 दिन के लिए ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया था. वहीं कोर्ट ने 2 मई तक त्रिलोक सिंह ढिल्लन को EOW की रिमांड पर सौंपा था. इसके बाद गुरुवार को ईओडब्ल्यू ने फिर से 6 दिनों की रिमांड ले ली है. अब त्रिलोक सिंह ढिल्लन को कोर्ट में 8 मई को पेश किया जाएगा.
त्रिलोक सिंह ढिल्लन कब हुए थे गिरफ्तार ?: शराब घोटाला मामले में EOW की टीम ने 25 अप्रैल को त्रिलोक सिंह ढिल्लन को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद 7 दिनों की रिमांड EOW को कोर्ट से मिली थी. 7 दिनों की रिमांड पूरी होने के बाद गुरुवार को फिर से 6 दिनों की रिमांड ईओडब्ल्यू को मिल गई है. अब त्रिलोक सिंह को EOW की टीम 8 मई को कोर्ट में पेश करेगी.
छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय भी नए सिरे से जांच कर रही है. रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा 4 मई तक प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड पर हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले से जुड़े और भी लोगों को समन भेजना भी शुरू कर दिया है. ईओडब्ल्यू की ओर से की गई FIR में 70 लोगों के नाम दर्ज हैं. इन्हीं 70 लोगों का नाम प्रवर्तन निदेशालय की ECIR में भी शामिल है. सभी लोगों से पूछताछ करने के लिए नोटिस भेजने की कार्रवाई भी तेजी से चल रही है.