दुर्ग भिलाई: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल गुरुवार को दुर्ग जिले के अस्पतालों का निरीक्षण किए. मंत्री ने सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल और कुरुद स्थित चंदूलाल मेडिकल कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पतालों में फैली अव्यवस्थाओं को ठीक करने का निर्देश दिया. साथ ही मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मरीजों के वार्ड में पहुंचे और मरीजों का हाल-चाल जाना.
हेल्थ मिनिस्टर का औचक निरीक्षण: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पहले सुपेला लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने सुपेला अस्पताल में मुख्य द्वार पर धनवंतरी मेडिकल को बाहर कहीं और शिफ्ट करने का निर्देश दिया. साथ ही पीएम जन औषधि केंद्र को मुख्य द्वार पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए. मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मेडिकल कॉलेज जाने के लिए जैसे ही कुरुद से आगे बढ़े, अंधेरा और हिचकोले लेने वाली सकरी सड़क देख हैरत में पड़ गए. कॉलेज के पीछे के गेट का अंधेरा देख मंत्री ने दोनों तरफ ट्यूबलर पोल लगाने और उनपर अच्छी एलईडी लाइट लगवाने का निर्देश दिया.
चिकित्सकों की कमी होगी दूर: औचक निरीक्षण के बाद मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, "चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में बेड की संख्या 830 है. मेडिकल कॉलेज में मरीज कम हैं. डॉक्टर की भी कमी है. 1 माह पहले 36 डॉक्टर दिए गए हैं. उपकरण के लिए मैं एक प्रदेश स्त्री टीम भेज रहा हूं. मरीज के लिए सड़क की भी दिक्कत है. लाइट भी नहीं है. सुरक्षा की भी कमी है. इन सारी चीजों को हम पूरा करेंगे. आने वाले समय में दुर्ग क्षेत्र का महत्वपूर्ण हॉस्पिटल रहेगा. जल्द यहां नर्स की भर्ती होगी. सुरक्षा गार्ड की भर्ती से आम जनता को राहत मिलेगा."
"हमारे यहां व्यवस्था है और निशुल्क का इलाज होता है. आयुष्मान कार्ड में मंकी फॉक्स बीमारी से निपटने के लिए ऐसा कोई स्थिति नहीं है छत्तीसगढ़ में भारत सरकार ने एडवाइस जारी किया है .स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए हमारे पास पूरा किट है दवाई भी है. हमारे पास छत्तीसगढ़ में किसी प्रकार का कोई संकट नहीं है." -श्याम बिहारी जयसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
अस्पताल में कमी होगी दूर: इस दौरान सी.सी.एम. शासकीय मेडिकल कॉलेज के डिप्टी डायरेक्टर कुलदीप सिंह ने कहा, "अस्पताल में जो भी कमियां है, जल्द दूर कर ली जाएगी. हमारे पास सारी सुविधाएं है. जो नहीं है, उस पर काम किया जाएगा." वहीं, विधायक गजेंद्र यादव के निवेदन पर उन्होंने सीटी स्कैन मशीन के लिए 8 करोड़ रुपया देने घोषणा भी की. दोनों अस्पतालों के औचक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल प्रभारियों से भर्ती मरीजों और ओपीडी के बारे में जानकारी ली. मंत्री ने अस्पताल के मरीजों का हाल-चाल जाना.