ETV Bharat / state

महादेव एप घोटाले पर भूपेश बघेल दें जवाब, दूसरों पर आरोप लगाना करें बंद: डिप्टी सीएम अरुण साव

Arun Sao attacked Bhupesh Baghel on mahadev: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव बुधवार को राजनांदगांव दौरे पर थे. इस दौरान अरुण साव ने महादेव ऐप को लेकर भूपेश बघेल पर हमला बोला. साथ ही घोटाले को लेकर उन्हें जवाब देने को कहा है.

Chhattisgarh Deputy CM Arun Sao in Rajnandgaon
राजनांदगांव पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 20, 2024, 11:12 PM IST

महादेव ऐप को लेकर भूपेश पर अरुण साव ने किया प्रहार

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में इन दिनों महादेव सट्टा ऐप स्कैम चर्चा में है. लगातार बीजेपी नेता इसे लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोल रहे हैं. इस कड़ी में बुधवार को राजनांदगांव दौरे पर आए डिप्टी सीएम अरुण साव ने भूपेश बघेल पर महादेव ऐप को लेकर प्रहार किया. साथ ही घोटाले को लेकर जवाब भी मांगा है.

कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज: दरअसल, पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में भी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता लगातार दौरा कर आमजनों से वोट की अपील कर रहे हैं. इस बीच बुधवार को छत्तीसगढ़ सह प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा राजनांदगांव पहुंचे. यहां लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति और कोर कमिटी की बैठक ली. बैठक में बीजेपी के दिग्गजों ने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया. इस दौरान अरुण साव ने महादेव सट्टा ऐप को लेकर भूपेश बघेल पर जमकर प्रहार किया.

अरुण साव का भूपेश बघेल पर प्रहार: डिप्टी सीएम अरुण साव ने भूपेश बघेल के प्रोटेक्शन मनी वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, "महादेव ऐप पर किन पर एफआईआर दर्ज हुआ है. भूपेश बघेल इस पर जवाब दें. 508 करोड़ का आरोप उन पर है. शुभम सोनी ने जो कहा है, उस पर जवाब दें. भूपेश बघेल ने 5 साल छत्तीसगढ़ को लूटा. उनके अनेक अधिकारी, उनके साथी और उन पर पर एफआईआर दर्ज हुआ है. वह दूसरों पर आरोप लगाना बंद करें. भ्रष्टाचार कांग्रेस का काम है. भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना कर काम करती है. पिछले 5 सालों में जिस प्रकार से लूट हुई, उसका जवाब भूपेश बघेल को देना चाहिए."

बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होना है. राजनांदगांव में 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों के सभी नेताओं ने जिले का दौरा शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बीजेपी के दिग्गज नेता राजनांदगांव चुनाव प्रचार को पहुंचे थे.

महादेव सट्टा एप में बघेल के खिलाफ केस बीजेपी की साजिश, साय सरकार कांग्रेस से डरी: दीपक बैज
महादेव सट्टा एप में एफआईआर पर बीजेपी नेताओं का भूपेश बघेल पर हमला, महादेव दे रहे दोषियों को सजा
महादेव सट्टा एप केस में FIR को भूपेश बघेल ने बताया चुनावी साजिश, भाजपा ने कहा- जांच के आधार पर कार्रवाई, इलेक्शन से लेनादेना नहीं

महादेव ऐप को लेकर भूपेश पर अरुण साव ने किया प्रहार

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में इन दिनों महादेव सट्टा ऐप स्कैम चर्चा में है. लगातार बीजेपी नेता इसे लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोल रहे हैं. इस कड़ी में बुधवार को राजनांदगांव दौरे पर आए डिप्टी सीएम अरुण साव ने भूपेश बघेल पर महादेव ऐप को लेकर प्रहार किया. साथ ही घोटाले को लेकर जवाब भी मांगा है.

कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज: दरअसल, पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में भी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता लगातार दौरा कर आमजनों से वोट की अपील कर रहे हैं. इस बीच बुधवार को छत्तीसगढ़ सह प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा राजनांदगांव पहुंचे. यहां लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति और कोर कमिटी की बैठक ली. बैठक में बीजेपी के दिग्गजों ने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया. इस दौरान अरुण साव ने महादेव सट्टा ऐप को लेकर भूपेश बघेल पर जमकर प्रहार किया.

अरुण साव का भूपेश बघेल पर प्रहार: डिप्टी सीएम अरुण साव ने भूपेश बघेल के प्रोटेक्शन मनी वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, "महादेव ऐप पर किन पर एफआईआर दर्ज हुआ है. भूपेश बघेल इस पर जवाब दें. 508 करोड़ का आरोप उन पर है. शुभम सोनी ने जो कहा है, उस पर जवाब दें. भूपेश बघेल ने 5 साल छत्तीसगढ़ को लूटा. उनके अनेक अधिकारी, उनके साथी और उन पर पर एफआईआर दर्ज हुआ है. वह दूसरों पर आरोप लगाना बंद करें. भ्रष्टाचार कांग्रेस का काम है. भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना कर काम करती है. पिछले 5 सालों में जिस प्रकार से लूट हुई, उसका जवाब भूपेश बघेल को देना चाहिए."

बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होना है. राजनांदगांव में 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों के सभी नेताओं ने जिले का दौरा शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बीजेपी के दिग्गज नेता राजनांदगांव चुनाव प्रचार को पहुंचे थे.

महादेव सट्टा एप में बघेल के खिलाफ केस बीजेपी की साजिश, साय सरकार कांग्रेस से डरी: दीपक बैज
महादेव सट्टा एप में एफआईआर पर बीजेपी नेताओं का भूपेश बघेल पर हमला, महादेव दे रहे दोषियों को सजा
महादेव सट्टा एप केस में FIR को भूपेश बघेल ने बताया चुनावी साजिश, भाजपा ने कहा- जांच के आधार पर कार्रवाई, इलेक्शन से लेनादेना नहीं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.