ETV Bharat / state

जशपुर की बेटियों ने 10वीं और 12वीं में लहराया परचम, पुलिस अधीक्षक ने मिठाई खिलाकर दी बधाई - CHHATTISGARH BOARD RESULT 2024 - CHHATTISGARH BOARD RESULT 2024

जशपुर की बेटियों ने 10वीं और 12वीं में टॉपर्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. इन बेटियों की हौसला अफजाई के लिए पुलिस अधीक्षक ने इन छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी. साथ ही आगे के लिए टिप्स भी दिए.

CHHATTISGARH BOARD RESULT 2024
जशपुर की बेटियों ने किया कमाल (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 9, 2024, 9:19 PM IST

जशपुर की बेटियों ने किया टॉप (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

जशपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से गुरुवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए हैं. जशपुर की बेटियों ने 10वीं और 12वीं में टॉप किया है. जशपुर शहर के आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा सिमरन सबा ने 10वीं में 99.50 फीसद अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया. इस उपलब्धि के लिए पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने गुरुवार तो आत्मानंद स्कूल पहुंचकर सिमरन सबा सहित अन्य मेरिट में आए छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी.

जशपुर की बेटियों ने किया कमाल: जशपुर जिले में 10 वीं में सिमरन शबा ने 99.50 प्रतिशत अंक हासिल किए. वहीं, श्रेयांश कुमार यादव ने 10वीं में 98.33 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. जिले की अर्पिता शैली कुजूर ने 98.17 प्रतिशत अंक 10वीं में हासिल किया है. वहीं, दिमित्रा सिंह ने 10वीं में 97.83 प्रतिशत अंक हासिल किए. उमा बरेठ ने 10वीं में 97.67 प्रतिशत अंक हासिल किया है, जबकि मोना यादव ने 10 वीं में 97.17 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. वहीं,12 वी में आयुषी गुप्ता ने 96.80 प्रतिशत हासिल किया है. सभी को जशपुर एसपी ने मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही उन्होंने छात्रों को आईएएस, डॉक्टर, इंजीनियर बनने के लिए प्रेरित किया और उन्हें मार्गदर्शन भी दिया.

यह पल जशपुर जिले के सभी लोगों के लिए गौरव का क्षण है.हमारी बेटियों ने प्रदेश भर में अपना नाम रोशन किया है. मैं उनकी मेहनत और लगन की सराहना करता हूं. -शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक, जशपुर

छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन: इस मौके पर सिमरन सबा के पिता शाहिद अंसारी ने अपनी बेटी की सफलता का श्रेय शिक्षकों और परिवार के सदस्यों को दिया. उन्होंने बताया कि, "सिमरन बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रही है. उसने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है." आत्मानंद स्कूल के प्रधानाचार्य ने भी छात्र-छात्राओं की सफलता पर खुशी व्यक्त की और कहा कि, "यह स्कूल के लिए गर्व की बात है. स्कूल हमेशा छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने और उन्हें उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह उपलब्धि जशपुर जिले के लिए गौरव की बात है. आज का परिणाम यह दर्शाता है कि यहां की छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं. बता दें कि जशपुर जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए यशस्वी जशपुर कार्य योजना चलाया गया. जशपुर जिले के 11 बच्चों ने कक्षा 10वीं और 12वीं में टॉप किया है.

छत्तीसगढ़ 10वीं 12वीं बोर्ड रिजल्ट, 10वीं में सिमरन 12वीं में महक ने किया टॉप - CGBSE RESULT
10th CGBSE RESULT छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी, 10वीं में जशपुर की सिमरन ने किया टॉप - CHHATTISGARH BOARD RESULT 2024
छत्तीसगढ़ बोर्ड के रिजल्ट की घड़ी आई, आज जारी होंगे CGBSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे - Cgbse Board Result 2024

जशपुर की बेटियों ने किया टॉप (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

जशपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से गुरुवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए हैं. जशपुर की बेटियों ने 10वीं और 12वीं में टॉप किया है. जशपुर शहर के आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा सिमरन सबा ने 10वीं में 99.50 फीसद अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया. इस उपलब्धि के लिए पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने गुरुवार तो आत्मानंद स्कूल पहुंचकर सिमरन सबा सहित अन्य मेरिट में आए छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी.

जशपुर की बेटियों ने किया कमाल: जशपुर जिले में 10 वीं में सिमरन शबा ने 99.50 प्रतिशत अंक हासिल किए. वहीं, श्रेयांश कुमार यादव ने 10वीं में 98.33 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. जिले की अर्पिता शैली कुजूर ने 98.17 प्रतिशत अंक 10वीं में हासिल किया है. वहीं, दिमित्रा सिंह ने 10वीं में 97.83 प्रतिशत अंक हासिल किए. उमा बरेठ ने 10वीं में 97.67 प्रतिशत अंक हासिल किया है, जबकि मोना यादव ने 10 वीं में 97.17 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. वहीं,12 वी में आयुषी गुप्ता ने 96.80 प्रतिशत हासिल किया है. सभी को जशपुर एसपी ने मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही उन्होंने छात्रों को आईएएस, डॉक्टर, इंजीनियर बनने के लिए प्रेरित किया और उन्हें मार्गदर्शन भी दिया.

यह पल जशपुर जिले के सभी लोगों के लिए गौरव का क्षण है.हमारी बेटियों ने प्रदेश भर में अपना नाम रोशन किया है. मैं उनकी मेहनत और लगन की सराहना करता हूं. -शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक, जशपुर

छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन: इस मौके पर सिमरन सबा के पिता शाहिद अंसारी ने अपनी बेटी की सफलता का श्रेय शिक्षकों और परिवार के सदस्यों को दिया. उन्होंने बताया कि, "सिमरन बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रही है. उसने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है." आत्मानंद स्कूल के प्रधानाचार्य ने भी छात्र-छात्राओं की सफलता पर खुशी व्यक्त की और कहा कि, "यह स्कूल के लिए गर्व की बात है. स्कूल हमेशा छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने और उन्हें उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह उपलब्धि जशपुर जिले के लिए गौरव की बात है. आज का परिणाम यह दर्शाता है कि यहां की छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं. बता दें कि जशपुर जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए यशस्वी जशपुर कार्य योजना चलाया गया. जशपुर जिले के 11 बच्चों ने कक्षा 10वीं और 12वीं में टॉप किया है.

छत्तीसगढ़ 10वीं 12वीं बोर्ड रिजल्ट, 10वीं में सिमरन 12वीं में महक ने किया टॉप - CGBSE RESULT
10th CGBSE RESULT छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी, 10वीं में जशपुर की सिमरन ने किया टॉप - CHHATTISGARH BOARD RESULT 2024
छत्तीसगढ़ बोर्ड के रिजल्ट की घड़ी आई, आज जारी होंगे CGBSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे - Cgbse Board Result 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.