रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड के द्वितीय मुख्य परीक्षा का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया. परीक्षार्थी अपने रिजल्ट का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. परीक्षा का परिणाम आते ही छात्र खुशी से झूम उठे. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किए गए परिणामों के अनुसार हायर सेकेंडरी द्वितीय मुख्य परीक्षा में 32.59 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. परीक्षा पास होने वालों में छात्राओं का प्रतिशत 33.47 और छात्रों का प्रतिशत 31.75% रहा.
बेटियों ने मारी बाजी: माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा में साल 2024 में 37578 परीक्षार्थी का रजिस्ट्रेशन हुआ था. जिसमें से 35616 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से 18250 छात्र और 17366 छात्राएं शामिल हुई थीं. कुल शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 35615 रही. घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 11609 है. यानी कुल 32.59 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं.
33.4 प्रतिशत रहा छात्राओं और 31.75% रहा छात्रों का रिजल्ट: घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार छात्राओं का रिजल्ट 33.4 प्रतिशत रहा. वहीं छात्रों का रिजल्ट 31.75% रहा. परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 3033 है यानी 8.52 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी में पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 7823 है यानी 21.96 प्रतिशत और तृतीय श्रेणी में पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 752 है यानी 2.11 प्रतिशत. इस परीक्षा में एक परीक्षार्थी पासिंग मार्क से पास हुआ है. और एक परीक्षार्थी के परिणाम को नकल प्रकरण में रोक दिया गया है.