रायपुर: छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर है. प्रदेश के क्रिकेट से जुड़े खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने एक बड़ी पहल की है. IPL की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) का आयोजन करने जा रही है. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ प्रदेश में 7 जून या फिर 14 जून को सीसीपीएल की शुरुआत कर सकती है.
छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को मिलेगी पहचान: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग में सिर्फ छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. इस क्रिकेट प्रतियोगिता के जरिए प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ी, जिनका चयन आईपीएल या रणजी या अन्य क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए नहीं हो सका था, उन्हें भी इस सीसीपीएल में अपना कौशल दिखाने और पहचान बनाने का मौका मिलेगा. छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) की हर टीम में 15 खिलाड़ी होंगे. जानकारी के मुताबिक, विजेता टीम को 31 लाख और उपविजेता को 21 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी.
सीसीपीएल में 6 टीमें होंगी शामिल: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग में 6 टीमें शामिल होंगी. प्रीमियर लीग के कुल 18 मैच होंगे. इसमें कैटेगिरी A से लेकर D तक होगी. छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रिमियर लीग का आयोजन 7 या 14 जून से शुरू हो सकता है. खिलाड़ियों का चयन ऑक्शन के जरिए किया जाएगा. BCCI के नॉर्म्स के अनुसार IPL के खत्म होने के 15 दिन बाद यह आयोजन होगा. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ प्रदेश में CCPL शुरू करने के लिए पूरी तैयारी करने में जुटी हुई है.