बिलासपुर: देश भर में आस्था का महापर्व छठ पूजा धूमधाम से की जा रही है. तोरवा स्थित अरपा नदी के तट पर बने छठ घाट पर शाम 4:30 पर महाआरती के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
सबसे बड़ा छठ घाट: बिलासपुर का छठ घाट बहुत खास है. यह एशिया का सबसे बड़ा छठ घाट है. हर साल की तरह इस साल भी यहां अरपा मैय्या की आरती की जाएगी. महाआरती में करीब 5100 दीप नदी के जल में प्रवाहित किए जाएंगे.
महाआरती में 5100 दीप प्रवाहित किए जाएंगे. गंगा आरती की तर्ज पर यहां आरती की जाएगी. स्कूल के बच्चे भी शामिल होंगे, जिन्हे अरपा मां(नदी) की साफ सफाई और संरक्षण के लिए शपथ दिलाई जाएगी-सपना सराफ,सदस्य, छठ पूजा समिति
संध्या आरती में बरम बाबा मंदिर के श्री श्री 1008 त्यागी प्रेमदास महाराज, सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक सहित तमाम बड़े नेता शामिल हो रहे हैं.
छठ पर्व का विशेष महत्व: पाटलीपुत्र संस्कृति विकास मंच के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार दास ने बताया, ''आज नहाए खाए के साथ ही छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. छठ महत्वपूर्ण पर्व है. मान्यता है कि अच्छे स्वास्थ्य और संतान सुख के लिए यह पूजा करते हैं.
छठ घाट पर सुरक्षा के इंतजाम: छठ घाट पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. पुलिस विभाग की टीम सुरक्षा को लेकर मुस्तैद है.