ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ का ये बस्तरिया गीत "आया मोचो दंतेश्वरी बुआ भैरम आय" सोशल मीडिया में मचा रहा धमाल, आपने सुना क्या - Aaya Mocho Danteswari Buda Bairam - AAYA MOCHO DANTESWARI BUDA BAIRAM

छत्तीसगढ़ में इन दिनों बस्तरिया गीत "आया मोचो दंतेश्वरी बुआ भैरम आय" सोशल मीडिया में धमाल मचा रहा है. दो साल पहले ये गीत रिकॉर्ड की गई थी. अब इस गीत को लोग पसंद कर रहे हैं. साथ ही रील भी बना रहे हैं.

Chhattisgarh Bastariya song
बस्तरिया गीत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 25, 2024, 10:48 PM IST

आया मोचो दंतेश्वरी बुआ भैरम आय (ETV Bharat)

बस्तर: इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बस्तरिया गीत 'आया मोचो दंतेश्वरी बुआ भैरम आय' गाने को काफी लोग पसंद कर रहे हैं. बस्तर की संस्कृति को दर्शाने वाले इस गाने पर लोग जमकर रील भी बना रहे. इस गाने को आज से दो साल पहले बस्तर जिले के बादल एकेडमी में रिकॉर्ड किया गया था. पेशे से शिक्षक और लोक कलाकार लखेश्वर खुदराम ने इस गाने में अपनी आवाज दी है. सोशल मीडिया में गाने के वायरल होने के बाद लखेश्वर खुदराम काफी खुश हैं. उन्होंने लोगों को इसके लिए धन्यवाद दिया है.

गाने के पीछे की है ये कहानी: लखेश्वर खुदराम हलबी, गोंडी और छत्तीसगढ़ी भाषा में तकरीबन 200 गाने गा चुके है.लेकिन जिस गाने ने उन्हें फेमस किया, उस गाने के पीछे भी एक कहानी है. दरअसल, बस्तर जिला प्रशासन द्वारा बस्तर की लोक संस्कृति को संरक्षित करने और बस्तर से जुड़ी विद्याओं को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए बादल एकेडमी की शुरुआत साल 2021 में की गई थी. 2 साल पहले बादल एकेडमी में ही मुंबई की दायरा इंडिया बैंड बस्तर पहुंची हुई थी. गायक लखेश्वर खुदराम ने बताया कि दायरा इंडिया बैंड के द्वारा कुल 5 गाने उनकी आवाज में रिकॉर्ड किए गए, जिसमें से 1 ही गाना अब तक रिलीज हुआ है. गाने के वायरल होने के बाद बस्तर के लोक कलाकार उम्मीद जाता रहे है कि बाकी के गाने भी इसी तरह लोगों के बीच वायरल होंगे.

बता दें कि 'आया मोचो दंतेश्वरी बुआ भैरम आय' गाना मेघनाथ पटनायक ने अपनी आवाज में कई दशक पहले आकाशवाणी के लिए गाया था, जिसे काफी लोगों ने पसंद किया था. अब दो साल पहले लखेश्वर ने इस गीत को गाया, जो कि अब काफी वायरल हो रहा है.

Bachpan Ka Pyaar Song: जब बस्तरिया म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट मोहरी से बजा बचपन का प्यार गाना, थिरकने लगे लोगों के कदम
छत्तीसगढ़ी अंदाज में दिखे किली पॉल, बस्तरिया गाने पर रील्स तैयार कर बटोरी सुर्खियां
Bastaria Battalion Soldier Missing: बीजापुर में बस्तरिया बटालियन का जवान लापता, परिवार का आरोप नक्सलियों ने किया अपहरण

आया मोचो दंतेश्वरी बुआ भैरम आय (ETV Bharat)

बस्तर: इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बस्तरिया गीत 'आया मोचो दंतेश्वरी बुआ भैरम आय' गाने को काफी लोग पसंद कर रहे हैं. बस्तर की संस्कृति को दर्शाने वाले इस गाने पर लोग जमकर रील भी बना रहे. इस गाने को आज से दो साल पहले बस्तर जिले के बादल एकेडमी में रिकॉर्ड किया गया था. पेशे से शिक्षक और लोक कलाकार लखेश्वर खुदराम ने इस गाने में अपनी आवाज दी है. सोशल मीडिया में गाने के वायरल होने के बाद लखेश्वर खुदराम काफी खुश हैं. उन्होंने लोगों को इसके लिए धन्यवाद दिया है.

गाने के पीछे की है ये कहानी: लखेश्वर खुदराम हलबी, गोंडी और छत्तीसगढ़ी भाषा में तकरीबन 200 गाने गा चुके है.लेकिन जिस गाने ने उन्हें फेमस किया, उस गाने के पीछे भी एक कहानी है. दरअसल, बस्तर जिला प्रशासन द्वारा बस्तर की लोक संस्कृति को संरक्षित करने और बस्तर से जुड़ी विद्याओं को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए बादल एकेडमी की शुरुआत साल 2021 में की गई थी. 2 साल पहले बादल एकेडमी में ही मुंबई की दायरा इंडिया बैंड बस्तर पहुंची हुई थी. गायक लखेश्वर खुदराम ने बताया कि दायरा इंडिया बैंड के द्वारा कुल 5 गाने उनकी आवाज में रिकॉर्ड किए गए, जिसमें से 1 ही गाना अब तक रिलीज हुआ है. गाने के वायरल होने के बाद बस्तर के लोक कलाकार उम्मीद जाता रहे है कि बाकी के गाने भी इसी तरह लोगों के बीच वायरल होंगे.

बता दें कि 'आया मोचो दंतेश्वरी बुआ भैरम आय' गाना मेघनाथ पटनायक ने अपनी आवाज में कई दशक पहले आकाशवाणी के लिए गाया था, जिसे काफी लोगों ने पसंद किया था. अब दो साल पहले लखेश्वर ने इस गीत को गाया, जो कि अब काफी वायरल हो रहा है.

Bachpan Ka Pyaar Song: जब बस्तरिया म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट मोहरी से बजा बचपन का प्यार गाना, थिरकने लगे लोगों के कदम
छत्तीसगढ़ी अंदाज में दिखे किली पॉल, बस्तरिया गाने पर रील्स तैयार कर बटोरी सुर्खियां
Bastaria Battalion Soldier Missing: बीजापुर में बस्तरिया बटालियन का जवान लापता, परिवार का आरोप नक्सलियों ने किया अपहरण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.