हजारीबाग: जिले में छठ महापर्व की बड़ी धूम धाम से तैयारी की जा रही है. लोगों को छठ महापर्व की पूरी सामाग्री मिल जाए इस के लिये हजारीबाग यूथ विंग ने केवल 11 रुपये में पूजन सामग्री देने की व्यवस्था की है, जिसमें एक सूप, एक नारियल और 21 प्रकार की पूजन सामग्री दी जा रही है.
इस पहल का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इस पहल का मुख्य उद्देश्य वैसी छठव्रती महिलाएं जो आर्थिक रूप से सशक्त नहीं हैं, उन्हें मदद पहुंचाना है. आमतौर पर इस महापर्व की खासियत यही है कि हर एक व्यक्ति अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की कोशिश करता है. कोई सड़कों पर झाड़ू लगाता है तो कोई छठ घाट की साफ-सफाई में लग जाता है. इसी तरह हजारीबाग यूथ विंग के सदस्य महज 11 रुपया में पूजन सामग्री लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं. इस वर्ष लगभग 300 से अधिक छठ व्रत करने वाली महिलाओं को मदद पहुंचाई जाएगी.
तीसरी बार किया जा रहा है इस प्रकार का आयोजन
इस सेवा कार्यक्रम के तहत सामग्री का वितरण मात्र 11 रु के न्यूनतम सहयोग राशि में किया जा रहा है. इस राशि में 21 प्रकार की वस्तुएं प्रदान की जा रही हैं. जिसमें एक सूप के साथ एक नारियल, सिंदूर, रोड़ी, कपूर, जाफर, काफर, काठ बादाम, कमल गोटा, लौंग, इलायची, बड़ी इलायची, छुहारा, मखाना, घी, रुई बत्ती, धूपबत्ती, सुपारी,आरत पत्ता और माचिस दी गयी है.
व्रतियों को मिलेगी सहायता
हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग के इस प्रयास से न केवल व्रतियों को सहायता मिल रही है बल्कि संस्था के सदस्य अपने कर्तव्यों का पालन कर सेवा भावना का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य छठ व्रतियों की सेवा कर उनके कठिन व्रत को सुगम बनाना है. यह आयोजन समाज में एकता और भाईचारे को प्रोत्साहित करने का हमारा प्रयास है.
यह भी पढ़ें:
महापर्व छठ को लेकर गुलजार फल बाजार, हर तरह के फल उपलब्ध, जानें क्या हैं दाम
छठ पूजा की तैयारी में जुटा नगर निगम, नगर आयुक्त ने कहा- देवघर के 40 घाटों की सफाई पहली प्राथमिकता