छतरपुर : जिले में एक बहू ने अपनी सास की ईंट और पत्थर पटककर बेरहमी से हत्या कर दी. दरअसल, सांस ने बहू को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था, जिसके बाद बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर सास को मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी लगते ही जहां पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया तो वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
![DAUGHTER INLAW MURDERS MOTHER in law chhatarur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-11-2024/22837539_th.jpg)
पुलिस को गुमराह करती रही आरोपी बहू
दरअसल, छतरपुर जिले के जुझारनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुडेरी गांव में आरोपी महिला का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक युवक से चल रहा था. बीती शाम मृतका सुनीला सिंह ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था, रंगे हाथों पकड़े जाने पर बहू ने वहीं अपने प्रेमी के साथ मिलकर सास को ठिकाने लगा दिया. महिला का शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपी महिला ने पहले तो गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को गुमराह किया, लेकिन पुलिस ने जब बारीकी से जांच करते हुए बहू से पूछताछ की तो सबकुछ सामने आ गया.
Read more - छतरपुर कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान बुजुर्ग ने उठाया आत्मघाती कदम, अफसर सन्न जबलपुर में 15 दिनों में 6 मर्डर, कहीं धक्का लगने पर हत्या तो कहीं गाड़ी साइड नहीं देने पर मारी गोली |
आरोपी बहू ने कबूल किया जुर्म
पुलिस के मुताबिक सख्ती से पूछताछ में आरोपी बहू ने जुर्म कबूल किया और बताया कि गांव के ही युवक के साथ लंबे समय से उसका प्रेम प्रसंग था. घटना वाले दिन जब वह अपने प्रेमी के साथ थी तभी अचानक उसकी सास सुनीला वहां पहुंच गई, जिसबे बाद दोनों ने उसके सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी. इस गंभीर मामले में जुझार नगर पुलिस ने आरोपी बहू लक्ष्मी सिंह उसके प्रेमी सचिन को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एसपी अगम जैन ने कहा, '' महिला की ईंट पत्थर से हत्या की गई गए है. मामले में महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतका ने अपनी बहू को प्रेमी के साथ देख लिया था, जिसे लेकर घटना हुई है.''