ETV Bharat / state

कोंडागांव से कोरिया तक हेल्थ विभाग की हुई सर्जरी, जिला प्रशासन के एक्शन से कितनी बदलेगी सूरत ? - Chhattisgarh Health department - CHHATTISGARH HEALTH DEPARTMENT

कोंडागांव से कोरिया तक हेल्थ विभाग में फैली अव्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन एक्शन मोड में है. कोरिया और कोंडागांव कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अव्यवस्था को लेकर अधिकारियों कर्मचारियों को जमकर फटकार भी लगाई.

Health departments surgery
हेल्थ विभाग की सर्जरी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 22, 2024, 10:26 PM IST

Updated : May 22, 2024, 10:32 PM IST

एक्शन में कोंडागांव कलेक्टर (ETV BHARAT)

कोंडागांव/कोरिया: छत्तीसगढ़ में कोंडागांव से लेकर कोरिया के कलेक्टर ने बुधवार को स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. कोंडागांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का बुधवार को कलेक्टर ने औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य पीएचसी में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा करना था. वहीं, कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने बुधवार को खुद जिला समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि पिछले चार-पांच दिनों से लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत में डॉक्टर नहीं होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति गंभीर है. गर्भवती महिलाओं को भी उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है.

कोंडागांव कलेक्टर ने किया निरीक्षण: कोंडागांव में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पाया कि निर्माण कार्य में स्तरहीन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. जिससे गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे थे. कलेक्टर ने इस मुद्दे पर संबंधित इंजीनियर और ठेकेदार को तुरंत फटकार लगाई और उन्हें नोटिस जारी किया. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही गुणवत्ता में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. इसके साथ ही कलेक्टर ने आयुष विभाग और योगा क्लास के नियमित संचालन पर भी ध्यान दिया. उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) को निर्देशित किया. कलेक्टर ने आयुष विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत की और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए.

सरकार स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. भविष्य में भी इस तरह के औचक निरीक्षण किए जाएंगे, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हो सके और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके. स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा. इस प्रकार के निरीक्षण से निश्चित रूप से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और लोगों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी.-कुणाल दुदावत, कलेक्टर, कोंडागांव

कोरिया कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण (ETV BHARAT)

कोरिया कलेक्टर ने सोनहत स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण: कोरिया जिला के सोनहत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं रहते हैं. इस कारण मरीज दर-दर भटकने को मजबूर हैं. इसकी शिकायत कोरिया कलेक्टर को मिली. कलेक्टर विनय कुमार लंगेह खुद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और बुधवार को औचक निरीक्षण किया. पिछले चार-पांच दिनों से लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत में डॉक्टर न होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मरीजों को परेशानी हो रही थी. खासकर गर्भवती महिलाओं को परेशानी हो रही थी. डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों का रूख करना पड़ता था.

यहां दो-तीन दिन से डॉक्टर नहीं थे, जिनको नोटिस जारी किया जाएगा और पूछा जाएगा कि क्या कारण था कि आप दो-तीन दिनों से यहां पर उपस्थित नहीं थे. कुछ असुविधा यहां साफ सफाई को लेकर है, जिसे लेकर हमने आदेश दिए हैं. एक सप्ताह के अंदर यहां फैली अव्यवस्था को सुधारने का निर्देश दिया गया है. -विनय कुमार लंगेह, कोरिया कलेक्टर

बता दें कि कोरिया और कोंडागांव में बुधवार को कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने कई निर्देश दिए. साथ ही अधिकारियों का फटकार लगाई.

बिलासपुर कलेक्टर का एक्शन जारी, ड्यूटी से गायब 10 कर्मचारियों को थमाया नोटिस
कोरिया जिले में मतदान से पहले सुरक्षा कड़ी, आईजी ने किया औचक निरीक्षण, वाहनों की चेकिंग के साथ वीडियोग्राफी के भी निर्देश - Lok Sabha Election 2024
जेल को अपराधियों ने बना डाला होटल का कमरा, खाने में ड्राई फ्रूट्स और सोने के लिए मोटा गद्दा , एसपी के औचक निरीक्षण के बाद खुलासा - Durg District Jail Exposed

एक्शन में कोंडागांव कलेक्टर (ETV BHARAT)

कोंडागांव/कोरिया: छत्तीसगढ़ में कोंडागांव से लेकर कोरिया के कलेक्टर ने बुधवार को स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. कोंडागांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का बुधवार को कलेक्टर ने औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य पीएचसी में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा करना था. वहीं, कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने बुधवार को खुद जिला समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि पिछले चार-पांच दिनों से लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत में डॉक्टर नहीं होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति गंभीर है. गर्भवती महिलाओं को भी उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है.

कोंडागांव कलेक्टर ने किया निरीक्षण: कोंडागांव में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पाया कि निर्माण कार्य में स्तरहीन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. जिससे गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे थे. कलेक्टर ने इस मुद्दे पर संबंधित इंजीनियर और ठेकेदार को तुरंत फटकार लगाई और उन्हें नोटिस जारी किया. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही गुणवत्ता में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. इसके साथ ही कलेक्टर ने आयुष विभाग और योगा क्लास के नियमित संचालन पर भी ध्यान दिया. उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) को निर्देशित किया. कलेक्टर ने आयुष विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत की और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए.

सरकार स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. भविष्य में भी इस तरह के औचक निरीक्षण किए जाएंगे, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हो सके और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके. स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा. इस प्रकार के निरीक्षण से निश्चित रूप से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और लोगों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी.-कुणाल दुदावत, कलेक्टर, कोंडागांव

कोरिया कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण (ETV BHARAT)

कोरिया कलेक्टर ने सोनहत स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण: कोरिया जिला के सोनहत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं रहते हैं. इस कारण मरीज दर-दर भटकने को मजबूर हैं. इसकी शिकायत कोरिया कलेक्टर को मिली. कलेक्टर विनय कुमार लंगेह खुद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और बुधवार को औचक निरीक्षण किया. पिछले चार-पांच दिनों से लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत में डॉक्टर न होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मरीजों को परेशानी हो रही थी. खासकर गर्भवती महिलाओं को परेशानी हो रही थी. डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों का रूख करना पड़ता था.

यहां दो-तीन दिन से डॉक्टर नहीं थे, जिनको नोटिस जारी किया जाएगा और पूछा जाएगा कि क्या कारण था कि आप दो-तीन दिनों से यहां पर उपस्थित नहीं थे. कुछ असुविधा यहां साफ सफाई को लेकर है, जिसे लेकर हमने आदेश दिए हैं. एक सप्ताह के अंदर यहां फैली अव्यवस्था को सुधारने का निर्देश दिया गया है. -विनय कुमार लंगेह, कोरिया कलेक्टर

बता दें कि कोरिया और कोंडागांव में बुधवार को कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने कई निर्देश दिए. साथ ही अधिकारियों का फटकार लगाई.

बिलासपुर कलेक्टर का एक्शन जारी, ड्यूटी से गायब 10 कर्मचारियों को थमाया नोटिस
कोरिया जिले में मतदान से पहले सुरक्षा कड़ी, आईजी ने किया औचक निरीक्षण, वाहनों की चेकिंग के साथ वीडियोग्राफी के भी निर्देश - Lok Sabha Election 2024
जेल को अपराधियों ने बना डाला होटल का कमरा, खाने में ड्राई फ्रूट्स और सोने के लिए मोटा गद्दा , एसपी के औचक निरीक्षण के बाद खुलासा - Durg District Jail Exposed
Last Updated : May 22, 2024, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.