ETV Bharat / state

कवर्धा सड़क हादसा: 19 बैगा आदिवासियों की मौत से दहला छत्तीसगढ़, राजनेताओं ने जताया शोक - Kawardha Road Accident - KAWARDHA ROAD ACCIDENT

कवर्धा में 19 बैगा आदिवासियों की मौत से देश में शोक की लहर दौड़ गई है. राष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत कई राजनेताओं ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है.

KAWARDHA ROAD ACCIDENT
कवर्धा सड़क हादसा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 20, 2024, 5:39 PM IST

Updated : May 20, 2024, 10:16 PM IST

अरुण साव ने जताया शोक (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

कवर्धा/रायपुर: कवर्धा में सोमवार दोपहर सड़क हादसे में 19 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई. हादसे में 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस पिकअप से लौट रहे थे. लौटते समय पिकअप गड्ढे में गिर गई. इस भयानक हादसे के बाद छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में शोक का माहौल है. राष्ट्रपति, पीएम मोदी सहित कई राजनेताओं ने इस दुर्घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.

राष्ट्रपति ने हादसे पर शोक जताया: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कवर्धा सड़क हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना शोक संदेश जारी किया है. उन्होंने लिखा है कि "छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है. मैं इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं."

पीएम ने दुर्घटना पर दुख जताया: इस हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर संदेश जारी कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की. पीएम ने लिखा कि "छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है."

सीएम साय ने कवर्धा सड़क हादसे पर जताया शोक: कवर्धा सड़क हादसे में बैगा आदिवासियों की मौत के बाद सीएम ने हादसे पर दुख जताया है. सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. सीएम साय ने X पर लिखा, "कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 19 ग्रामीणों के निधन और 3 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है. घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए है.ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थन करता हूं और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं."

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जताया दुख: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी बैगा आदिवासियों की मौत पर दुख जताया है. डिप्टी सीएम ने X पर लिखा कि, "कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटने से लोगों के निधन की खबर अत्यंत पीड़ादायक है. मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनों को खोया है.इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है."

डिप्टी सीएम अरुण साव ने हादसे पर जताया शोक: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी घटना की जानकारी के बाद अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है. उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा है कि, "कवर्धा जिले से अत्यंत पीड़ादायक दुर्घटना की जानकारी मिली है. कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन पलटने से 18 लोगों के मृत होने की सूचना प्राप्त हुई है. सभी तेंदूपत्‍ता तोड़कर जंगल से घर वापस लौट रहे थे. दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं."

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी घटना की जानकारी के बाद अपने X अकाउंट पर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने लिखा, "कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम बाहपाली में तेंदूपत्ता संग्राहकों के पिकअप वैन की सड़क दुर्घटना का समाचार पीड़ादायक है. दुर्घटना में असमय काल कलवित हुए 19 श्रमिकों एवं बैगा आदिवासियों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. शोक की इस घड़ी में हम सब की संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं. ॐ शांति:"

पूर्व सीएम रमन सिंह ने व्यक्त की संवेदना: प्रदेश के पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने अपने X पर लिखा कि, "कुकदूर थाना, कवर्धा के बाहपाली में तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गए लोगों की पिकअप गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति और घायल मजदूरों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. इस हादसे में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को प्रभु श्री राम धैर्य और संबल प्रदान करें."

पंडरिया विधायक ने जताया दुख: घटना के बाद पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने भी बैगा आदिवासियों की मौत पर दुख जताया. उन्होंने अपने X पर लिखा कि, "वनांचल क्षेत्र अंतर्गत कुकदुर के ग्राम बाहपाली के पास हुए सड़क हादसे की खबर सुनकर मन व्यथित है. झारखण्ड प्रवास के दौरान घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस विभाग और अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूं. वर्तमान स्थिति की जानकारी भी दूरभाष के माध्यम से प्राप्त कर रही हू. इस दौरान लोगों के निधन होने की खबर सुनकर अत्यंत ही पीड़ा हुई. मैं ईश्वर से उन सभी की दिवंगत आत्मा की शांति व हादसे में घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करती हूं.मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारजनों के साथ है, विनम्र श्रद्धांजलि."

पीसीसी चीफ ने हादसे पर जताया शोक: छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज ने घटना की जानकारी के बाद शोक व्यक्त किया. उन्होंने अपने X पर लिखा कि, "पंडरिया में तेन्दूपत्ता तोड़ कर वापस आ रहे मजदूरों की सड़क हादसे में दुःखद मौत की खबर विचलित करने वाली है. सभी मृतकों को विनम्र श्रद्धांजली. ऐसी सूचना है कि इस हादसे में कुछ मजदूर घायल भी हुए हैं. मैं प्रशासन से आग्रह करता हूं कि घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए. मृतकों के परिजनों को बिना देर किए सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाए.

कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, 18 बैगा आदिवासियों की मौत, मातम में डूबा छत्तीसगढ़ - Horrific Road Accident In Kawardha
अजीबोगरीब एक्सीडेंट, एक ही ट्रक से भिड़ी पुलिस की तीन गाड़ियां, आरक्षक की मौत, 4 घायल - Accident In Kawardha
अवैध मुरुम खदान में बड़ा हादसा, एक मजदूर की गई जान,दो की हालत गंभीर - Illegal Murum Mine

अरुण साव ने जताया शोक (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

कवर्धा/रायपुर: कवर्धा में सोमवार दोपहर सड़क हादसे में 19 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई. हादसे में 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस पिकअप से लौट रहे थे. लौटते समय पिकअप गड्ढे में गिर गई. इस भयानक हादसे के बाद छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में शोक का माहौल है. राष्ट्रपति, पीएम मोदी सहित कई राजनेताओं ने इस दुर्घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.

राष्ट्रपति ने हादसे पर शोक जताया: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कवर्धा सड़क हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना शोक संदेश जारी किया है. उन्होंने लिखा है कि "छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है. मैं इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं."

पीएम ने दुर्घटना पर दुख जताया: इस हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर संदेश जारी कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की. पीएम ने लिखा कि "छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है."

सीएम साय ने कवर्धा सड़क हादसे पर जताया शोक: कवर्धा सड़क हादसे में बैगा आदिवासियों की मौत के बाद सीएम ने हादसे पर दुख जताया है. सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. सीएम साय ने X पर लिखा, "कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 19 ग्रामीणों के निधन और 3 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है. घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए है.ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थन करता हूं और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं."

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जताया दुख: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी बैगा आदिवासियों की मौत पर दुख जताया है. डिप्टी सीएम ने X पर लिखा कि, "कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटने से लोगों के निधन की खबर अत्यंत पीड़ादायक है. मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनों को खोया है.इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है."

डिप्टी सीएम अरुण साव ने हादसे पर जताया शोक: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी घटना की जानकारी के बाद अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है. उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा है कि, "कवर्धा जिले से अत्यंत पीड़ादायक दुर्घटना की जानकारी मिली है. कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन पलटने से 18 लोगों के मृत होने की सूचना प्राप्त हुई है. सभी तेंदूपत्‍ता तोड़कर जंगल से घर वापस लौट रहे थे. दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं."

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी घटना की जानकारी के बाद अपने X अकाउंट पर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने लिखा, "कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम बाहपाली में तेंदूपत्ता संग्राहकों के पिकअप वैन की सड़क दुर्घटना का समाचार पीड़ादायक है. दुर्घटना में असमय काल कलवित हुए 19 श्रमिकों एवं बैगा आदिवासियों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. शोक की इस घड़ी में हम सब की संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं. ॐ शांति:"

पूर्व सीएम रमन सिंह ने व्यक्त की संवेदना: प्रदेश के पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने अपने X पर लिखा कि, "कुकदूर थाना, कवर्धा के बाहपाली में तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गए लोगों की पिकअप गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति और घायल मजदूरों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. इस हादसे में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को प्रभु श्री राम धैर्य और संबल प्रदान करें."

पंडरिया विधायक ने जताया दुख: घटना के बाद पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने भी बैगा आदिवासियों की मौत पर दुख जताया. उन्होंने अपने X पर लिखा कि, "वनांचल क्षेत्र अंतर्गत कुकदुर के ग्राम बाहपाली के पास हुए सड़क हादसे की खबर सुनकर मन व्यथित है. झारखण्ड प्रवास के दौरान घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस विभाग और अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूं. वर्तमान स्थिति की जानकारी भी दूरभाष के माध्यम से प्राप्त कर रही हू. इस दौरान लोगों के निधन होने की खबर सुनकर अत्यंत ही पीड़ा हुई. मैं ईश्वर से उन सभी की दिवंगत आत्मा की शांति व हादसे में घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करती हूं.मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारजनों के साथ है, विनम्र श्रद्धांजलि."

पीसीसी चीफ ने हादसे पर जताया शोक: छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज ने घटना की जानकारी के बाद शोक व्यक्त किया. उन्होंने अपने X पर लिखा कि, "पंडरिया में तेन्दूपत्ता तोड़ कर वापस आ रहे मजदूरों की सड़क हादसे में दुःखद मौत की खबर विचलित करने वाली है. सभी मृतकों को विनम्र श्रद्धांजली. ऐसी सूचना है कि इस हादसे में कुछ मजदूर घायल भी हुए हैं. मैं प्रशासन से आग्रह करता हूं कि घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए. मृतकों के परिजनों को बिना देर किए सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाए.

कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, 18 बैगा आदिवासियों की मौत, मातम में डूबा छत्तीसगढ़ - Horrific Road Accident In Kawardha
अजीबोगरीब एक्सीडेंट, एक ही ट्रक से भिड़ी पुलिस की तीन गाड़ियां, आरक्षक की मौत, 4 घायल - Accident In Kawardha
अवैध मुरुम खदान में बड़ा हादसा, एक मजदूर की गई जान,दो की हालत गंभीर - Illegal Murum Mine
Last Updated : May 20, 2024, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.