ETV Bharat / state

खजुराहो एयरपोर्ट को दिवाली पर बड़ी सौगात, दिल्ली और बनारस के लिए भर सकेंगे उड़ान - KHAJURAHO TO DELHI BANARAS FLIGHTS

खजुराहो एयरपोर्ट से दिल्ली और बनारस के लिए रोजाना उड़ान भरेगी इंडिगो एयरलाइंस, पर्यटन व्यवसाय को लगेंगे पंख.

KHAJURAHO TO DELHI BANARAS FLIGHTS
खजुराहो से एयरपोर्ट से दिल्ली और बनारस फ्लाइट शुरू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 27, 2024, 8:22 PM IST

छतरपुर: दिवाली के पहले खजुराहो को बड़ी सौगात मिली है. यहां 27 अक्टूबर से इंडिगो एयरलाइंस की सेवा शुरू हो गई है, जो दिल्ली से खजुराहो और फिर खजुराहो से बनारस तथा फिर इसी दिशा में रिटर्न के लिए रवाना होगी. इससे अब खजुराहो आने वाले पर्यटकों के लिए सुविधा प्राप्त होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

पर्यटन व्यवसाय में होगी बढ़ोत्तरी

खजुराहो में स्पाइसजेट के बाद इंडिगो एयरलाइंस 186 सीटर एयर बस प्रतिदिन अपनी सेवाएं प्रदान करेगा. विशेष बात यह है कि यह विमान खजुराहो से बनारस को भी कनेक्ट कर रहा है, जिससे बनारस से खजुराहो आने और जाने वाले पर्यटकों को एक अच्छी सुविधा प्राप्त हो गई है. स्थानीय निवासी राजीव शुक्ला ने बताया कि "सांसद वीडी शर्मा के प्रयास से खजुराहो एयरपोर्ट में इंडिगो फ्लाइट्स के शुरू होने से खासतौर पर बनारस की कनेक्टिविटी के कारण पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. इससे खजुराहो के पर्यटन व्यवसाय में बढ़ोत्तरी होगी."

खजुराहो और बनारस की कनेक्टिविटी से बढ़ेगा पर्यटन व्यवसाय (ETV Bharat)

पहली सफर के यात्रियों ने क्या कहा

काठमांडू से खजुराहो निवासी यात्री हर्षित ने बताया कि "मैं काठमांडू से आ रहा हूं. काठमांडू से दिल्ली आए और फिर दिल्ली से खजुराहो पहुंचे. खजुराहो के लिए ये एक अच्छी सौगात है. आने जाने में अब सुविधा होगी और समय भी बचेगा." वहीं,सतना निवासी यात्री भूपेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि "यात्रा सुविधाजनक थी. दिल्ली से खजुराहो मात्र 55 मिनट में आ गया हूं. खजुराहो इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, इसलिए और भी सुविधाएं बढ़नी चाहिए.''

ये भी पढ़ें:

4 नए एयरपोर्ट से आएगा एविएशन बूम, मध्य प्रदेश के गांव-शहरों में उतरेगी फ्लाइट

फ्लाइट को बम थ्रेट मिलने पर क्या होता है ? कैसे काम करती है ऑथोरिटी? जानें सबकुछ

पहली उड़ान में 52 यात्री हुए रवाना

खजुराहो एरोड्रम ऑफिसर संतोष सिंह ने बताया कि "अभी हमारे पास 6 फ्लाइट हैं. 3 आगमन और 3 प्रस्थान की हैं. आज पहले दिन इस फ्लाइट में 44 पर्यटक आए हैं, जबकि 52 पर्यटक खजुराहो से रवाना हुए. वहीं, विमान जो कि दिल्ली से खजुराहो आया, जिसमें ट्रांसिट पैसेंजर की संख्या 117 थी, जो विमान में ही रहे और यहां से बनारस की ओर रवाना हुए.''

छतरपुर: दिवाली के पहले खजुराहो को बड़ी सौगात मिली है. यहां 27 अक्टूबर से इंडिगो एयरलाइंस की सेवा शुरू हो गई है, जो दिल्ली से खजुराहो और फिर खजुराहो से बनारस तथा फिर इसी दिशा में रिटर्न के लिए रवाना होगी. इससे अब खजुराहो आने वाले पर्यटकों के लिए सुविधा प्राप्त होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

पर्यटन व्यवसाय में होगी बढ़ोत्तरी

खजुराहो में स्पाइसजेट के बाद इंडिगो एयरलाइंस 186 सीटर एयर बस प्रतिदिन अपनी सेवाएं प्रदान करेगा. विशेष बात यह है कि यह विमान खजुराहो से बनारस को भी कनेक्ट कर रहा है, जिससे बनारस से खजुराहो आने और जाने वाले पर्यटकों को एक अच्छी सुविधा प्राप्त हो गई है. स्थानीय निवासी राजीव शुक्ला ने बताया कि "सांसद वीडी शर्मा के प्रयास से खजुराहो एयरपोर्ट में इंडिगो फ्लाइट्स के शुरू होने से खासतौर पर बनारस की कनेक्टिविटी के कारण पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. इससे खजुराहो के पर्यटन व्यवसाय में बढ़ोत्तरी होगी."

खजुराहो और बनारस की कनेक्टिविटी से बढ़ेगा पर्यटन व्यवसाय (ETV Bharat)

पहली सफर के यात्रियों ने क्या कहा

काठमांडू से खजुराहो निवासी यात्री हर्षित ने बताया कि "मैं काठमांडू से आ रहा हूं. काठमांडू से दिल्ली आए और फिर दिल्ली से खजुराहो पहुंचे. खजुराहो के लिए ये एक अच्छी सौगात है. आने जाने में अब सुविधा होगी और समय भी बचेगा." वहीं,सतना निवासी यात्री भूपेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि "यात्रा सुविधाजनक थी. दिल्ली से खजुराहो मात्र 55 मिनट में आ गया हूं. खजुराहो इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, इसलिए और भी सुविधाएं बढ़नी चाहिए.''

ये भी पढ़ें:

4 नए एयरपोर्ट से आएगा एविएशन बूम, मध्य प्रदेश के गांव-शहरों में उतरेगी फ्लाइट

फ्लाइट को बम थ्रेट मिलने पर क्या होता है ? कैसे काम करती है ऑथोरिटी? जानें सबकुछ

पहली उड़ान में 52 यात्री हुए रवाना

खजुराहो एरोड्रम ऑफिसर संतोष सिंह ने बताया कि "अभी हमारे पास 6 फ्लाइट हैं. 3 आगमन और 3 प्रस्थान की हैं. आज पहले दिन इस फ्लाइट में 44 पर्यटक आए हैं, जबकि 52 पर्यटक खजुराहो से रवाना हुए. वहीं, विमान जो कि दिल्ली से खजुराहो आया, जिसमें ट्रांसिट पैसेंजर की संख्या 117 थी, जो विमान में ही रहे और यहां से बनारस की ओर रवाना हुए.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.