रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य कर जीएसटी विभाग ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी का उपयोग विभाग में ज्यादा हो इसके लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है. ई- संवीक्षा पोर्टल नवा रायपुर के डायरी एवं कंप्यूटर कक्ष द्वारा तैयार किया गया है. जिसके अंतर्गत मैदानी कार्यालय के अधिकारियों के जीएसटी अधिनियम की धारा 61 एवं धारा 73, धारा 74 के अंतर्गत की जाने वाली कार्रवाई की ऑनलाइन रिपोर्टिंग की जाएगी.
अफसरों की कामों की होगी मॉनिटरिंग : जीएसटी विभाग के राज्य आयुक्त रजत बंसल ने जानकारी दी कि प्रारंभिक चरण में इस पोर्टल का स्क्रुटनिंग मॉडल बनाकर लाइव किया जा चुका है. इसके एजुकेशन मॉड्यूल तैयार किया जा रहा है. इससे ना केवल विभागीय अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग की जा सकेगी बल्कि ऐसे अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली मासिक डायरी भी ऑनलाइन और एनालिटिक्स भी प्राप्त होंगे.
''ऑनलाइन मॉनिटरिंग से राज्य के कर संग्रह के आंकड़े को सही ढंग से समाहित और उपयोग में लाया जा सकेगा. इसके अलावा राज्य के व्यापारियों को होने वाली व्यावहारिक परेशानी का निराकरण भी इस पोर्टल के माध्यम से होगा.'' - रजत बंसल, राज्य आयुक्त,जीएसटी
विभागीय आयुक्त रजत बंसल ने कहा कि विभाग से जो भी सहायता सही तरीके से उपयोग के लिए आवश्यक है उसको दिया जाएगा. मैदानी इलाकों में जो भी कार्रवाई की जाती है उसकी ऑनलाइन रिपोर्टिंग होने से उसकी समीक्षा करना आसान होगा. व्यापारियों को होने वाली परेशानी का निराकरण करने में भी यह पोर्टल मददगार साबित होगा. दैनिक आधार पर व्यापारियों को होने वाली व्यवहारिक परेशानी की निराकरण के लिए पोर्टल का यह मॉड्यूल कारगर साबित होगा उन्होंने बताया कि इस पोर्टल के मॉड्यूल को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.