ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस, 20 मई तक जेल में रहेंगे रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा, ED ने मांगी थी रिमांड - Chhattisgarh liquor scam

रायपुर कोर्ट ने रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. अब अनिल टुटेजा 20 मई तक जेल में ही रहेंगे.

CHHATTISGARH LIQUOR SCAM
शराब घोटाला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 7, 2024, 8:00 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड खत्म होने पर 6 मई को अनिल टुटेजा को कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान दोनों पक्षों की बहस के बाद कोर्ट ने रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. कोर्ट के इस फासले के बाद अब 20 मई तक अनिल टुटेजा जेल में रहेंगे.

14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल : प्रवर्तन निदेशालय ने 14 दिनों की डिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को रिमांड देने के बजाय न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया. अनिल टूटेजा के वकील पुरंजय भट्ट ने बताया, "प्रवर्तन निदेशालय ने 14 दिनों की कोर्ट से रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया. अनिल टुटेजा के वकील ने दलील दी कि प्रवर्तन निदेशालय ने एक के बाद लगभग 15 दिनों तक रिमांड में अनिल टुटेजा को लिया. 15 दिनों का समय पूछताछ के लिए पर्याप्त होता है.

शराब घोटाले से संबंधित जांच जारी : प्रवर्तन निदेशालय के वकील सौरभ कुमार पांडेय ने बताया, "अनिल टुटेजा से पूछताछ के दौरान बहुत सारे तथ्य जुटाए गए हैं. शराब घोटाले से संबंधित जांच जारी है. पूछताछ में बहुत सारे लोगों के नाम सामने आए हैं. उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड करना अभी बाकी है."

कई लोगों के नाम आए सामने: प्रवर्तन निदेशालय के वकील ने बताया कि टुटेजा के पास से कुछ डिजिटल डिवाइस भी मिले हैं, जिसमें सारा डाटा है. उसका एनालिसिस भी किया जा रहा है. इसमें कई लोगों के नाम भी सामने आए हैं. जिन्हें नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में बुलाया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में पूर्व IAS अनिल टुटेजा को राहत नहीं, चार मई तक बढ़ी रिमांड - Chhattisgarh liquor scam
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED ने रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर अनिल टुटेजा को बताया स्कैम का किंगपिन - Chhattisgarh liquor scam
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को 5 दिनों की ईडी रिमांड, पप्पू ढिल्लन पर भी एक्शन - former IAS Anil tuteja ED remand

रायपुर: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड खत्म होने पर 6 मई को अनिल टुटेजा को कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान दोनों पक्षों की बहस के बाद कोर्ट ने रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. कोर्ट के इस फासले के बाद अब 20 मई तक अनिल टुटेजा जेल में रहेंगे.

14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल : प्रवर्तन निदेशालय ने 14 दिनों की डिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को रिमांड देने के बजाय न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया. अनिल टूटेजा के वकील पुरंजय भट्ट ने बताया, "प्रवर्तन निदेशालय ने 14 दिनों की कोर्ट से रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया. अनिल टुटेजा के वकील ने दलील दी कि प्रवर्तन निदेशालय ने एक के बाद लगभग 15 दिनों तक रिमांड में अनिल टुटेजा को लिया. 15 दिनों का समय पूछताछ के लिए पर्याप्त होता है.

शराब घोटाले से संबंधित जांच जारी : प्रवर्तन निदेशालय के वकील सौरभ कुमार पांडेय ने बताया, "अनिल टुटेजा से पूछताछ के दौरान बहुत सारे तथ्य जुटाए गए हैं. शराब घोटाले से संबंधित जांच जारी है. पूछताछ में बहुत सारे लोगों के नाम सामने आए हैं. उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड करना अभी बाकी है."

कई लोगों के नाम आए सामने: प्रवर्तन निदेशालय के वकील ने बताया कि टुटेजा के पास से कुछ डिजिटल डिवाइस भी मिले हैं, जिसमें सारा डाटा है. उसका एनालिसिस भी किया जा रहा है. इसमें कई लोगों के नाम भी सामने आए हैं. जिन्हें नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में बुलाया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में पूर्व IAS अनिल टुटेजा को राहत नहीं, चार मई तक बढ़ी रिमांड - Chhattisgarh liquor scam
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED ने रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर अनिल टुटेजा को बताया स्कैम का किंगपिन - Chhattisgarh liquor scam
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को 5 दिनों की ईडी रिमांड, पप्पू ढिल्लन पर भी एक्शन - former IAS Anil tuteja ED remand
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.