बालोद: छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से गुरुवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. बालोद जिले के स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय में पढ़ने वाली डॉली साहू ने 10वीं टॉपर की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है. डॉली टॉप टेन में चौथा स्थान हासिल की है. डॉली की इस कामयाबी के बाद उसके घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया. सबसे बड़ी बात है कि उसने गणित में 100 में से 100 अंक लाया है.
माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान डॉली ने कहा कि, "हमेशा मेरे माता-पिता ने मेरा प्रोत्साहन किया है. मैंने उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया है. मैं अपने शिक्षकों माता-पिता को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझे इस काबिल बनाया. " वहीं, डॉली के पिता ने कहा कि, "मैं उन लोगों को कहना चाहता हूं, जो कहते हैं कि बेटियों को आगे नहीं बढ़ना चाहिए. शादी करके घर बसाए. बेटे और बेटी में कोई फर्क नहीं रखना चाहिए. शासकीय स्कूलों के प्रति लोगों का विश्वास हमेशा बरकरार रहना चाहिए. आज मेरी सभी बेटियां शासकीय स्कूल में पढ़ती है. सभी पढ़ने में अच्छी है."
हर दिन तीन से चार घंटे करती थी पढ़ाई: बालोद जिले की डॉली साहू ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 98.16 प्रतिशत के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है. डॉली के पिता पूषण साहू व्याख्याता के पद पदस्थ हैं. डॉली की मानें तो वह आगे सिविल सर्विसेज की तैयारी करेंगी. साथ ही आगे चलकर गणित विषय को लेकर पढ़ाई करेगी. बेटी की इस उपलब्धि से माता-पिता काफी खुश हैं. डॉली ने ईटीवी भारत को बताया कि वो हर दिन तीन से चार घंटे पढ़ाई करती थी. सभी विषयों का अध्ययन बेहतर तरीके से करती थी. पढ़ाई को उसने गंभीरता से लिया.