रायपुर : लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. दुर्ग लोकसभा के लिए एक बार फिर पार्टी ने सांसद विजय बघेल पर भरोसा जताया है. आपको बता दें कि विजय बघेल ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
विधानसभा चुनाव में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका : विजय बघेल को घोषणापत्र समिति का अध्यक्ष बनाया गया था.जिसके बाद उन्होंने पूरे प्रदेश में जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता से बीजेपी के घोषणापत्र को लेकर राय मांगी थी. बताया जाता है कि बीजेपी के घोषणापत्र मोदी की गारंटी के कारण ही छत्तीसगढ़ में वोटर्स का मन बदला और प्रदेश में पंद्रह साल बाद सत्ता से बाहर हुई बीजेपी के लिए जीत के रास्ते खुले.
कौन हैं विजय बघेल ? : विजय बघेल भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर और तेजतर्रार नेता हैं. साल 2000 में वह नगर पालिका निगम चरोदा के प्रथम अध्यक्ष बने थे. वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रिश्तेदार होने के साथ साथ उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी भी माने हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल के खिलाफ विजय बघेल को पार्टी ने उतारा था. जिसमें कड़ी टक्कर के बाद भूपेश बघेल को जीत मिली थी.
भूपेश बघेल को हरा चुके हैं विजय बघेल : साल 2008 में भूपेश बघेल को विजय बघेल ने विधानसभा चुनाव में पटखनी दी थी. कुल 7842 वोटों से बघेल ने भूपेश बघेल को हराया था. वो लगातार सीएम बघेल पर हमलावर रहते हैं. इसके अलावा विजय बघेल ओबीसी समाज से आते हैं. इसलिए लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने विजय बघेल को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है.