जशपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. जशपुर जिले में 12वीं की छात्रा आयुषी गुप्ता ने टॉप टेन में तीसरा स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. आयुषी ने कॉमर्स विषय में 96.80 प्रतिशत अंक हासिल किया है. आयुषी के रिजल्ट की घोषणा के बाद शिक्षकों और परिजनों ने शुभकामनाएं दी. आयुषी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि आगे चलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है. इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रही है.
चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती हैं आयुषी: जशपुर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की 12वीं की छात्रा आयुषी गुप्ता ने ईटीवी भारत को बताया कि, "रोजाना पढ़ाई करती हूं. मेरी इस सफलता में परिवारजनों के साथ ही शिक्षकों का भी योगदान रहा है. घर में पढ़ाई करने के साथ-साथ पढ़ाई के लिए उचित माहौल के लिए मैंने लाइब्रेरी का सहारा भी लिया. लाइब्रेरी में घंटों वह जाकर एकांत में पढ़ाई की है. स्कूल के शिक्षकों ने भी मार्गदर्शन किया है.आगे जाकर मैं चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती हूं. इसके लिए पूरी लगन के साथ आगे बीकॉम की पढ़ाई करूंगी. मेरे पिता मुकेश गुप्ता का सी मार्ट के पास में चौपाटी है."
खुद की मेहनत से हासिल की सफलता: 12वीं टॉपर आयुषी गुप्ता की मां ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि, "मेरी बेटी ने पूरी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है.बच्ची ने खुद से मेहनत किया है. बिना किसी कोचिंग के अपने बलबूते सफलता की सीधी चढ़ टॉप किया है." बता दें कि आयुषी गुप्ता कॉर्मस की छात्रा है. वो आगे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती हैं. इसके लिए वो कड़ी मेहनत कर रही हैं.