रायपुर: 10वीं और 12वीं के छात्र छत्तीसगढ़ बोर्ड एग्जाम 2025 के लिए 18 जून से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर सारी प्रक्रिया जारी की गई है. माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 10वीं और 12वीं बोर्ड के लिए 2025 सत्र के नियमित छात्रों को 18 जून से 31 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करने की अनुमति दी गई है. 18 अगस्त से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी और जो छात्र नियमित तौर पर पढ़ाई कर रहे होंगे वो 31 तारीख तक आवेदन कर सकेंगे.
18 जून से भरे जाएंगे फॉर्म: इसी तरह से सेल्फ स्टडी स्टूडेंट और अवसर परीक्षा के लिए जो लोग शैक्षणिक सत्र 2025 सीजी बोर्ड 10वीं 12वीं में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए नामांकन 1 जुलाई से शुरू होगी. इसके तहत सामान्य शुल्क के साथ 30 जुलाई तक फॉर्म भरे जा सकते हैं. परीक्षा के लिए एक अगस्त से 15 अगस्त तक सामान्य विलंब शुल्क के साथ सीजी बोर्ड एग्जाम 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा जा सकता है. उसके बाद विशेष विलंब शुल्क और विशेष अनुमति के साथ 16 अगस्त से 30 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा किए जा सकते हैं. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में विस्तृत जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. जिसमें दसवीं और 12वीं के शैक्षणिक सत्र 2025 सीजी बोर्ड की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 18 जून से शुरू होगी.
मई में आएंगे परीक्षा परिणाम: मई में 2024 के मुख्य परीक्षा परिणाम को जारी किया गया था. जिसमें दसवीं और बारहवीं के करीब 1 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं असफल हुए थे. इन सभी असफल छात्र-छात्राओं के पूरक परीक्षा को लेकर भी निर्देश माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर जारी किया गया है. इसके लिए पूरक परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा और आवेदन कब से भरे जाएंगे इसकी जानकारी वेबसाइट से जुटाई जा सकती है.