जशपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने जशपुर दौरे के बीच सपा नेता रामगोपाल यादव के राम मंदिर पर दिए विवादित बयान पर हमला बोला. सीएम साय ने सपा नेता रामगोपाल यादव को "राम विरोधी" करार दिया है.
सीएम साय ने रामगोपाल को बताया "राम विरोधी": मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रामगोपाल यादव पर कहा, "वह राम विरोधी हैं, वह जो चाहें कुछ भी कह सकते हैं. उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया. उन्होंने राम के अस्तित्व पर भी सवाल उठाए. हम उनसे कुछ भी उम्मीद नहीं कर सकते."
कौन से बयान पर उठा विवाद? : एक हिंदी टेलीविजन समाचार चैनल के साथ इंटरव्यूह में समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया था. वरिष्ठ सपा नेता राम गोपाल ने राम मंदिर को 'बेकार मंदिर' (त्रुटिपूर्ण और बेकार मंदिर) करार दिया. रामगोपाल ने कहा, "यह (राम मंदिर) एक बेकार मंदिर है. मंदिर का खाका त्रुटिपूर्ण था और इसे वास्तु के अनुसार नहीं बनाया गया था."
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान हुआ. तीसरे चरण में जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव हुए, उनमें असम (4), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (7), दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव (2), गोवा (2), गुजरात (25), कर्नाटक (14), महाराष्ट्र (11), मध्य प्रदेश (8), उत्तर प्रदेश (10) और पश्चिम बंगाल (4) शामिल हैं. वहीं बीजेपी ने सूरत सीट निर्विरोध जीत ली है.
(एएनआई)