रायपुर: पूरे देश में परीक्षाओं का दौर चल रहा है. स्कूली बच्चों से लेकर युवा सब अपने करियर में मुकाम पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने युवाओं को सक्सेस टिप्स दिए हैं. उन्होंने कहा कि लक्ष्य के लिए खुद को ऐसे तैयार करें जिससे आपकी सफलता शिखर बन जाए. छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ओपी चौधरी ने ये बातें कही. उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट भी किया है.
"दुनिया को हमेशा आपकी सफलता का शिखर दिखाई पड़ता है. इस शिखर तक पहुंचने में इतनी असफलताओं के मार्ग से होकर आप गुजरते हैं वो आपके आपने अनुभव होते हैं.सफलता वह मंजिल है जिसके मार्ग में असफलता के अनेक मोड़ आपको मिलेंगे. लेकिन मजबूती से कदम बढ़ाते हुए आगे बढ़ने वाले अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं. इस तरह वे समाज के लिए आदर्श स्थापित करते हैं": ओपी चौधरी, वित्त मंत्री
पॉजिटिव सोच रखना जरूरी: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने युवाओं और परीक्षार्थियों से सकारात्मक सोच अपनाने की बात कही है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि" अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते हुए लाइफ में हमेशा पॉजिटिव सोच का भाव रखें और अपनी मेहनत पर विश्वास करें. हर किसी के जीवन का अपना अनुभव होता है. इस अनुभव के रास्ते में मिलने वाली कठिनाई का सामना आनंद और उल्लास से करें. इसके साथ ही मजबूत इच्छाशक्ति के रास्ते पर अटल रहें". ओपी चौधरी ने इस बात को सोशल मीडिया पर साझा किया और कहा कि आज दिल्ली में एक कार्यक्रम की व्यस्तता से समय निकालकर मैं रायगढ़ के स्कूली बच्चों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ा. बोर्ड परीक्षा के छात्रों को शुभकामनाएं दी और उन्हें परीक्षा के परिणाम की चिंता किए बिना अच्छे प्रदर्श के लिए ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है.