कोरबा: पिछले दिनों भातरीय जनता पार्टी ने देशभर में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया. छत्तीसगढ़ में भी अलग अलग जगहों पर बीजेपी ने कई कार्यक्रम आयोजित किए. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रभारी नितिन नबीन कोरबा दौरे पर रहे. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने नितिन नबीन से खास बातचीत की है.
सवाल: कल कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी हुआ है, इसे आप किस रूप में देखते हैं
जवाब: यह कांग्रेस का घोषणा पत्र नहीं, अन्याय पत्र है. कांग्रेस ने बहुसंख्यक आबादी के लोगों के साथ जो अन्याय करने का बीड़ा उठाया है, बहुसंख्यक आबादी इसको देख रही है. धर्म के आधार पर इस देश के संसाधनों का बंटवारा की बात कांग्रेसी नेता पहले भी करते रहे हैं. मुस्लिम लॉ बोर्ड का जो प्रस्ताव रहता है, इसी प्रस्ताव को कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है. कहीं ना कहीं ये दिखता है कि कांग्रेस का घोषणा पत्र मुस्लिम लॉ बोर्ड का घोषणा पत्र है. कांग्रेस बहुसंख्यक आबादी के अपमान करने का और अन्याय करने का काम हमेशा करती है.
सवाल: जिस तरह छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत पर एफआईआर दर्ज हुआ है, कांग्रेस नेता बीजेपी पर डराने और धमकाने का आरोप लगा रहे हैं?
जवाब: देश के प्रधानमंत्री पर लाठी चलाने की बात आप कहते हैं और हमको कहते हो कि हम डराने और धमकाने का काम करते हैं. हम तो कहते हैं नरेंद्र मोदी के पहले नरेंद्र मोदी के परिवार पर लाठी चलाओ. हम खड़े हैं, आगे है और है हिम्मत तो पहले हम पर लाठी चलाओ. हम डराते नहीं हैं. लाठी चलाने की बात आप करते हो और कहते हो कि हम डरा रहे हैं.
सवाल: आपने कहा कि एक-एक सीट पर हमारा फोकस है, छत्तीसगढ़ की सबसे मजबूत या कमजोर सीटों का भी कुछ आंकलन है क्या आपके पास?
जवाब: हम कमजोर या मजबूत सीटों को नहीं देखते हैं. हम हर बूथ पर फोकस रखते हैं और मेरा मानना है कि हम 11 के 11 सीट पर जीतने की स्थिति में हैं. 11 के 11 सीट पर हम पूरी ताकत के साथ मेहनत कर रहे हैं और हम सभी 11 सीट जीतेंगे.