ETV Bharat / state

गीतमाला फेम अमीन सयानी का 91 वर्ष की उम्र में निधन, छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि - ग्रैंड ओल्ड मैन

Tributes To Ameen Sayani रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.जिसके बाद छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. रेडियो पर वे गीतमाला कार्यक्रम से बेहद लोकप्रिय हुए थे.

Tributes To Ameen Sayani
अमीन सयानी का 91 वर्ष की उम्र में निधन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 21, 2024, 4:38 PM IST

Updated : Feb 21, 2024, 4:45 PM IST

रायपुर/ मुंबई : भारतीय रेडियो के ग्रैंड ओल्ड मैन अमीन सयानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया.बुधवार को अमीन सयानी को दिल का दौरा पड़ा.जिसके बाद उन्हें एचएन रिलायंस अस्पताल ले जाया गया.लेकिन अमीन की जान नहीं बची. उनके निधन की जानकारी उनके बेटे राहिल सयानी ने दी.अमीन सयानी के निधन के बाद छत्तीसगढ़ के नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट कर लिखा कि '' रेडियो के सिबाका ‘गीत माला’ में अमीन सयानी जी की आवाज़ जिसने सुनी वो उनका मुरीद बन गया. खूबसूरत आवाज और दिलकश प्रस्तुतीकरण से वे लाखों दिलों पर राज करते थे. जिस आवाज़ को हमारी पीढ़ी ने कानों से नहीं बल्कि दिल की गहराइयों से सुना था, वो सम्मोहक आवाज आज हमेशा के लिए खामोश हो गई. अमीन सयानी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करता हूं. ॐ शांति: ''

टीएस सिंहदेव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ''रेडियो की वो आवाज़ जिसने लाखों दिलों पर संगीत की दस्तक दी.अमीन सयानी जी का निधन मनोरंजन की दुनिया में एक युग का अंत है. उनके परिवार और प्रशंसकों को इस दुख में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. सयानी जी की आवाज़ का जादू उन्हें करोड़ों लोगों की यादों में सदा जीवित रखेगा.

कौन थे अमीन सयानी : अमीन सयानी इंडिया के टॉप रेडियो अनाउंसर थे. जिन्हें बिनाका गीतमाला ने पहचान दिलाई. उनके बहनों और भाइयों कहने का अंदाज लोगों के बीच लोकप्रिय हुआ. अमीन सयानी ने रेडियो पर लगभग 54 हजार से ज्यादा प्रोग्राम प्रोड्यूस और कम्पेयर किए थे. 19000 स्पॉट और जिंगल्स में भी अमीन सयानी की आवाज सुनाई देती थी.

बिनाका गीतमाला से मिली पहचान : अमीन सयानी का जन्म 21 दिसंबर, 1932 को मुंबई में हुआ था. ऑल इंडिया रेडियो में उनके भाई हामिद सयानी ने एंट्री कराई थी. इस दौरान अमीन सयानी ने दस साल अंग्रेजी कार्यक्रम किए.लेकिन बिनाका गीतमाला कार्यक्रम ने अमीन सयानी को असली पहचान दिलाई.बिनाका गीतमाला साल 1952 में शुरू हुआ था. पहले ये प्रोग्राम रेडियो सिलोन पर आया.इसके बाद इसे विविध भारती पर शुरू किया गया. बिनाका गीतमाला का नाम बाद में सिबाका गीतमाला के नाम से जाना गया.इस प्रोग्राम ने 42 साल का लंबा सफर तय किया. जिसमें अमीन सयानी की आवाज लोगों के दिलों में राज करती थी. इसके अलावा अमीन सयानी ने भूत बंगला, तीन देवियां, बॉक्सर और कत्ल जैसी फिल्मों में एक्टिंग भी की है.

धमतरी के गांव की MBA पास लड़की तीन साल में बनी करोड़पति, जानिए कैसे
फ्रूट मैन रामलाल कश्यप की सक्सेस स्टोरी, कैसे जांजगीर चांपा में कर रहे जापान के लखटकिया आम की खेती ?
कांकेर की मोमोज सिस्टर्स, घर की हालत खराब हुई तो दो बहनों ने शुरू किया Momos बनाना, अब बंपर कमाई

रायपुर/ मुंबई : भारतीय रेडियो के ग्रैंड ओल्ड मैन अमीन सयानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया.बुधवार को अमीन सयानी को दिल का दौरा पड़ा.जिसके बाद उन्हें एचएन रिलायंस अस्पताल ले जाया गया.लेकिन अमीन की जान नहीं बची. उनके निधन की जानकारी उनके बेटे राहिल सयानी ने दी.अमीन सयानी के निधन के बाद छत्तीसगढ़ के नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट कर लिखा कि '' रेडियो के सिबाका ‘गीत माला’ में अमीन सयानी जी की आवाज़ जिसने सुनी वो उनका मुरीद बन गया. खूबसूरत आवाज और दिलकश प्रस्तुतीकरण से वे लाखों दिलों पर राज करते थे. जिस आवाज़ को हमारी पीढ़ी ने कानों से नहीं बल्कि दिल की गहराइयों से सुना था, वो सम्मोहक आवाज आज हमेशा के लिए खामोश हो गई. अमीन सयानी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करता हूं. ॐ शांति: ''

टीएस सिंहदेव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ''रेडियो की वो आवाज़ जिसने लाखों दिलों पर संगीत की दस्तक दी.अमीन सयानी जी का निधन मनोरंजन की दुनिया में एक युग का अंत है. उनके परिवार और प्रशंसकों को इस दुख में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. सयानी जी की आवाज़ का जादू उन्हें करोड़ों लोगों की यादों में सदा जीवित रखेगा.

कौन थे अमीन सयानी : अमीन सयानी इंडिया के टॉप रेडियो अनाउंसर थे. जिन्हें बिनाका गीतमाला ने पहचान दिलाई. उनके बहनों और भाइयों कहने का अंदाज लोगों के बीच लोकप्रिय हुआ. अमीन सयानी ने रेडियो पर लगभग 54 हजार से ज्यादा प्रोग्राम प्रोड्यूस और कम्पेयर किए थे. 19000 स्पॉट और जिंगल्स में भी अमीन सयानी की आवाज सुनाई देती थी.

बिनाका गीतमाला से मिली पहचान : अमीन सयानी का जन्म 21 दिसंबर, 1932 को मुंबई में हुआ था. ऑल इंडिया रेडियो में उनके भाई हामिद सयानी ने एंट्री कराई थी. इस दौरान अमीन सयानी ने दस साल अंग्रेजी कार्यक्रम किए.लेकिन बिनाका गीतमाला कार्यक्रम ने अमीन सयानी को असली पहचान दिलाई.बिनाका गीतमाला साल 1952 में शुरू हुआ था. पहले ये प्रोग्राम रेडियो सिलोन पर आया.इसके बाद इसे विविध भारती पर शुरू किया गया. बिनाका गीतमाला का नाम बाद में सिबाका गीतमाला के नाम से जाना गया.इस प्रोग्राम ने 42 साल का लंबा सफर तय किया. जिसमें अमीन सयानी की आवाज लोगों के दिलों में राज करती थी. इसके अलावा अमीन सयानी ने भूत बंगला, तीन देवियां, बॉक्सर और कत्ल जैसी फिल्मों में एक्टिंग भी की है.

धमतरी के गांव की MBA पास लड़की तीन साल में बनी करोड़पति, जानिए कैसे
फ्रूट मैन रामलाल कश्यप की सक्सेस स्टोरी, कैसे जांजगीर चांपा में कर रहे जापान के लखटकिया आम की खेती ?
कांकेर की मोमोज सिस्टर्स, घर की हालत खराब हुई तो दो बहनों ने शुरू किया Momos बनाना, अब बंपर कमाई
Last Updated : Feb 21, 2024, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.